Categories: FILMEntertainment

पत्रलेखा के शादी वाले दुपट्टे पर था राजकुमार राव के लिए स्पेशल मैसेज, क्या आपने देखा (There Was A Special Message For Rajkumar Rao On Patralekha’s Wedding Dupatta, Have You Seen)

सोमवार 15 नवंबर 2021 को बॉलीवुड के पॉप्युलर एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने पत्रलेखा (Patralekha) से शादी कर ली. राजकुमार राव की शादी का फंक्शन चंडीगढ़ स्थित ‘द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट’ में हुआ. पत्रलेखा और राजकुमार रॉव ने शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पत्रलेखा के दुपट्टे ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसपर राजकुमार रॉव के लिए एक प्यारा सा खास मैसेज लिखा हुआ है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पत्रलेखा और राजकुमार रॉव ने अपनी दो-दो तस्वीरें अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. ये तस्वीरें दोनों की शादी के दौरान की हैं. दरअसल राजकुमार रॉव की दुल्हन पत्रलेखा ने शादी के दौरान जो दुपट्टा पहन रखा था, उसपर लिखे हुए लाइन्स अपने होनेवाले हमसफर राजकुमार रॉव के लिए प्यार की घोषणा थी.

ये भी पढ़ें: जब रानी मुखर्जी को सता रहा था आमिर खान से प्यार होने का डर, जानें दिलचस्प किस्सा (When Rani Mukherji Was Tormented By The Fear Of Falling In Love With Aamir Khan, Know An Interesting Story)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पत्रलेखा के उस डिज़ाइनर दुपट्टे पर बंगाली भाषा में कुछ लाइनें लिखी हुई थीं, जिससे उनसे सच्चे प्यार का एहसास होता है. उनके दुपट्टे पर लिखा हुआ था, “अमर पोरन भौरा भालोबाशा अमी तोमर शो मोर पोन कोरिलम.” इसका हिंदी में मतलब होता है, “मैं प्यार से भरे अपने दिल को आपको सौंपती हूं.”

ये भी पढ़ें: तो इसलिए अंकिता लोखंडे जल्द करना चाहती हैं शादी, बताई इसके पीछे की बड़ी वजह (So That’s Why Ankita Lokhande Wants To Get Married Soon, Told The Big Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि शनिवार यानि 13 नवंबर को राजकुमार रॉव और पत्रलेखा ने सगाई की. इसके बाद संगीत और मेंहदी का फंक्शन 14 नवंबर को रखा गया था. वहीं 15 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. इनकी शादी में मेहमान बनकर मुदस्सर अजीज, अदिति राव हैदरी, साकिब सलीम, हुमा कुरैशी, अमर कौशिक और फराह खान पहले ही चंडीगढ़ पहुंच गए थे. वहीं शादी के दौरान लगभग 150 लोग शामिल हुए थे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

राजकुमार रॉव और पत्रलेखा पिछले करीब 11 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं साल 2014 में आई फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ में राजकुमार रॉव के साथ पत्रलेखा ने भी काम किया था. ये उनकी पहली फिल्म थी. अब 11 साल के लंबे अफेयर के बाद दोनों ने शादी कर ली है. दोनों के चाहनेवाले उन्हें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शमिता को शादी के लिए ऐसे प्रपोज करेंगे राकेश बापट, कह डाली दिल की सारी बात (This Is How Rakesh Bapat Will Propose Shamita For Marriage, Saying That All The Talk Of The Heart)

Khushbu Singh

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli