Categories: FILMEntertainment

एक्ट्रेस गौहर खान ने ज़ैद दरबार के साथ वन मंथ एनिवर्सरी पर शादी की अनदेखी फोटोज़ शेयर की, पिक्चर्स हुईं वायरल (Actress Gauahar Khan Shares Unseen Wedding Pictures With Zaid Darbar On One Month Anniversary)

न्यूली मैरिड कपल गौहर खान और ज़ैद दरबार की शादी को एक महीना हो गया है और अपनी वन मंथ एनिवर्सरी पर गौहर ने शादी की अनदेखी फोटोज़ शेयर की हैं, ये पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैन्स कमेंट करके गौहर खान और ज़ैद दरबार को शुभकामनाएं दे रहे हैं. गौहर की इस पोस्ट को शेयर करते हुए ज़ैद दरबार ने भी ये क्यूट कमेंट लिखा है…

गौहर खान ने वन मंथ एनिवर्सरी पर शादी की अनदेखी फोटोज़ शेयर की, कैप्शन में लिखा ये…
हाल ही में क्यूट कपल गौहर खान और ज़ैद दरबार की शादी हुई है और अपनी शादी की वन मंथ एनिवर्सरी पर गौहर ने शादी की अनदेखी फोटोज़ शेयर की हैं, ये पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. गौहर ने अपनी वन मंथ एनिवर्सरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘वन मंथ एनिवर्सरी, शायद लोगों के लिए ये बहुत मायने न रखती हो, लेकिन मेरे लिए यह मेरा सच्चा प्यार पाने का जश्न है, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरे सुपर टाइम का साथी और जब चीज़ें गलत हो जाएं, तो मेरा बैकबोन. ज़ैद दरबार, इतना लाजवाब होने के लिए शुक्रिया. मुझे इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. आई लव यू हसबैंड. हैप्पी वन मंथ जानू.’

यह भी पढ़ें: गौहर खान और ज़ैद दरबार के मैचिंग आउटफिट्स इस क्यूट कपल को बनाते हैं और भी रोमांटिक, देखिए पिक्चर्स (Gauahar Khan And Zaid Darbar Twin In Matching Outfits, See photos)

गौहर की पोस्ट को शेयर करते हुए ज़ैद दरबार ने लिखा ये क्यूट कमेंट…
अपनी बीवी गौहर खान की फोटोज़ को शेयर करते हुए ज़ैद दरबार ने लिखा है, ‘एक महीने पहले इसी दिन हमने अपनी ज़िंदगी का सबसे अच्छा फैसला किया था. हैप्पी वन मंथ एनिवर्सरी जानू. मैं अपनी ज़िंदगी के हर दिन, हर महीने, हर साल आपको चुनता रहूंगा! आई लव यू गौहर.

बता दें कि शादी के बाद हाल ही में ये क्यूट कपल हनीमून के लिए उदयपुर गया हुआ था. गौहर खान और ज़ैद दरबार की उदयपुर की फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, आप भी देखें ये पिक्चर्स.

Kamla Badoni

Recent Posts

कविता- निःशब्द (Poem- Nishabd)

न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…

September 29, 2024

कहानी- कुंठा (Short Story- Kuntha)

यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…

September 29, 2024

सुष्मिता सेन से लेकर सैफ अली खान तक, हार्ट अटैक को मात देकर जिंदगी की जंग जीत चुके हैं ये मशहूर सितारे (From Sushmita Sen to Saif Ali Khan, These Famous Stars Have Won Battle of Life by Defeating Heart Attack)

ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…

September 29, 2024
© Merisaheli