साल 2023 के आगमन के साथ ही त्योहारों का सिलसिला शुरु हो गया है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली जैसे क्षेत्रों में लोहड़ी के पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी को लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के बीच भी खासा उत्साह देखने को मिलता है. वैसे लोहड़ी को न्यूली मैरिड कपल्स के लिए बेहद खास माना जाता है और बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक के कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो कुछ महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं और शादी के बाद वो अपनी पहली लोहड़ी मनाने जा रहे हैं. आइए जानते हैं शादी के बाद पहली बार साथ में लोहड़ी मनाने वाले सेलिब्रिटी कपल्स की लिस्ट में कौन-कौन से सितारे शामिल हैं.
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बाद पहली बार साथ में लोहड़ी मनाने जा रहे हैं. कपल ने 14 अप्रैल 2022 को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के करीब 7 महीने बाद ही रणबीर और आलिया ने अपनी फर्स्ट बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत किया. ऐसे में कपल के लिए यह लोहड़ी बहुत स्पेशल होने वाली है. यह भी पढ़ें:
इसलिए साक्षी तंवर को आज भी करना पड़ता है शर्मिंदगी का सामना, लोग नहीं भूला सके हैं उनका यह कारनामा (That’s Why Sakshi Tanwar Face Embarrassment Even Today, People Have not Forgotten This Feat of Actress)
हंसिका मोटवानी-सोहेल कथूरिया
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर 2022 को अपने बिज़नेसमैन बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. दोनों की रॉयल शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं. शादी के बाद कपल पहली बार साथ में लोहड़ी के त्योहार को सेलिब्रेट करने जा रहा हैं, जिसे लेकर दोनों काफी एक्साइटेड हैं.
ऋचा चड्ढा-अली फज़ल
कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ऋचा चड्ढा और अली फज़ल साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे हैं. कपल ने मुंबई-लखनऊ और दिल्ली में अपने वेडिंग फंक्शन्स व रिसेप्श्न पार्टी का आयोजन किया था. शादी के बंधन में बंधने के बाद कपल एक साथ अपनी पहली लोहड़ी सेलिब्रेट करने जा रहा है.
विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर
पिछले साल वैलेंटाइन डे पर एक्टर विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने ऑफिशियली अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया था, फिर कपल ने 18 फरवरी 2022 को शादी कर ली. कपल ने सात साल की डेटिंग के बाद हिमाचल प्रदेश में प्राइवेट वेडिंग की थी. इस साल कपल शादी के बाद एक साथ पहली बार लोहड़ी मनाएगा.
मौनी रॉय-सूरज नांबियार
टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय और उनके बिज़नेसमैन पति सूरज नांबियार ने पिछले साल 27 जनवरी को शादी रचाई थी. हालांकि कपल साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहा था. मौनी और सूरज ने गोवा के हिल्टन गोवा रिजॉर्ट में शादी की थी. इस साल कपल की शादी के बाद की पहली लोहड़ी है. यह भी पढ़ें: बेटी ‘राहा’ के जन्म के बाद काफी बदल गई हैं आलिया भट्ट, एक्ट्रेस में आए हैं ये बदलाव (Alia Bhatt has Changed a Lot After Birth of Daughter ‘Raha’, These Changes have Come in Actress)
करिश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट इंवेस्टर वरुण बंगेरा से शादी की है. करिश्मा तन्ना ने अपने रिलेशनशिप को काफी समय तक सीक्रेट रखा था और फिर 5 फरवरी 2022 को अपने पार्टनर के साथ सात फेरे लिए थे. अब कपल अपनी पहली लोहड़ी मनाने जा रहा है.
"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और एकता कपूर की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) किसी…
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…
मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…
आपल्या सोशिक अभिनयानं चाहत्यांना रडवणारी अभिनेत्री अलका कुबल, बोल्ड ॲन्ड ब्युटिफुल सई ताम्हणकर आणि महाराष्ट्राची…
If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…