शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स, एक्टर्स से कुछ भी कराने के लिए तैयार रहते हैं और एक्टर्स भी ज्यादा मेहनताना और पब्लिसिटी पाने के कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. यहाँ तक कि शादी जैसे पवित्र रिश्ते का मज़ाक बनाने से बाज नहीं हैं. आज हम आपको मिलवा रहे हैं टीवी के उन सेलेब्स से, जिन्होंने पब्लिसिटी हासिल करने के लिए टीवी चैनल पर झूठी शादी का नाटक रच चुके हैं, इन स्टार्स ने केवल प्रसिद्धि और पैसा पाने के लिए ऐसा किया-
रियलिटी शो इंडियन आइडियल में बतौर जज बनी नेहा कक्कड़ भी इसी शो के होस्ट आदित्य नारायण के साथ शादी की खबर को लेकर सुर्ख़ियों में रहीं. मेकर्स ने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की झूठी शादी का नाटक किया था. उस वक्त तो फैंस ने इसे सच मान लिया था. लेकिन बाद में सच्चाई सामने आने पर फैंस को असलियत मालूम हुई कि मेकर्स ने टीआरपी के लिए इस झूठी शादी का तानाबाना बुना था. नेशनल चैनल पर उनकी शादी को इस तरह प्रेजेंट किया गया कि मानो सब कुछ सच हो, यहाँ तक की ऊके पेरेंट्स भी इस शादी में शामिल थे. कुछ समय बाद आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण ने इस सचाई का खुलासा किया की ये सब शो की टीआरपी बढ़ने के लिए किया गया था.
2. पारस छाबड़ा
एक्टर पारस छाबड़ा ने रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में अपने स्वयंवर का नाटक करके खूब टाइम पास किया। शो के दौरान पारस ने जीवन संगिनी के रूप में टीवी एक्ट्रेस आंचल खुराना को चुना था. बाद में ऐसा न जाने ऐसा क्या हुआ कि शो के बाद आंचल खुराना ने इस पूरे शो को फेक बताया और पारस छाबड़ा के साथ किसी भी रिश्ते के होने से साफ मना कर दिया.
3. शहनाज गिल
पंजाब की कैटरीना कैफ यानि शहनाज़ गिल ने बिग बॉस 13 के ख़त्म होने के बाद अपना स्वयंवर रचा. शो के मेकर्स ने टीआरपी बढ़ाने के लिए प्रतियोगियों से खूब मेहनत करवाई, लेकिन शो के अंत तक आते-आते शहनाज गिल ने अपना हम सफर चुनने से इंकार कर दिया. इसके बाद दर्शकों ने शहनाज़ और मेकर्स पर ये आरोप लगाए कि शहनाज़ ने ये सब पब्लिसिटी के लिए किया था.
4. सारा खान
कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस-14 में दिखाई दी एक्ट्रेस सारा अली ने बिग बॉस के घर में अपने मंगेतर अली मर्चेंट की थी. फैंस को लगा कि सच में वे एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन शो से बाहर आने के एक महीने के अंदर दोनों ने तलाक ले लिया. बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि इस रियलिटी शो में झूठी शादी का नाटक करने के लिए उन्हें 50 लाख रुपए दिए गए थे और ये सब शो की टीआरपी बढ़ाने और पब्लिसिटी बटोरने के लिए किया गया था.
5. राखी सावंत
राखी सावंत ने भी शादी के नाम पर एक रियलिटी शो में हिस्सा लिया था, जिसका नाम था ‘राखी का स्वयंवर’. इस शो के जरिए राखी को बहुत पब्लिसिटी मिली. इस स्वयंवर के दौरान राखी ने इलेश नाम के एनआरआई को चुना था. राखी ने इलेश के साथ सगाई भी की. लेकिन सगाई के कुछ महीनों बाद ही ड्रामा क्वीन राखी अपने फैसले से बदल गई. और इस तरह से यह शादी होते-होते टूट गई. पता नहीं राखी ने ऐसा मेकर्स के कहने पर किया था या फिर पॉपुलैरिटी पाने के लिए.
6. रतन राजपूत
शो अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो से प्रसिद्धी हासिल करने वाली रतन राजपूत ने भी ‘रतन का रिश्ता’ रियलिटी शो में अपना स्वयंवर रचाया था. शो में स्वयंवर के दौरान रतन ने दिल्ली के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपना वर चुना था. यह तो पता नहीं कि इस रिश्ते में कितनी सच्चाई थी. मेकर्स के कहने पर ऐसा किया गया या फिर लोकप्रियता हासिल करने के लिए. लेकिन रतन सिंह का यह रिश्ता अधिक दिनों तक नहीं चला और कुछ समय बाद ही रतन ने ये सगाई तोड़ दी.
7. जैसलीन मथारू
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 67 वर्षीय अनूप जलोटा और 30 वर्षीया जसलीन मथारू की शादी को तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं. सभी लोग कन्फ्यूज्ड है कि क्या वाकई इस कपल ने शादी कर ली है. इस तस्वीर में जैसलीन शादी के लाल जोड़े में दिखाई दे रही हैं हुए अनूप जलोटा शेरवानी और पगड़ी पहने हुए हैं. जैसे ही जैसलीन ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, तब से फैंस हैरान है कि क्या इन्होंने शादी कर ली है. दिलचस्प बात है कि जैसलीन तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं दिया है. बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने शादी नहीं की, बल्कि शादी के जोड़ेवाला यह फोटो उनकी आगामी फिल्म “ये मेरी स्टूडेंट है” की एक झलक थी, जिसे जैसलीन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. ऐसा उन्होंने केवल पब्लिसिटी के लिए किया था.
नारियल में भरपूर मात्रा में फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम व मैग्नीशियम होता है. पौष्टिकता व औषधीय…
Social media has truly changed the way we communicate. A post with a picture has…
कलाकार म्हणून सगळेच ज्या वेगळ्या भूमिकेचा शोध घेत असतात. तशी अभिनयाचा कस लावणारी भूमिका करिअरच्या…
बॉलीवुड की फाइनेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हर बार, हर फिल्म…
कोई भी यह पत्र पढ़ता ती ताऊजी की विशाल हृदयता से गदगद हो जाता, मगर…
टीवी के फेमस कपल रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla/ फिलहाल पैरेंटहुड…