सुपरस्टार (Super Star) शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने 15 साल लंबे करियर में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर जैसी कई नामी-गिरामी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि शाहिद कपूर को कौन-सी अभिनेत्री बेहद आकर्षित करती है, वो भी जब वो डांस करती है. खास बात यह है कि शाहिद ने अभी तक इस अभिनेत्री के साथ काम नहीं किया है.
ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ हैं, जिनके डांस मूव्स के कई दीवाने हैं और उनमें से एक हैं शाहिद कपूर. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया कि मुझे कैटरीना कैफ बहुत अट्रैक्टिव लगती हैं, ख़ासतौर पर जब डांस करती हैं, क्योंकि मुझे डांस बहुत पसंद है.
आपको याद दिला दें कि शाहिद कपूर और कैटरीना कैफ एक साथ बत्ती गुल मीटर चालू नामक फिल्म करनेवाले थे, लेकिन शाहरुख ख़ान स्टारर कैटरीना ज़ीरो और आमिर ख़ान की ठग्स ऑफ हिंदूस्तान में व्यस्त थीं, इसी वजह से वे शाहिद के साथ काम नहीं कर पाईं. पिछली साल सोशल मीडिया के चैट सेशन्स में एक फैन ने उनसे पूछा था कि क्या वे कैटरीना कैफ के साथ काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा था,” जी हां, बिल्कुल.”
ये भी पढ़ेंः ‘अंदाज अपना अपना रीलोडेड’ में दिखेंगे ये एक्टर्स ( These Actors Will Be Seen In Andaz Apna Apna’ Reloaded?)
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…