FILM

जान्हवी कपूर के बाथरूम में नहीं है कोई लॉक, श्रीदेवी की लाड़ली ने बताई इसकी चौंकाने वाली वजह (There is no Lock in Janhvi Kapoor’s Bathroom, Sridevi’s Darling told Shocking Reason)

हिंदी सिनेमा की दिग्गज दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने बहुत कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. साल 2018 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जान्हवी ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है और अपने टैलेंट के दम पर अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. जान्हवी ने साल 2022 में अपने लिए एक आलीशान ड्यूप्लेक्स खरीदा था, जिसकी कीमत 65 करोड़ रुपए बताई जा रही है. जान्हवी ने अपने आलीशान घर की झलकियां भी फैन्स को दिखाई थी और जब उन्होंने अपने मास्टर बेडरूम की झलक दिखाई तो बताया था कि उनके बाथरूम में कोई लॉक नहीं है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई थी.

भले ही दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी आज हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन जान्हवी कपूर अपनी मां को हमेशा मिस करती हैं. वो अपनी मां की कुछ बातों को आज भी फॉलो करती हैं. दरअसल, श्रीदेवी ने ही उनके बाथरूम में लॉक लगवाने से मना कर दिया था. जान्हवी ने जब अपने मास्टर बेडरूम की झलक दिखाई थी, तब कहा था कि मुझे याद है मेरी मॉम ने मेरे बाथरूम में लॉक लगवाने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं बाथरूम में जाकर लड़कों से बात करूंगी. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर से लेकर दिशा पटानी तक, जानें बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को 10वीं क्लास में मिले थे कितने मार्क्स (From Janhvi Kapoor to Disha Patani, Know 10th Class Marks of These Bollywood Actresses)

जान्हवी की मानें तो उन्हें इजाजत नहीं थी कि वो कभी भी अपने बाथरूम में लॉक लगवाएं, इसलिए आज जब उनकी मां इस दुनिया में नहीं हैं, तब भी जान्हवी अपने बाथरूम में लॉक नहीं लगवाती हैं. उनकी मां ने सिर्फ बाथरूम में लॉक लगाने से ही नहीं मना किया था, बल्कि जान्हवी ने यह भी बताया कि वो उन्हें वैक्स भी नहीं करने देती थीं. एक्ट्रेस की मानें तो एक बार उन्होंने अपनी मां के साथ बिना वैक्स के ही फोटोशूट करवाया था.

जान्हवी की मानें तो वो अपनी मां के बेहद करीब थीं और उनकी मां भी उनपर अपनी जान लुटाती थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि जब तक श्रीदेवी उन्हें थपकी देकर नहीं सुलाती थीं, तब तक वो सो नहीं पाती थीं. आपको बता दें कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की मौत हो गई थी. अपनी मां के इस तरह जाने के बाद जान्हवी एकदम टूट गई थीं. यह भी पढ़ें: ‘मैं आज भी आपको हर जगह ढूंढती हूं मम्मा’ श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी से पहले बेटी जान्हवी कपूर ने की इमोशनल पोस्ट (‘I still look for you everywhere Mumma’: Janhvi Kapoor Pens Emotional Note for Late Mother Sridevi)

गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत के कुछ समय बाद ही जान्हवी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. जान्हवी ने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें 60 लाख रुपए की फीस मिली थी, लेकिन अब जान्हवी एक फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ की फीस लेती हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘बवाल’ में देखा गया था, जिसमें उनके अपोज़िट वरुण धवन नज़र आए थे.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli