सलमान खान के चर्चित व लोकप्रिय शो बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स को लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ी जानकारी सामने आ रही है.हाल ही में सलमान खान के इस शो के तेरहवें सीजन के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे का नाम सामने आ रहा था. इसके कुछ दिन बाद ही सुनने में आया कि बालिका वधू फेम सिद्धार्थ शुक्ला इस शो में नजर आएंगे. जहां इन दोनों कलाकारों के नाम सुनकर इस शो के फैंस की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है वहीं हमारे हाथ इस शो से जुड़ी नई जानकारी लगी है. जी हां, खबरों की मानें तो बिग बॉस 13 में मुग्धा गोडसे की भी एंट्री हो सकती है. एक तरह से देखा जाए तो इस शो के लिए मुग्धा के नाम को फाइनल ही माना जा रहा है. मुग्धा पेशे से एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं और वे छोटे व बड़े पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं.
सुनने में आ रहा है कि मुग्धा के अलावा इस शो में माहिका शर्मा भी नजर आएंगी. शो के मेकर्स ने पिछले साल भी उन्हें यह शो ऑफर किया था और वे अपने बॉयफ्रेंड डेनी डी के साथ इस शो में नजर आने वाली थी.खैर जैसे ही इस कपल को पता चला कि शो में कॉमनर्स भी आएंगे तो इन्होंने अपने कदम पीछे कर लिए थे.
खबरों की मानें तो तो इस बार इस कपल ने इस शो में आने के लिए हामी भर दी है और बीते शुक्रवार को ही माहिका ने बिग बॉस 13 के कॉन्ट्रेक्ट को साइन किया है. मुग्धा की बात करें तो उनके बॉयफ्रेंड राहुल देव भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं. राहुल ने इस शो के दसवें सीजन में हिस्सा लिया था.
हनुमान भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav)…
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…