Entertainment

शाहिद कपूर को ये एक्ट्रेस बेहद अट्रैक्टिव लगती हैं (Shahid Finds This Actress ‘Very Attractive’!)

सुपरस्टार (Super Star) शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने 15 साल लंबे करियर में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर जैसी कई नामी-गिरामी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि शाहिद कपूर को कौन-सी अभिनेत्री बेहद आकर्षित करती है, वो भी जब वो डांस करती है. खास बात यह है कि शाहिद ने अभी तक इस अभिनेत्री के साथ काम नहीं किया है.


ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ हैं, जिनके डांस मूव्स के कई दीवाने हैं और उनमें से एक हैं शाहिद कपूर. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया कि मुझे कैटरीना कैफ बहुत अट्रैक्टिव लगती हैं, ख़ासतौर पर जब डांस करती हैं, क्योंकि मुझे डांस बहुत पसंद है.

आपको याद दिला दें कि शाहिद कपूर और कैटरीना कैफ एक साथ बत्ती गुल मीटर चालू नामक फिल्म करनेवाले थे, लेकिन शाहरुख ख़ान स्टारर कैटरीना ज़ीरो और आमिर ख़ान की ठग्स ऑफ हिंदूस्तान में व्यस्त थीं, इसी वजह से वे शाहिद के साथ काम नहीं कर पाईं. पिछली साल सोशल मीडिया के चैट सेशन्स में एक फैन ने उनसे पूछा था कि क्या वे कैटरीना कैफ के साथ काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा था,” जी हां, बिल्कुल.”

ये भी पढ़ेंः ‘अंदाज अपना अपना रीलोडेड’ में दिखेंगे ये एक्टर्स ( These Actors Will Be Seen In Andaz Apna Apna’ Reloaded?)

 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli