जब भी चाइल्ड आर्टिस्ट का ज़िक्र होता है तो ज़ेहन में सबसे पहला नाम जिस बाल कलाकार का आता है वो है बेबी गुड्डू, जी हां, उनकी क्यूटनेस के सभी दीवाने थे और अस्सी के दशक की फ़िल्मों की वो जान थीं. उस दौर के सभी बड़े स्टार्स के साथ उन्होंने काम किया था और उनके टैलेंट व क्यूटनेस के चलते सभी उन्हें बेहद प्यार करते थे.
बेबी गुड्डू का असली नाम शाहिंदा बेग है और वो फिल्म मेकर एम एम बेग की बेटी हैं. तीन साल की उम्र में उन्होंने फ़िल्मों में कदम रखा था और उसके बाद वो हर दूसरी फ़िल्म में नज़र आने लगीं. उनकी पहली फ़िल्म थी पाप और पुण्य. उन्होंने तीस से भी अधिक फ़िल्मों में काम किया और कई फ़िल्मों में तो उन्होंने लड़के की भूमिका भी निभाई. कई ऐड फ़िल्मों की भी वो पहली पसंद बन गई थीं.
उन्होंने घर घर की कहानी, औलाद, अमृत, आख़िर क्यों, परिवार, समुंदर, नगीना, घर परिवार, सौतन की बेटी जैसी फ़िल्मों में काम किया. अमिताभ बच्चन, जितेंद्र, राजेश खन्ना से लेकर मिथुन, श्रीदेवी, जैकी, जया प्रदा और सनी देओल जैसे स्टार्स के साथ इतनी सहजता से काम किया कि सभी उनके क़ायल हो गए थे.
बताया जाता है कि राजेश खन्ना की तो वो फ़ेवरेट थीं और उन्होंने उनके लिए आधा सच आधा झूठ नाम से एक टेलीफ़िल्म भी बनाई थी. लेकिन 11-12 वर्ष की उम्र के बाद बेबी गुड्डू ने बॉलीवुड से अचानक नाता तोड़ लिया क्योंकि उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना था. बेबी गुड्डू की पहली फ़िल्म 1984 में आई थी और आख़री फ़िल्म थी घर परिवार जो 1991 में आई थी. बताया जाता है कि उन्हें फ़िल्मों में एक्ट्रेस किरण जुनेजा लाई थीं. अपने फ़िल्मी करियर में बेबी गुड्डू ने इतना नाम कमाया कि लोग उन्हें आज भी याद करते हैं और उन्हें इसी फ़िल्मी नाम से ही पहचानते भी हैं.
खबरों के मुताबिक़ उन्होंने मुंबई भी छोड़ दिया और अब वो दुबई में रहती हैं और अपनी शादी शुदा ज़िंदगी में काफ़ी खुश हैं. वो दुबई में अमीरात एयरलाइंस के साथ काम करती हैं और अपनी प्रोफ़ेशनल लाइफ़ को भी एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी वो ज़्यादा ऐक्टिव नहीं हैं. लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें हैं और अब वो ऐसी दिखती हैं. लगभग चालीस की उम्र के क़रीब हैं वो और ग्लैमर से दूर अपनी ज़िंदगी जी रही हैं.
बेबी गुड्डू एक फ़िल्म मेकर की बेटी हैं और वो चाहतीं तो बॉलीवुड में करियर बना सकती थीं और उनकी ऐक्टिंग भी बेहतरीन थी लेकिन उन्होंने चकाचौंध की ज़िंदगी छोड़ अलग रास्ता चुना जिसमें वो खुश भी हैं!
बेबी गुड्डू ने भले ही इंडस्ट्री छोड़ दी हो लेकिन जब भी चाइल्ड आर्टिस्ट का ज़िक्र होता है उनका मासूम चेहरा सबसे पहले सामने आता है, ऐसे में फ़ैस उन्होंने अब तक नहीं भूले हैं और खुद वो भी ज़रूर अपने फ़िल्मी सफ़र को याद करके पुरानी यादों में खोती तो होंगी.
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…