Categories: TVEntertainment

टीवी की 8 बेहतरीन एक्ट्रेसेस जिन्होंने साबित कर दिखाया कि टैलेंट के सामने प्लस साइज कोई मायने नहीं रखता है (These 8 Plus Size Tv Actresses Proved That Size Does Not Matter)

ग्लैमर की चकाचौंध से भरपूर छोटा पर्दा हो या बड़ा पर्दा, कलाकारों की खूबसूरती और टैलेंट के साथ-साथ उनकी फिटनेसनेस बेहद जरूरी है. उनका वेट, साइज और फिगर उनके करियर में बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करता है, ख़ासतौर से एक्ट्रेसेस के लिए. जो एक्ट्रेस जितनी स्लिम फिट होती है, उनके सक्सेस होने के चांसेस ज्यादा होते हैं और जो प्लस साइज होती हैं, प्रतिभावान होने के बाद भी उनको काम मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनकी फिगर और प्लस साइज की खिल्ली उड़ाई जाती है. लेकिन छोटे परदे की कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जो प्लस साइज होने के बाद भी जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. आइये उन पर  एक नज़र डालते हैं 

1. भारती सिंह

छोटे परदे की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह इंडस्ट्री के बेस्ट कॉमेडियंस में से एक हैं. वह प्लस साइज है. पर उनकी ख़ासियत है कि प्लस साइज होने के बावजूद होने अपने मोटापे को, अपनी फिगर को अपने लक्ष्य के आगे नहीं आने दिया. प्लस साइज होने के बाद भी वह अपनी पर्सनालिटी के प्रति काफी कॉन्फिडेंट नज़र आती हैं. ऑनस्क्रीन कॉमेडी करते हुए वह अपने वजन का मज़ाक उडाती है. प्लस साइज़ होने के बाद भी वह अपने लुक्स को लेकर बहुत खुश रहती हैं. भारती की  सबसे अच्छी बात है कि उसने अपने आपको बदलने की कभी कोशिश नहीं की. यहाँ तक की वह तो अपने बढे हुए वजन को वरदान मानती हैं.

2. अंजलि आनंद

 टेलीविज़न का एक नया चेहरा है अंजलि आनंद, जो ऑनस्क्रीन काफी कॉन्फिडेंट दिखाई देती है. अंजलि ने स्टार प्लस पर प्रसारित सीरियल ढाई किलो प्रेम से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. यह शो ओवरवेट कपल के बारे में है, जिसमें वह दीपिका का लीड रोल निभा रही है. दीपिका एक ऐसे लड़की है, जो अपने लुक्स और वेट से संतुष्ट और खुश है. असल जीवन में भी अंजलि इंडियन की मोस्ट फेमस प्लस साइज मॉडल है. उनका चेहरा, खूबसूरत फीचर्स उनकी पर्सनेलिटी को स्लिम लुक देते हैं और इसी बात का फायदा उठया अंजलि ने मॉडल बनकर. वह उन लड़कियों में से नहीं हैं, जो अपने मोटापे का लेकर परेशान रहती हैं, हमेशा रोती रहती हैं. अंजलि अपने प्लस साइज के बारे में बिना झिझक बात करती हैं. प्लस साइज होने के बाद भी कॉन्फिडेंट और ग्लैमरस दिखती हैं.

3. डेलनाज ईरानी

छोटे और बड़े परदे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं डेलनाज़ ईरानी. पिछले २ दशकों से ज्यादा समय से डेलनाज़ अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हमारा मनोरंजन करती आ रही है. डेलनाज़ प्लस साइज की होने के बावजूद बहुत सुंदर है. लेकिन अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से से ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब हो पाई है.एक इंटरव्यू के दौरान डेलनाज़ ने खुलासा किया कि एक बार मुझे शाइना एनसी के लिए उनके प्लस साइज के फैशन ब्रांड के लिए रैंप वॉक करना था. पहले मुझे थोड़ा अजीब लगा, लेकिन बाद में मैंने पूरे कॉन्फिंडेंस के साथ रैंप वॉक किया. जब लोगों ने मुझे देखा तो आश्चर्य से कहा कि मुझे वे लोग स्ट्रांग और कॉंफिडेंट फैट वुमन के तौर पर देख रहे हैं, जो स्लिम लुक वाली वुमन करती है. हां, मैं प्लस साइज हूं और रैंप वॉक कर सकती हूं। मैं एक प्लस साइज हूं और मैं लगभग सभी फैशन ट्रेंड्स को रॉक कर सकती हूं.

