Close

ये 11 खूबसूरत टीवी एक्ट्रेसेस निभा चुकी हैं ऑनस्क्रीन देवी का किरदार, जानें कौन हैं ये? (11 Gorgeous Tv Actresses Who Played Goddesses Role Onscreen)

आज से नवरात्रि का त्योहार आरंभ हो चुका है. नवरात्रि के नौ  दिन देवी दुर्गा की पूजा बड़े हर्षोल्लास के साथ की जाती है. इस पावन  अवसर पर आज हम आपको मिलवा रहे है छोटे परदे के उन अभिनेत्रियों से ऑनस्क्रीन देवी का किरदार निभाया और अपने शानदार अभिनय दर्शकों की खूब वाहावाही लूटी-

  1. ग्रेसी सिंह- सीरियल संतोषी मां- सुनाएं व्रत कथाएं में माता संतोषी का किरदार 
Gracie Singh

लगान और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी खूबसूरत ग्रेसी सिंह ने छोटे परदे पर भी अपने अभिनय से दर्शकों को आकर्षित किया है. ग्रेसी सिंह ने साल 2015 में प्रसारित हुए धार्मिक सीरियल संतोषी मां में देवी की भूमिका निभाई थी. मेन लीड में माता के किरदार में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया.

2. इंद्राणी हलदर- सीरियल 'मां शक्ति' में देवी के कई रूप अदा किए

Indrani Haldar

टीवी एक्ट्रेस इंद्राणी हलदर ने में 2013 में बी आर चोपड़ा  के धार्मिक शो 'मां शक्ति' में नव दुर्गा के अनेक अवतारों की भूमिका निभाई. उनके इस किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा और इंद्राणी को भी इस किरदार से घर-घर में लोकप्रियता मिली.

3. पियाली मुंशी- सीरियल 'जय जग जननी मां दुर्गा' में माता दुर्गा का किरदार

Piyali Munshi

पौराणिक शो 'जय जग जननी मां दुर्गा' में पियाली मुंशी का शानदार किरदार निभाया था. इस किरदार के उन्हें काफी प्रशंसा मिली. इस सीरियल में पियाली ने 'सिया के राम' में मंदोदरी का निबंध भी लिखा था.

4. दलजीत कौर- सीरियल मां शक्ति में देवी दुर्गा का किरदार

Daljeet Kaur

बेहद खूबसूरत अभिनेत्री दलजीत कौर भी ऑनस्क्रीन माइथोलॉजिकल सीरियल में नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने मां शक्ति टीवी सीरियल में देवी दुर्गा का किरदार निभाया था

5. मौनी राय- सीरियल देवों के देव महादेव में माता सती का किरदार  

Mouni Rai

छोटे परदे की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक मौनी राय आजकल  फैंस के बीच में अपने नागिन अवतार से ज़्यादा पॉप्युलर है. लेकिन इससे पहले मौनी राय को पौराणिक धारावाहिक देवों के देव- महादेव में देवी का किरदार निभाने में भी काफी शोहरत मिली थी. इन पौराणिक धारावाहिक में मौनी राय माता सती की भूमिका में नज़र आई थीं. अपनी खूबसूरती, सादगी और शानदार अभिनय से मौनी राय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनके इस किरदार को दर्शकों ने सराहा, बल्कि मौनी राय ने भी दर्शकों के मन में अपनी अमिट छाप छोड़ी.

6. सोनारिका भदौरिया- सीरियल देवों के देव महादेव में माता पार्वती का किरदार

Sonarika bhadoria

साल 2011 में प्रसारित होने वाले पौराणिक धारावाहिक देवों के देव महादेव में सोनारिका भदौरिया ने  माता पार्वती का मुख्य किरदार निभाया था. यह सीरियल भगवान शिव और शक्ति की कथाओं पर आधारित था. इस सीरियल में पार्वती का किरदार निभाने वाली सोनारिका भदौरिया को दर्शक आज भी याद करते हैं, इस किरदार से उन्हें एक नई पहचान मिली.

7. पूजा बोस- सीरियल 'देवों के देव- महादेव' में पार्वती की भूमिका

Pooja Bose

पौराणिक शो 'देवों के देव- महादेव' में पहले पार्वती की भूमिका सोनारिका भदोरिया  ने निभाई थी. लेकिन कुछ कारणों से सोनारिका ने ये शो बीच में छोड़ दिया और उनकी जगह पूजा बोस को रिप्लेस  किया गया. इस सीरियल में पूजा ने देवी के रूपों की भूमिका निभाई है.

8. पूजा शर्मा- सीरियल 'महाकाली अंत ही आरम्भ में' देवी के विभिन्न रूपों की भूमिका निभाई

Pooja Sharma

एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर में अनेक धार्मिक सीरियलों  में काम किया है. 2013  में पूजा ने महाभारत की सीरीज़ में द्रौपदी की भूमिका निभाई थी. इस किरदार से उन्हें पहचान मिली. साल 2017 में स्टार प्लस के पौराणिक सीरियल महाकाली अंत ही आरम्भ में पूजा शर्मा ने सती, पार्वती और महाकाली की भूमिका निभाई. इस किरदार में दर्शकों ने बहुत पसंद किया.

9. प्रियंका सिंह- 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में दुर्गा मां के विभिन्न अवतारों को निभाया

Priyanka Singh

प्रियंका सिंह ने पौराणिक टीवी शो 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में दुर्गा मां के विभिन्न अवतारों की भूमिकाएं निभाई हैं.

10. साक्षी तंवर- सीरियल  'देवी' में मां गायत्री और वैष्णो देवी का किरदार

Sakshi Tanwar

छोटे पार्द की चर्चित अभिनेत्रियों में साक्षी तंवर ने भी टीवी शो देवी में मां गायत्री और वैष्णो देवी की भूमिका अदा की है. इस रोल के लिए साक्षी को दर्शको  की खूब वाहावाही लूटीं.

11. गायत्री शास्त्री- सीरियल 'ओम नम: शिवाय में पार्वती का किरदार

Gayatri shastri

दूरदर्शन पर 90 के दशक में प्रसारित होनेवाले लोकप्रिय धारावाहिक ओम नम: शिवाय में गायत्री शास्त्री ने पार्वती  की मुख्य भूमिका निभाई थी. उनके अपोज़िट समर जय सिंह ने भगवान् शिव का किरदार अदा  किया था. इनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. अपने एक इंटरव्यू में गायत्री ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया- वे मूलत चैन्नई से हैं. उन्हें हिंदी बोलना नहीं आता था. इस सीरियल में काम करने के लिए उन्होंने हिंदी सीखी. डायरेक्टर धीरज कुमार को एक ऐसी लड़की की तलाश थी, जो देवी जैसी दिखती हो. बेहतरीन डांसर हो. उन्हें एक फ्रेश फेस की तलाश थी. ये सब कुछ उन्हें मुझे में दिखाई दिया. लेकिन प्रॉब्लम थी कि मुझे हिंदी बोलना नहीं आता था. इस किरदार को निभाने के लिए मैंने हिंदी सीखी.

और भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: नवरात्रि में किस राशि वाले किस देवी की पूजा करें (Navratri Special: Durga Puja According To Zodiac Sign)

Share this article