FILM

फिल्मों में जमकर दिए बोल्ड सीन्स, फिर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कामयाब नहीं हो सकीं ये अभिनेत्रियां (Bold Scenes Were Given in Films, Yet These Actresses Could not Succeed in Bollywood Industry)

बॉलीवुड की फिल्मों को देखने के लिए दर्शक सिनेमा घरों तक खींचे चले आएं, इसके लिए रोमांटिक और बोल्ड सीन्स का तड़का लगाया जाता है. कई एक्ट्रेसेस जहां फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने से कतराती हैं तो वहीं कई अभिनेत्रियां बेखौफ होकर अपने को-स्टार के साथ इंटीमेट सीन्स शूट करती हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाने और करियर में कामयाबी हासिल करने के मकसद से कई एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में जमकर बोल्ड सीन्स दिए, बावजूद इसके दर्शकों ने उन्हें नकार दिया और वो इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने में कामयाब नहीं हो सकीं.

मल्लिका शेरावत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने फिल्म ‘मर्डर’ में अपने को-स्टार इमरान हाशमी के साथ जमकर इंटीमेट सीन्स दिए थे, लेकिन वो इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बनाने में नाकाम रहीं. आलम तो यह है कि मल्लिका काफी समय से इंडस्ट्री से गायब हैं. यह भी पढ़ें: सान्या मल्होत्रा ने गुडगांव में ख़रीदा 4 BHK घर, किया गृहप्रवेश, एक्ट्रेस ने शेयर कीं पूजा की तस्वीरें (Sanya Malhotra Performs ‘Griha Pravesh’ Puja At Her New 4 BHK Home In Gurgaon, Shares Photos)

उदिता गोस्वामी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम ‘

‘जहर’ और ‘अक्सर’ जैसी फिल्मों में उदिता गोस्वामी ने अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं से कहर बरपाया था. फिल्मों में अपने को-स्टार के साथ इंटीमेट सीन्स देने वाली उदिता आज इंडस्ट्री में गुमनाम हो चुकी हैं.

सेलिना जेटली

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक समय था जब सेलिना जेटली अपनी बोल्डनेस के लिए इंडस्ट्री में काफी मशहूर थीं. फिल्मों में उन्होंने जमकर बोल्ड सीन्स भी दिए, फिर भी उन्हें करियर में कामयाबी नहीं मिल सकी और वो जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं.

तनुश्री दत्ता

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ में इमरान हाशमी के साथ जमकर बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए थे. यह फिल्म हिट रही और इसके बाद भी तनुश्री कई फिल्मों में नज़र आईं, लेकिन वो आज पूरी तरह से इंडस्ट्री से गायब हो चुकी हैं.

समीरा रेड्डी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

समीरा रेड्डी वैसे तो कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं और उन्होंने अपनी ज्यादातर फिल्मों में जमकर बोल्ड सीन्स भी दिए. कुछ फिल्मों में काम करने के बाद समीरा रेड्डी भी इंडस्ट्री से गायब हो गईं, लेकिन आज भी वो अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए जुड़ी रहती हैं. यह भी पढ़ें: लेटेस्ट फोटो में बेहद फ्रेश और स्टनिंग नज़र आ रही हैं कैटरीना कैफ, एक्ट्रेस ने शेयर कीं अपने मुंबई स्थित घर से ये सनकिस्ड तस्वीरें (Katrina Kaif Looks Fresh And Stunning In New Pics From Sun-Kissed Mumbai Home)

गीता बसरा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी के बाद गीता बसरा फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं, लेकिन उन्होंने भी इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘द ट्रेन’ में जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे. बोल्ड सीन्स देने के बावजूद उनका फिल्मी करियर न तो ज्यादा समय तक चल पाया और नहीं उन्हें कामयाबी मिल सकी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कपल्स में दरार की वजह न बनें फाइनेंशियल हैबिट्स (Financial Habits Should Not Become The Cause Of Rift In Couples)

केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…

November 24, 2024

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024
© Merisaheli