Entertainment

अजय देवगन ने कृष्णा अभिषेक को दिए 1 करोड़ रुपए (The Kapil Sharma Show Ajay Devgn Gave 1 Crore Rupees )

‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का सेकेंड सीज़न दर्शकों को ख़ूब पसंद आ रहा है. जब से यह शो ऑनएयर हुआ है, इसे अच्छी टीआरटी भी मिल रही है. इस शो को हिट बनाने में अन्य एलिमेंट्स के साथ-साथ कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) का भी बहुत बड़ा हाथ है. शो में कृष्णा कपिल शर्मा की बहन सपना का रोल प्ले करते हैं.  देखा गया है कि जब भी कोई सेलेब्रिटी शो में आता है तो हर बार कृष्णा अभिषेक उनसे एक करोड़ रुपये की मांग करते हैं.  इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में ‘टोटल धमाल ‘ की टीम आएगी और शो में अजय देवगन, रितेश देशमुख और फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार शामिल होंगे.  हर बार की तरह इस बार भी कृष्णा ने शो के गेस्ट से 1 करो़ड़ मांग करेंगे और वे अजय देवगन से कहते हैं कि उनकी फिल्में इतना अच्छा बिजनेस करती हैं, तो आप मुझे 1 करोड़ क्यों नहीं दे देते.

जहां दूसरे सेलेब्स कृष्णा की बात को हंसी में उड़ा देते हैं, वहीं अजय देवगन उनकी बात को गंभीरता से लेेते हुए उन्हें 1 करोड़ रुपये का बैग थमा देते हैं और यह देखकर हैरान कृष्णा अभिषेक हैरान रह जाते हैं. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि बैग में है क्या. लेकिन बैग में कुछ भी हो कपिल शर्मा के फैन्स को भरपूर मजा आने वाला है.

ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 12 की सोमी ख़ान ने किया अपना मेकओवर, देखिए उनका नया लुक (Bigg Boss 12’S Somi Khan Undergoes Makeover, Signs A New Project)

 

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

कहानी- अंगूठी‌ (Short Story- Anguthi)

"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…

April 12, 2025

Have fun without going broke!

Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…

April 12, 2025
© Merisaheli