Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड के इन 7 स्टार्स ने कमबैक तो किया, पर नहीं हासिल कर पाए पहले जैसा स्टारडम (These 7 Bollywood Stars Failed To Achieve Stardom In Their Second Innings)

ज़िंदगी में दूसरी पारी की शुरुआत आप कभी भी कर सकते हैं. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे अनेक स्टार्स हैं, जो अपने करियर के पीक पर थे, इंडस्ट्री को सुपरहिट फ़िल्में दीं. सक्सेसफुल फिल्मों में काम किया और स्टारडम का मज़ा लिया लेकिन कुछ कारणों से इन स्टार्स ने खुद को इंडस्ट्री से अलग कर लिया. कुछ सालोँ बाद इन स्टार्स ने बॉलीवुड में कमबैक किया. फिल्मों से अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की, लेकिन उन्हें उतनी सफलता, उतना स्टारडम नहीं मिला, जितनी पहली पारी का दौरान मिला था. आज हम आपको इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर और एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं-

संजय दत्त

संजय दत्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है, जिन्होंने खलनायक, साजन और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में इंडस्ट्री को दी हैं. लेकिन तीन साल तक फिल्मों से दूर जेल में रहें. तीन साल बाद जब संजय दत्त जेल से वापस आये और अपने एक्टिंग करियर की दूसरी पारी की शुरुआत की. जेल से आने के बाद उनकी पहली फिल्म भूमि थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई.  दरअसल जेल जाने के बाद से उनका स्टारडम बुरी तरह से प्रभावित हुआ.  संजय दत्त की यह फिल्म जेल से आने के बाद तुरंत रिलीज़  हुई थी. फिल्म भूमि के बाद उनकी और फ़िल्में भी आई, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाई. और संजय दत्त को अपनी दूसरी पारी में उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी पहली बार मिली थी.

सनी देओल और बॉबी देयोल

एक्टर सनी देओल और बॉबी देयोल के लिए हिंदी फिल्म में एक लंबे समय के बाद कमबैक करना, कुछ खास अच्छा नहीं रहा. काफी समय बाद सनी और बॉबी देयोल ब्रदर्स फिल्म पोस्टर बॉयज़ में दिखाई दिए. इस फिल्म का निर्देशन श्रेयस तलपड़े ने किया था. ये फिल्म सिनेमा घरों में कब आई और कब उतर गई, ऑडियंस को पता ही नहीं चला. बहुत समय तक इंडस्ट्री से आउट रहने के बाद   सनी और बॉबी की स्टारपॉवर कम हो चुकी थी और फैंस का उनके प्रति  क्रेज  कम हो चुका था.

गोविंदा

 इंडस्ट्री में ची-ची के नाम से मशहूर गोविंदा 90 के दशक में एक सफल अभिनेता थे, उनके डांस के तो लोग जबरदस्त फैन थे. अपनी शानदार एक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी, डांस और कॉमेडी से फैंस का दिल जीत लिया. एक वक्त था जब गोविंदा का नाम अ  एक्टर की लिस्ट में  आता था, लेकिन कुछ कारणों से गोविंदा ने  2002 में 3 साल का ब्रेक लिया.  इन 3 सालों में इंडस्ट्री में गोविंदा के बहुत कुछ बदल गया था. गोविंदा ने फिल्म साथी और भागम भाग से अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की, पर सारी फ़िल्में फ्लॉप ही रहीं, अपनी सेकंड इनिंग में वे कुछ  खास नहीं कर पाए. 

माधुरी दीक्षित 

 बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित कभी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थी. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फ़िल्में दीं और अपनी शानदार एक्टिंग के लिए अनेक पुरुस्कार हासिल किए. जब माधुरी अपने करियर के पीक थी, तब उन्होंने शादी का फैसला लेकर सबको चौंका  दिया. अमेरिका बेस्ड डॉ. श्रीराम नेने से शादी करके अमेरिका सैटल हो गई और बॉलीवुड को बाय-बाय कह दिया. 5 सालों तक इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद माधुरी ने फिल्म ‘आजा नच ले’ से इंडस्ट्री में वापसी तो की. लेकिन उन्हें पहले जैसा  स्टारडम नहीं मिला. इसके बाद माधुरी ने फिल्म गुलाब गैंग और डेढ़ इश्किया में भी काम किया लेकिन दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.

रवीना टंडन

एक समय था जब मस्त-मस्त  गर्ल रवीना टंडन नाम बॉलीवुड की अ कैटेगिरी की हीरोइनों में आता था, लेकिन 2004 में शादी करने के बाद से ही एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.  काफी सालों बाद रवीना  ने फिल्म बुड्ढा  होगा तेरा बाप में कैमियो का रोल निभाया था. लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लगी. साल 2017 में फिल्म मातृ से दोबारा कमबैक किया, लेकिन फिल्म कब सिनेमाघरों में आई और उतर गई, दर्शकों को इस बात का पता ही नहीं चला. सेकंड इनिंग में रवीना टंडन में असफल रहीं.

करिश्मा कपूर 

 प्रेम कैदी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड को दिल तो पागल है, राजा हिंदुस्थानी और ज़ुबैदा जैसी कई हिट मूवीज़ दीं और इंडस्ट्री में कई अवॉर्ड भी जीते. करिश्मा कपूर ने शादी से बाद फिल्मों से ब्रेक लिया. सालों तक फिल्मों दूर रहने बाद करिश्मा फिल्म “बाज़: अ बर्ड इन डेंजर” में नज़र आई. इस फिल्म के 9 साल बाद 2012  में करिश्मा  विक्रम भट्ट की हॉरर-थ्रिलर फिल्म डेंजरस इश्क में नज़र आई थी, लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं चली और करिश्मा भी अपनी दूसरी पारी में कुछ नहीं कर पाई.

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या रॉय ने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्मों से ब्रेक लिया. लंबे ब्रेक के बाद ऐश्वर्या फिल्म फिल्म जज्बा में दिखाई दीं  लेकिन अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाईं. बाद में ऐश्वर्या  फिल्म सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों नज़र आईं, सेकंड इनिंग में वे वैसा स्टारडम  हासिल नहीं पाईं, जैसा उन्हें फिल्म दिल दे चुके सनम से मिला था.

और भी पढें: देखें तैमूर के “हल्क” थीमवाली बर्थडे बैश की तस्वीरें (Photos Of Taimur Ali Khan’s “Hulk” Theme Birthday Bash)

Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः ऐसी फिल्मों का भगवान ही ‘मालिक’ है… (Movie Review: Maalik)

अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…

July 11, 2025

कहानी- प्रदर्शन (Short Story- Pradarshan)

प्रदर्शन के साथ ही बात भी समाप्त हो गई. मुझे ऐसे लग रहा था, मानो…

July 11, 2025
© Merisaheli