Close

ये हैं बॉलीवुड के वो 8 स्टार्स जिन्होंने सफलता पाने के लिए न्यूमेरोलॉजी के अनुसार किया अपने नाम में हेर-फेर (8 Bollywood Stars Who Changed The Spelling Of Their Names)

बॉलीवुड में ऐसे स्टार्स की कमी नहीं हैं, जो अंधविश्वास को बढ़ावा देते है. फिल्मों में सफल होने के लिए तरह-तरह के टोटके अपनाते हैं. कुछ सालों से इंडस्ट्री में न्यूमेरोलॉजी का ट्रेंड शुरू हुआ है. अजय देवगन, राजकुमार राव, रानी मुखर्जी अनेक स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने सक्सेसफुल करियर और लाइफ के लिए न्यूमेरोलॉजी का सहारा लिया है. आइये नज़र डालते है इन स्टार्स पर.

  1. Ayushmann Khurrana from Ayushman Khurana
Ayushmann Khurrana

आरजे से एक्टर बने आयुष्मान खुराना ने भी गुड़लक पाने के लिए अंकशास्त्र का सहारा लिया. बहुत से लोगों की मालूम नहीं होगा कि उनके पिता ज्‍योतिषी हैं, इसलिए वे भी अंकशास्त्र में विश्वास रखते हैं. उनका पहले नाम सिर्फ Ayushman Khurana था. बाद में उन्होंने अपने नाम के साथ एक एक्स्ट्रा 'एन' और 'आर' जोड़ा. लिखने में उनके नाम की स्पेलिंग और भी जटिल हो गई है. लेकिन  न्यूमेरोलॉजी का असर उनके करियर पर जरूर दिखाई दिया है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर सफलता पाई और बॉक्स ऑफिस में उनकी फ़िल्में सुपरहिट रही. इतना ही नहीं बॉलीवुड में अपने लिए एक जगह बनाई.

2. Rajkummar Rao from Rajkumar Yadav

Rajkummar Rao

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव भी न्यूमेरोलॉजी में बहुत विश्वास करते हैं. उन्होंने भी अपने नाम में  न्यूमेरोलॉजी को ट्राई किया. अंकशास्त्र के अनुसार अपने नाम में बदलाव किया और एक्टिंग करियर में सफलता पाई.  पहले राजकुमार का नाम राजकुमार यादव था. न्यूमेरोलॉजी के अनुसार उनहोंने अपने नाम के आखिर से यादव सरनेम हटा दिया और राजकुमार में कुमार के साथ अतिरिक्त 'एम' जोड़ा और अब न्यूमेरोलॉजी के अनुसार उनका नया नाम राजकुमार राव है.

3. Ajay Devgn from Ajay Devgan

Ajay Devgn

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी न्यूमेरोलॉजी में विश्वास तो नहीं करते हैं, लेकिन परिवार वालों के कहने पर उन्होंने अपने सरनेम को थोड़ा सा मॉडिफाई जरूर किया. अजय ने साल २००९ में अपने सरनेम Devgan को Devgn किया. उनका यह एक्सपेरिमेंट काफी सक्सेसफुल भी रहा. इसके बाद उन्हें प्रोफेशनल लेवल पर बहुत लाभ हुआ. साल २०१०  में उन्होंने फिल्म राजनीति की, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.

4. Rani Mukerji from Rani Mukherji

 Rani Mukerji

हिचकी गर्ल रानी मुखर्जी बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उउन्होंने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक और 2000 के दशक से की थी, आरंभ में तो रानी के करियर औसत चल रहा था, लेकिन बाद में उन्होंने अपने नाम में थोड़ा बदलाव किया. पहले उनका नाम Rani Mukherji था लेकिन अंकशास्त्र के मुताबिक रानी ने इसे बदलकर Rani Mukerji कर लिया. अपने सरनेम से h हटा दिया.

5. Suniel Shetty from Sunil Shetty

Suniel Shetty

अपने समय के सुपरहिट एक्टर सुनील शेट्टी आजकल बड़े परदे पर बिलकुल भी दिखाई भी नहीं देते है, लेकिन अपनी फिटनेस को लेकर जरूर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने भी करियर में सफलता पाने के लिए अपने नाम में परिवर्तन किया. अपने  Sunil नाम में अतिरिक्त ‘I’ जोड़कर Suniel किया.

6. Karisma Kapoor from Karishma Kapoor

Karisma Kapoor

करिश्मा कपूर ने प्रेम कैदी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.  उनकी पहली फिल्म तो सुपरहिट रही, लेकिन बाद में उनकी बहुत सारी फ़िल्में फ्लॉप रहीं. उसके बाद करिश्मा ने भी रानी मुखर्जी को फॉलो करते हुए  न्यूमेरोलॉजी का सहारा लिया. अंक शास्त्र के अनुसार करिश्मा ने भी अपने नाम में एक h हटा दिया और वह Karishma Kapoor से Karisma Kapoor बन गई.

7. Tusshar Kapoor from Tushar Kapoor

Tusshar Kapoor

बॉलीवुड के फ्लॉप हीरो माने जाने वाले तुषार कपूर ने भी अंकशास्त्र के अनुसार अपने नाम को चेंज किया है. उन्होंने भी अपने नाम में एक अतिरिक्त’ s ’भी जोड़ा और Tushar Kapoor से Tusshar Kapoo बन गए हैं. हालांकि ऐसा करके उनक फिल्मी करियर पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है.  

8. Javed Jaffrey from Javed Jaafery

Javed Jaffrey

अभिनेता जावेद जाफरी ने न्यूमेरोलॉजी के अनुसार अपने नाम में बदलाव किया है वह और Javed Jaafery से  Javed Jaffrey बन गए. उन्होंने अपने अंतिम नाम में अक्षरों का स्थान भी बदल दिया, जिससे वह लिखने में और भी जटिल हो गया. अंकशास्त्र के अनुसार यह बदलाव कितना सफल रहा, यह तो वही बता सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो 7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने हीरो की बजाय कर ली मशहूर खलनायकों से शादी! (7 Bollywood Actresses Who Married Famous Villains)

Share this article