सलमान ख़ान और आमिर ख़ान (Salman Khan and Aamir Khan) की 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म अंदाज अपना अपना (Andaz Apna Apna) ऑल टाइम फेवरेट फिल्म्स (All Time Favorite Films) में से एक है. आज भी लोग इस फिल्म की कॉमेडी देखकर हंसी से लोटपोट हो जाते हैं. इस फिल्म के प्रसंशकों के लिए एक ख़ुशखबरी है. 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब इस फिल्म को दोबारा बनाने की खबरें आ रही हैं. जी हां. एक इंटरटेंमेंट साइट पर छपी खबर के अनुसार प्रोड्यूसर विनय और प्रीति सिन्हा ने फिल्म के लिए वरुण धवन (Varun Dhawan) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को अप्रोच किया है. लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म में अलग कैरेक्टर्स होंगे और इसकी कहानी भी अलग होगी.
खबर है कि विनय और प्रीति सिन्हा अंदाज अपना अपना बनाने की योजना बना रहे हैं. यह फिल्म रीमेक या सीक्वल नहीं होगी और न ही राजकुमार संतोषी इस फिल्म को निर्देशित करेंगे. विनय और प्रीति सिन्हा ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि फिल्म कैसी होगी, लेकिन इतना तो पक्का है कि यह फिल्म सीक्वल या रीमेक नहीं होगी. आपको याद दिला दें कि 1994 में रिलीज हुई राज कुमार संतोषी की फिल्म अंदाज अपना अपना बेहद लोकप्रिय मूवी थी. इस फिल्म में आमिर ख़ान, सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने काम किया था. हमें लगता है कि इतनी ग्रेट फिल्म के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ करना सही नहीं होगा. इस फिल्म को नए सिरे से बनाना ही उचित ऑप्शन है, क्योंकि इतनी शानदार फिल्म की कसौटी पर फिर से खरा उतरना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा.
एक्शन, इमोशन, देशभक्ति और मारधाड़ से भरपूर शाहरुख खान की 'जवान' हर किसी को ख़ूब…
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल ने एक्टर विजय वर्मा संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की…
HOW WISE ARE YOUR INVESTMENT PLANS? do tHEY BRING you THE REWARDS YOU’RE PROMISED OR…
गौतम रोडे आणि पंखुरी अवस्थी आई-बाबा झाल्यापासून त्यांचा आनंद गगनाला भिडला आहे. 25 जुलै रोजी…
अंजलि अरोड़ा पिछले दिनों जन्माष्टमी के अवसर पर राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं. एक्ट्रेस…
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बॉलिवूडमध्ये बऱ्यापैकी सक्रिय आहे. श्रद्धा कायम तिच्या सौंदर्यामुळे आणि अभिनयामुळे चाहत्यांमध्ये चर्चेत…