Close

देखें तैमूर के “हल्क” थीमवाली बर्थडे बैश की तस्वीरें (Photos Of Taimur Ali Khan’s “Hulk” Theme Birthday Bash)

बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर ने 20  दिसंबर को बेटे तैमूर का चौथा जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के इस अवसर पर मम्मी करीना ने अपने लाडले तैमूर के लिए हल्क थीमवाली बर्थडे पार्टी होस्ट की. आइए  देखते है तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें-

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली  के बेटे तैमूर अली खान 20 दिसंबर को चार साल के हो गए. उनके जन्मदिन के इस मौके का जश्न मनाने के लिए, करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने एक फैमिली पार्टी होस्ट की. इस बर्थडे पार्टी में तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर और उनके बच्चे, नाना रणधीर कपूर, नानी बबिता, बुआ सोहा अली खान, कुणाल केमू और उनकी बेटी इनाया शामिल हुईं. तैमूर के बर्थडे के फोटो देखने के लिए स्क्रॉल करें-

Taimur Ali Khan

एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें  शेयर की हैं.

Taimur Ali Khan

बॉलीवुड कपल के सक्सेसफुल कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने बेटे तैमूर के साथ मिलकर केक काटा और पार्टी में मौजूद अन्य लोगों ने बर्थडे सॉन्ग गया.

Taimur Ali Khan

तैमूर ने अपने जन्मदिन पर हॉर्सशू-शेप वाला केक कट किया.

Taimur Ali Khan

तैमूर का जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था. बी टाउन के मोस्ट पॉप्युलर स्टार किड्स में एक हैं. उन्हें इंटरनेट के सबसे फेवरेट किड माना जाता है. तैमूर की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल होने लगती है.

Taimur Ali Khan

बर्थडे पार्टी की तस्वीरें देखकर लगता है कि टिम.हल्क के बहुत बड़े फैन हैं. इसलिए उनकी मम्मी करीना ने हल्क थीम को ध्यान हुए बर्थडे पार्टी ऑर्गनाइज़  की है.

Taimur Ali Khan

तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तैमूर के के बर्थडे केक कटिंग की तस्वीरें साझा की है.

Taimur Ali Khan

करिश्मा कपूर ने बर्थडे पार्टी के डेकोर की फोटो भी शेयर की हैं. जिसमें  एक बलून पर  लिखा हुआ है, हैप्पी बर्थडे  टिम"

Taimur Ali Khan

बुआ सोहा अली ने तैमूर के बर्थडे की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है.

Taimur Ali Khan Birthday

फोटो शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन लिखा, 0/12/20 Happy birthday Tim!!"

Taimur Ali Khan Birthday

तैमूर की बर्थडे पार्टी शुरू होने से पहले करीना, सैफ और तैमूर ने एकसाथ "शानदार आफ्टरनून" बिताया.

Taimur Ali Khan Birthday

करीना ने येलो कलर का सूट पहना है. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ झलक रहा है. वह अगले साल अपने दूसरे बच्चे की मम्मी बनने वाली है.
और भी पढ़ें: प्रेगनेंसी पर किताब लिखेंगी करीना,तैमूर के जन्मदिन पर दी जानकारी (Kareena Kapoor Announces Her New Book For All Moms-to-be)

Share this article