Close

Birthday Special: 60 के हुए संजय दत्त, पत्नी ने दी सरप्राइज़ पार्टी, देखें पिक्स (Sanjay Dutt Turned 60 Today, Wife Manyata Dutt Threw Surprise Party, See Pics)

संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज अपना 60 जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. इस अवसर पर संजय दत्त की पत्नी  मान्यता दत्त  ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में शानदार बर्थडे पार्टी का आयोजन किया. इस बर्थडे पार्टी में संजय और मान्यता के दोस्त और परिवार के कुछ खास लोग ही शिरकत करते नजर आए. अपनी जिंदगी के इस खास दिन को संजय दत्त ने अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. संजय के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके दोनों बच्चें मम्मी मान्यता के साथ दिखे. इस दौरान दोनों बच्चों का मासूम अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. संजय दत्त की बर्थडे पार्टी में उनकी बहन प्रिया दत्त भी नजर आई.  अपनी बर्थडे पार्टी में संजय दत्त ब्लैक कलर के पठानी सूट में नजर आए. वहीं  मान्यता ने भी ब्लैक और व्हाउट कलर का आउटफिट पहना था.  इस ड्रेस में मान्यता बेहद खूबसूरत लग रही थीं. देखें पार्टी पिक्स... Sanjay Dutt Sanjay Dutt Sanjay Dutt Sanjay Dutt Sanjay Dutt ये भी पढ़ेंः सलमान खान फिर बननेवाले हैं मामू, बहन अर्पिता हैं प्रेग्नेंट (Arpita Khan Sharma And Aayush Sharma Are Expecting Second Child, Salman Khan To Become ‘Mamu’ Again)  

Share this article