4. रिताशा राठौर

छोटे परदे की “बड़ो बहू” रिताशा राठौर ऑफस्क्रीन बहुत ही शांत है. वह प्लस साइज वुमन है, इसके बावजूद रिताशा को बिकनी और शॉर्टस पहनने से परहेज नहीं है. रिताशा को पहले अपने प्लस साइजवाली बात को एक्सेप्ट करने में कुछ वक्त लगा, लेकिन आज बोल्ड रिताशा को अपनी पर्सनेलिटी पर गर्व है. अपने प्लस साइज के बारे में बात करते हुए, रिताशा ने कहती हैं, “मुझे अपनी बॉडी और प्लस साइज को स्वीकार करने में थोड़ा ज्यादा समय लगा, क्योंकि इसके पीछे कुछ हेल्थ रीज़न था. मुझे पता है कि मुझे अपना वजन कम करना चाहिए. मैं ये भी जानती हूं कि प्लस साइज होने के बाद भी में क्यूट, सेक्सी और ब्यूटीफुल लगती हूँ. मझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है, तो मैं लोगों की बात क्यों सुनू.” रिताशा ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन, सभी प्लस साइज की  महिलाओं को प्रेरित करती है. खुशी से अपनी बॉडी साइज को एक्सेप्ट करें और जो पहनना चाहते हैं, उसे पहनें.

5. चांदनी भगवानानी

छोटे पर्दे के सबसे फेमस चेहरों में से एक चांदनी भगवानानी. चांदनी उन एक्ट्रेस में से एक है, जो केवल ब्यूटीफुल ही नहीं हैं, बल्कि टैलेंटेड भी हैं. चांदनी का मशहूर बाल कलाकार में से एक होने से लेकर लीड एक्ट्रेस तक  का सफर बहुत अच्छा रहा. यंग होने पर उन्होंने अमिता का अमित में काम किया. एक समय था जब वह प्लस साइज थीं, लेकिन अब होने काफी वजन कम कर लिया रहा है. तब भी उन्हें क्यूट स्माइल और शानदार एक्टिंग के कारण दर्शको का बहुत प्यार मिला. अमिता का अमित सीरियल के दौरान एक इंटरव्यू में अपने वजन के बारे में बात करते हुए कहा था, “जब मैं छोटी थी तब से मैं टेलीविजन इंडस्ट्री  का हिस्सा रही हूं और मुझे पता है कि यहां कैसे काम करता है. लीड रोल निभानेवाली टेलीविज़न की अभिनेत्रियाँ सुंदर और पतली हैं, जबकि मैं थोड़ी मोटी हूँ. लेकिन मैं एक ऐसा शो करना चाहती थी, लीड एक्ट्रेस मेरी तरह मोटी हो.

6. वाहबिज दोराबजी

पारसी ब्यूटी वाहबिज दोराबजी मशहूर टीवी एक्ट्रेस है, जिन्हें “प्यार की एक कहानी” और “हमारी बहू रजनीकांत” से लोकप्रियता मिली। एक वक्त था जब  वाहबिज प्लस साइज थी और लोगों ने उनका काफी मज़ाक उडाया था लेकिन बहुत काफी समय से वाहबिज वजन कम करने के लिए जिम में कड़ी मेहनत कर रही है. इसकी वजह यह नहीं है कि वाहबिज अपने प्लस साइज को लेकर दुखी या परेशान है,  बल्कि वह अपने हेल्थ इशू के चलते अपने वजन की कम करना चाहती है. वाहबिज कहती हैं कि व्यक्तिगत रूप से आपकी अपनी पहचान होनी जरूरी है. इसलिए वाहबिज अपनी हेल्थ इशू को दरकिनार करते हुए अपने प्लस साइज को मेंटेन करने में लगी है और उनमें आए बदलाव को देखकर उनके फैंस  भी बेहद खुश हैं.

7. अक्षय नाईक

टीवी शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से अक्षय नाईक को घर-घर में पहचान मिली. ये ही स्माल स्क्रीन की  प्लस साइज एक्ट्रेसेस में से एक है, जो केवल खूबसूरत ही नहीं, बेहद टैलेंटेड  भी है. वह केवल शानदार एक्टर ही नहीं हैं, बल्कि ट्रेंड डांसर और  वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं.

8. पुष्टी शक्ति

सीरियल माही वे की एक्ट्रेस माही वे पुष्टी शक्ति को कौन नहीं जानता है. पुष्टी शक्ति उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जो प्लस साइज होने के बावजूद सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक है. इस सीरियल में उन्होंने ओवरवेट लड़की का किरदार निभाया है, वह जैसी है, खुश है अपने लुक्स और वेट को लेकर खुश हैं. अपने एक साक्षात्कार में, पुश्तैनी ने कहा, “एक समय था जब में सोचती थी  हाय मैं  बहुत मोटी हूं. जब मैं थियेटर कर रही थी, तो कुछ लोग मेरे पास आए और कहा कि तुम बहुत सुंदर हो, लेकिन तो वजन कम करो. तब मैं बहुत परेशां हो गई थी. लेकिन आज पुष्टि अपने प्लस साइज और वेट को लेकर बहुत पॉजिटिव हैं.

यह भी पढ़ें : ये हैं बॉलीवुड के वो 8 स्टार्स जिन्होंने सफलता पाने के लिए न्यूमेरोलॉजी के अनुसार किया अपने नाम में हेर-फेर (8 Bollywood Stars Who Changed The Spelling Of Their Names)

Poonam Sharma

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli