Entertainment

The Kerala Story: ‘जिस किसी को भी फिल्म से हमला महसूस होता है, वह ‘आतंकवादी’ हैं’ कंगना ने फिल्म का विरोध करने वालों की लगाई क्लास, कह दी तीखी बात (The Kerala Story: ‘If you think this film is attacking you, then you are a terrorist’, Kangana Ranaut reacts The Kerala Story Controversies)

सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के डायरेक्शन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) के टीज़र रिलीज़ के बाद चाहे जितना घमासान (The Kerala Story controversies) मचा हो, भले ही फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही हो, लेकिन तमाम विरोधों विवादों के बीच फिल्म 5 मई यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है इस फिल्म को बेहद शानदार ओपनिंग मिली है और फिल्म को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि अब भी एक बड़ा तबका फिल्म का विरोध कर रहा है और इसे प्रपोगैंडा बता रहा है. ऐसे में हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भला कैसे चुप रह सकती हैं. तो अब कंगना ने ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर हो रहे विवाद पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर फिल्म का विरोध करनेवालों को मिर्ची लग सकती है.

कंगना ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में द केरल स्टोरी को लेकर बिंदास बातें की (Kangana Ranaut on The Kerala Story) और फिल्म को हमला कहने वालों को ‘आतंकवादी’ तक कह दिया है. कंगना ने कहा, “हालांकि मैंने फिल्म नहीं देखी है. लेकिन मैंने पढ़ा है कि इसे बैन करने की बहुत कोशिश की गई. मैंने ये भी पढ़ा कि हाईकोर्ट ने साफ कहा है कि फिल्म पर बैन नहीं लगाया जा सकता. अगर देश की सबसे जिम्मेदार संस्था हाई कोर्ट ऐसा कह रही है तो वे सही कह रही होगी न. मुझे लगता है कि यह आईएसआईएस को छोड़कर फिल्म किसी को भी खराब रोशनी में नहीं दिखा रहा है. आईएसआईएस एक आतंकी संगठन है. मैं उन्हें आतंकवादी नहीं कह रही हूं. हमारे देश और अन्य देश उन्हें आतंकवादी कहते हैं.”

कंगना ने आगे कहा, “अगर आप ऐसा समझते हैं कि आईएसआईएस आतंकवादी संगठन नहीं है तो फिर आप भी आतंकवादी ही हैं. जो लोग सोचते हैं कि द केरल स्टोरी उन पर हमला कर रही है, आईएसआईएस पर नहीं. तो ऐसे लोग खुद आतंकवादी हैं.”

‘द केरल स्टोरी’ में फिल्ममेकर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) ने केरल की उन लड़कियों का दर्द बयां किया है, जिन्हें काफी कुछ सहना पड़ा. जिनका ब्रेनवॉश किया गया. उनका धर्मांतरण कराया गया, उन्हें सेक्सुअली हरेस किया गया और ISIS के लड़ाकों की फौज में शामिल कराया गया और काम निकलने के बाद ठिकाने लगा दिया गया. हालांकि फिल्म के ट्रेलर में दावा किया गया था कि केरल की 32 हजार महिलाएं लापता हो गई थीं, जो आईएसआईएस में शामिल हो गईं. लेकिन ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म को लेकर बवाल होने लगा. विवाद बढ़ता देख ट्रेलर को बाद में बदल दिया गया और कहा गया कि फिल्म तीन महिलाओं की कहानी पर बेस्ड है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024

आई कुठे काय करते फेम मिलिंद गवळींनी शेअर केल्या लक्ष्या मामा, रमेश भाटकर अन् विजय चव्हाण यांच्या आठवणी ( Aai kuthe Kay Karte Fame Milind Gawli Share Lkshmikant Berde, Ramesh Bhatkar And Vijay Chavan Memories)

लक्ष्मीकांत बेर्डे, विजय चव्हाण, रमेश भाटकरमराठी चित्रपट व नाट्य सृष्टीतले दिग्गज असे कलाकार, ज्यांच्याबरोबर मला…

April 18, 2024
© Merisaheli