Entertainment

The Kerala Story: ‘जिस किसी को भी फिल्म से हमला महसूस होता है, वह ‘आतंकवादी’ हैं’ कंगना ने फिल्म का विरोध करने वालों की लगाई क्लास, कह दी तीखी बात (The Kerala Story: ‘If you think this film is attacking you, then you are a terrorist’, Kangana Ranaut reacts The Kerala Story Controversies)

सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के डायरेक्शन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) के टीज़र रिलीज़ के बाद चाहे जितना घमासान (The Kerala Story controversies) मचा हो, भले ही फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही हो, लेकिन तमाम विरोधों विवादों के बीच फिल्म 5 मई यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है इस फिल्म को बेहद शानदार ओपनिंग मिली है और फिल्म को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि अब भी एक बड़ा तबका फिल्म का विरोध कर रहा है और इसे प्रपोगैंडा बता रहा है. ऐसे में हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भला कैसे चुप रह सकती हैं. तो अब कंगना ने ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर हो रहे विवाद पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर फिल्म का विरोध करनेवालों को मिर्ची लग सकती है.

कंगना ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में द केरल स्टोरी को लेकर बिंदास बातें की (Kangana Ranaut on The Kerala Story) और फिल्म को हमला कहने वालों को ‘आतंकवादी’ तक कह दिया है. कंगना ने कहा, “हालांकि मैंने फिल्म नहीं देखी है. लेकिन मैंने पढ़ा है कि इसे बैन करने की बहुत कोशिश की गई. मैंने ये भी पढ़ा कि हाईकोर्ट ने साफ कहा है कि फिल्म पर बैन नहीं लगाया जा सकता. अगर देश की सबसे जिम्मेदार संस्था हाई कोर्ट ऐसा कह रही है तो वे सही कह रही होगी न. मुझे लगता है कि यह आईएसआईएस को छोड़कर फिल्म किसी को भी खराब रोशनी में नहीं दिखा रहा है. आईएसआईएस एक आतंकी संगठन है. मैं उन्हें आतंकवादी नहीं कह रही हूं. हमारे देश और अन्य देश उन्हें आतंकवादी कहते हैं.”

कंगना ने आगे कहा, “अगर आप ऐसा समझते हैं कि आईएसआईएस आतंकवादी संगठन नहीं है तो फिर आप भी आतंकवादी ही हैं. जो लोग सोचते हैं कि द केरल स्टोरी उन पर हमला कर रही है, आईएसआईएस पर नहीं. तो ऐसे लोग खुद आतंकवादी हैं.”

‘द केरल स्टोरी’ में फिल्ममेकर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) ने केरल की उन लड़कियों का दर्द बयां किया है, जिन्हें काफी कुछ सहना पड़ा. जिनका ब्रेनवॉश किया गया. उनका धर्मांतरण कराया गया, उन्हें सेक्सुअली हरेस किया गया और ISIS के लड़ाकों की फौज में शामिल कराया गया और काम निकलने के बाद ठिकाने लगा दिया गया. हालांकि फिल्म के ट्रेलर में दावा किया गया था कि केरल की 32 हजार महिलाएं लापता हो गई थीं, जो आईएसआईएस में शामिल हो गईं. लेकिन ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म को लेकर बवाल होने लगा. विवाद बढ़ता देख ट्रेलर को बाद में बदल दिया गया और कहा गया कि फिल्म तीन महिलाओं की कहानी पर बेस्ड है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025
© Merisaheli