Categories: TVEntertainment

टीवी के राम को ऐसे हुआ था अपनी सीता से प्यार, ‘रामायण’ के लिए गुरमीत-देबीना ने सबसे छुपाया था अपना रिश्ता (This is how TV’s Ram Fell in Love with his Sita, Gurmeet-Debina hide Their Relationship for ‘Ramayana’)

टीवी सीरियल्स के सेट पर साथ काम करने वाले कई सेलेब्स को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन उनमें भी कुछ ही लवबर्ड शादी के बंधन में बंधकर जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं. जब भी टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल्स की बात होती है तो उनमें गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी का नाम ज़रूर लिया जाता है. दोनों का ज़िक्र आखिर हो भी क्यों ना, दोनों की प्रेम कहानी जो इतनी दिलचस्प है. ‘रामायण’ में राम का किरदार निभा चुके गुरमीत चौधरी को पहली नज़र में अपनी रियल लाइफ सीता से प्यार हो गया था, लेकिन शो के लिए दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया से छुपाकर रखा था. आइए जानते हैं कपल की दिलचस्प लव स्टोरी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, ‘रामायण’ सीरियल में राम और सीता बने गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी रियल लाइफ में पति-पत्नी हैं. दोनों दो बेटियों के प्राउट पैरेंट्स भी बन चुके हैं. छोटे पर्दे के इस सबसे पसंदीदा कपल को लेकर कहा जाता है कि देबिना और गुरमीत को ‘रामायण’ के सेट पर प्यार हुआ था और दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली थी, लेकिन ऐसा नहीं हैं. यह भी पढ़ें: गुरमीत- देबीना ने फैंस को दिखाई छोटी बेटी की पहली झलक, खूबसूरत तस्वीर के साथ रिवील किया दिविशा का चेहरा (Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary reveal face of their second daughter Divisha for the first time, See adorable PICS)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे टीवी पर ‘रामायण’ की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, जबकि रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2006 में ही गुरमीत और देबिना का प्यार परवान चढ़ चुका था. बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात एक कॉन्टेस्ट में हुई थी, जहां देबिना को देखते ही गुरमीत का दिल उनके लिए धड़कने लगा था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में खुद गुरमीत चौधरी ने खुलासा किया था कि जब देबिना से वो दूसरी बार मिले थे, तब उन्होंने डेटिंग की नहीं, बल्कि सीधे शादी की बात कह दी थी. सीधे शादी के लिए देबिना को प्रपोज़ करने के बाद दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरु हो गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं कहा तो यह भी जाता है कि गुरमीत ने ही देबिना को ‘रामायण’ में सीता के किरदार के लिए ऑडिशन देने को कहा था. एक्टर के काफी ज़िद करने के बाद देबिना ऑडिशन के लिए तैयार हो गईं और दिलचस्प बात तो यह है कि सीता के रोल के लिए उनका सिलेक्शन भी हो गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके बाद ‘रामायण’ में दोनों ने सीता और राम का किरदार निभाया, जिसकी बदलौत उन्हें घर-घर में शोहरत मिली. हालांकि सीरियल की शूटिंग के दौरान गुरमीत और देबिना ने अपने रिश्ते की भनक किसी को भी नहीं लगने दी और शो की खातिर उन्होंने दुनिया से अपने रिश्ते को छुपाकर रखा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘रामायण’ शो खत्म होने के बाद आखिरकार गुरमीत और देबिना ने साल 2011 में शादी कर ली, लेकिन उससे भी दो साल पहले 2009 में कपल ने मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. इस बात की जानकारी सिर्फ उन्हीं लोगों को थी जो मंदिर में मौजूद थे. यहां तक कि कपल के घरवालों को भी दो साल तक उनकी शादी की भनक तक नहीं लगी. यह भी पढ़ें: दूसरी बेटी के जन्म के महज़ दो महीने बाद ही देबिना बनर्जी पति व दोनों बेटियों संग कर रही हैं गोवा की सैर… नन्ही लियाना संग स्विमिंग पूल में चिल करती दिखीं कूल मॉम (Debina Banerjee Enjoys Vacation In Goa With Hubby Gurmeet Choudhary, Daughters Lianna And Divisha, Actress Chills Out In The Pool With Little Liana, Shares Dreamy Pictures)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि शादी के 11 साल बाद गुरमीत और देबिना ने 3 अप्रैल 2022 को अपनी पहली बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया था और पहली बेटी के जन्म के कुछ महीने बाद ही एक्ट्रेस ने फिर से एक बेटी को जन्म दिया. आज गुरमीत और देबिना दो प्यारी बेटियों के माता-पिता हैं, जिनके नाम लियाना और दिविशा है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025

उच्‍च एलडीएल कोलेस्‍ट्रॉलमुळे भारतात हृदयसंबंधित आजारांचे प्रमाण वाढत आहे ( Heart disease rates are increasing in India due to high LDL cholesterol)

भारतात परिस्थिती बदलत आहे, जेथे असंसर्गजन्य आजार प्राथमिक आरोग्‍य धोका म्‍हणून उदयास येत आहेत, तर…

April 9, 2025
© Merisaheli