जालंधर में जन्मी अवनीत ने अपना सफ़र शुरू किया था डान्स इंडिया डान्स लिटल मास्टर्स से. अवनीत बचपन से ही गानों की धुन पर थिरकने लगती थीं और उनका टैलेंट देख उनकी मॉम ने उन्हें कत्थक सिखाने का निर्णय लिया. उसी वक्त डान्स इंडिया डान्स लिटल मास्टर्स के पहले सीज़न के ऑडिशंस शुरू हुए थे पर अवनीत के घर में कोई तैयार नहीं था उन्हें इसमें भाग लेने देने के लिए, लेकिन अवनीत के हुनर को देखते हुए उनकी मां ने सबको तैयार कर लिया.
बस फिर क्या था, अवनीत ने जजों का दिल जीता और फिर दर्शकों का. अवनीत काफ़ी आगे तक गई लेकिन सेमी फ़ाइनल से पहले वो इलिमिनेट हो गई, पर इस बीच उन्होंने अपने डांस के साथ साथ अपनी ऐक्टिंग का हुनर भी सबको दिखा दिया था. अवनीत अक्सर स्टेज पर मिमिक्रि करती थीं.
अक्सर जज उनसे पूछा करते थे कि वो डांस के अलावा और क्या कर सकती हैं तब अवनीत ने अपनी एक्टिंग का हुनर भी दिखाया, जो सबको बहुत भाया. इसका नतीजा ये रहा कि अवनीत को टीवी शोज़ में काम मिलने लगा.
अवनीत ने मेरी मां शो से एक्टिंग शुरू की जिसमें उन्होंने झिलमिल का किरदार निभाया. इस बीच उनका डांस भी आगे बढ़ रहा था. अवनीत ने डांस के सुपर स्टार्स में भी हिस्सा लिया था. वो झलक दिखला जा में दर्शील सफ़ारी के साथ भी को कंटेसटेंट बनीं थीं. उन्होंने सावित्री शो में राजकुमारी दमयंती का रोल किया था और काफ़ी कमर्शियल्स भी उन्हें मिलने लगे.
उन्होंने एक मुट्ठी आसमान में भी काम किया और 2014 में रानी मुखर्जी की फ़िल्म मर्दानी से बॉलीवुड डेब्यू किया. अवनीत भले ही छोटे मोटे रोल कर रही थीं और उन्हें काफ़ी पसंद भी किया जा रहा था लेकिन वो सबसे ज़्यादा पॉप्युलर हुईं अलादीन नाम तो सुना होगा में जहां उन्होंने प्रिंसेस यासमीन का रोल किया. उनके ऑपज़िट थे सिद्धार्थ निगम जो उनके बेस्ट फ़्रेंड भी हैं. इससे पहले वो सिस्टर दीदी और चंद्र नंदिनी में भी नाम कमा चुकी थीं. चंद्र नंदिनी में वो रानी चारुमती के किरदार में थीं.
अवनीत की पॉप्युलैरिटी का पता इसी से लगाया जा सकता है कि उनके सोशल मीडिया पर काफ़ी फ़ैन फ़ालोइंग है. वो टिक टॉक स्टार के तौर पर भी काफ़ी पसंद की जाती रही हैं. उन्होंने काफ़ी म्यूज़िक विडीओज़ भी किए और सिर्फ़ 18 साल की उम्र में ही वो घर घर में अपनी पहचान बना चुकी थीं. आज की तारीख़ में वो मोस्ट पॉप्युलर और डिज़ायरेबल एक्ट्रेस बन चुकी हैं. अवनीत के इंस्टा पर 15.7 मिलियन फ़ालोअर्स हैं और ये बढ़ते ही जा रहे हैं.
अवनीत सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव हैं और उनकी ग्लैमरस तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं. एक चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर उनका ग्लैमरस अवतार कैसा रहा, देखिए इन तस्वीरों के ज़रिए... अवनीत की फ़ैशन और स्टाइल सेंस भी कमाल की है और उनकी क्यूटनेस का आलम ये है कि सब उनको छोटी आलिया कहा करते थे.
देखें अवनीत का ग्लैमरस और हॉट अवतार
Photo Courtesy: Instagram/Twitter