Entertainment

BB 13: ये दो हॉट एक्ट्रेसेज़ बन सकती हैं शो का हिस्सा (These Two Hot Actresses to Be Part Of BB 13)

सलमान खान के चर्चित  व लोकप्रिय शो बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स को लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ी जानकारी सामने आ रही है.हाल ही में सलमान खान के इस शो के तेरहवें सीजन के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे का नाम सामने आ रहा था. इसके कुछ दिन बाद ही सुनने में आया कि बालिका वधू फेम सिद्धार्थ शुक्ला इस शो में नजर आएंगे. जहां इन दोनों कलाकारों के नाम सुनकर इस शो के फैंस की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है वहीं हमारे हाथ इस शो से जुड़ी नई जानकारी लगी है. जी हां,  खबरों की मानें तो बिग बॉस 13 में मुग्धा गोडसे की भी एंट्री हो सकती है. एक तरह से देखा जाए तो इस शो के लिए मुग्धा के नाम को फाइनल ही माना जा रहा है. मुग्धा पेशे से एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं और वे छोटे व बड़े पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं.

सुनने में आ रहा है कि मुग्धा के अलावा इस शो में माहिका शर्मा भी नजर आएंगी.  शो के मेकर्स ने पिछले साल भी उन्हें यह शो ऑफर किया था और वे अपने बॉयफ्रेंड डेनी डी के साथ इस शो में नजर आने वाली थी.खैर जैसे ही इस कपल को पता चला कि शो में कॉमनर्स भी आएंगे तो इन्होंने अपने कदम पीछे कर लिए थे.

खबरों की मानें तो  तो इस बार इस कपल ने इस शो में आने के लिए हामी भर दी है और बीते शुक्रवार को ही माहिका ने बिग बॉस 13 के कॉन्ट्रेक्ट को साइन किया है.  मुग्धा की बात करें तो  उनके बॉयफ्रेंड राहुल देव भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं.  राहुल ने इस शो के दसवें सीजन में हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ेंः Birthday Special: 60 के हुए संजय दत्त, पत्नी ने दी सरप्राइज़ पार्टी, देखें पिक्स (Sanjay Dutt Turned 60 Today, Wife Manyata Dutt Threw Surprise Party, See Pics)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025
© Merisaheli