Categories: TVEntertainment

‘द कपिल शर्मा शो’ होने जा रहा है फरवरी में बंद, जानें किस वजह से मेकर्स को लेना पड़ा यह फैसला (‘The Kapil Sharma Show’ Will Go off Air From February, know Why Makers Take this Decision)

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के ज़रिए दर्शकों को खूब हंसाते-गुदगुदाते हैं. टेलीविज़न का यह चर्चित शो हर हफ्ते दर्शकों का मनोरंजन करता है. इस शो को देखते समय दर्शक अपने सभी दुख-दर्द भुलाकर बस खुलकर हंसते हैं और इस शो में होने वाली कॉमेडी को खुलकर एन्जॉय करते हैं. यही वजह है कि इस शो के फैन्स सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं. इस शो में हर हफ्ते बॉलीवुड के कई सेलेब्स आते हैं, कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम मिलकर सेलेब्स के साथ जमकर मस्ती करते हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं.

अगर आप ‘द कपिल शर्मा शो’ को पसंद करने वाले फैन्स में से एक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाला यह शो फरवरी महीने से ऑफ एयर यानी बंद होने जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस शो को बंद क्यों किया जा रहा है? तो हम आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए शो के मेकर्स ने यह फैसला किया है कि फिलहाल वो शो को बंद कर देंगे. यह भी पढ़ें:
सलवार सूट में हिना खान ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, देसी लुक की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल (Hina Khan Looks Stunning in a Salwar Suit, Beautiful Pictures of Her Desi Look Goes Viral)

खबरों के मुताबिक, फरवरी महीने में इस शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा. दरअसल, कोविड-19 संकट को देखते हुए शो के मेकर्स का मानना है कि फिलहाल शो को बंद करना ही ठीक रहेगा. हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि शो में थोड़ा सुधार किया जाएगा, लेकिन फिर मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला कर लिया. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार यह शो बंद हो चुका है और फिर नए अंदाज़ में इसे दोबारा शुरु भी किया गया है.

बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स ने यह फैसला इसलिए लिया है कि फिलहाल कोरोना संकट के चलते शो में लाइव ऑडियंस नहीं आ पा रहे हैं. इसके साथ ही देश के कई शहरों में अभी भी थिएटर बंद हैं ऐसे में सेलिब्रिटीज़ भी शो में प्रमोशन के लिए नहीं आ पा रहे हैं. शो को बंद करने का फैसला करने के साथ ही मेकर्स ने यह भी तय किया है कि जैसे ही हालात पहले की तरह सामान्य हो जाएंगे, इस शो को दोबारा नए अंदाज़ में शुरु किया जाएगा.

कहा जा रहा है कि कुछ समय बाद मेकर्स ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीज़न के साथ वापसी करेंगे और नए सीज़न में ‘द कपिल शर्मा शो’ का अंदाज़ भी बिल्कुल अलग होगा. ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस शो के स्टार कास्ट में भी बदलाव किए जाएं. हालांकि मेकर्स के इस फैसले से यह तो साफ हो गया है कि हर बार की तरह एक बार फिर ‘द कपिल शर्मा शो’ एक ब्रेक के बाद फिर से दर्शकों के सामने आएगा.

बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट किया था कि वे दूसरी बार पापा बनने वाले हैं, जी हां, कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ दूसरी बार बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. ऐसे में कपिल शर्मा का पत्नी गिन्नी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए शो से ब्रेक लेना भी ज़रूरी था. शो से ब्रेक लेकर कपिल अपनी पत्नी गिन्नी और बेबी अनायरा पर ध्यान दे सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने का अच्छा मौका मिल सकता है. यह भी पढ़ें: डिजिटल प्लेटफार्म की बढ़ती डिमांड; बड़े स्टार्स ने किया डेब्यू (OTT becomes Attractive;Big Stars debut in 2021

गौरतलब है कि सोनी टीवी पर आने वाला यह शो दर्शकों का पसंदीदा शो है. शो में कपिल के हंसी-मज़ाक और गेस्ट के साथ उनकी प्यार भरी नोक-झोंक दर्शकों को काफी पसंद आती है. शो में कपिल शर्मा के अलावा कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, शुमोना चक्रवर्ती जैसे कलाकार हैं. इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह शो में बतौर जज नज़र आती हैं. राइटर्स ने भी इस शो के लिए बहुत अच्छा काम किया है और दर्शकों को खूब हंसाया है. ऐसे में इस शो के बंद होने के बाद दर्शकों को इसके नए सीज़न की शुरुआत का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

करीपत्ते के लाजवाब फ़ायदे (Amazing benefits of curry leaves)

करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…

March 13, 2025

रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…

March 13, 2025

पिकलबॉल खेळताना अभिनेत्री भाग्यश्रीचा अपघात भाग्यश्रीचा, पार पडली शस्त्रक्रिया; कपाळावर पडले १३ टाके (Bollywood Actress Bhagyashree Injured During Pickleball Session And Undergoes Surgery)

अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…

March 13, 2025

सलमान, शाहरुख आणि आमिर तीन खान इफ्तार पार्टीत एकत्र झाले स्पॉट (Salman Khan And Shah Rukh Khan Joins Aamir Khan Iftar Party At His Home Video Viral)

सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…

March 13, 2025

दुआची मीडियासोबत खास भेट, दीपिका रणवीरची खास विनंती (Ranveer Singh-Deepika Padukone introduce baby Dua to paparazzi)

बॉलिवूडमधील पॉवर कपल रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण यांनी अलीकडेच मीडियासाठी भेट आणि शुभेच्छा कार्यक्रमाचे…

March 13, 2025
© Merisaheli