Close

दूसरी बेटी के जन्म के महज़ दो महीने बाद ही देबिना बनर्जी पति व दोनों बेटियों संग कर रही हैं गोवा की सैर… नन्ही लियाना संग स्विमिंग पूल में चिल करती दिखीं कूल मॉम (Debina Banerjee Enjoys Vacation In Goa With Hubby Gurmeet Choudhary, Daughters Lianna And Divisha, Actress Chills Out In The Pool With Little Liana, Shares Dreamy Pictures)

डिलीवरी के महज़ दो महीने बाद ही देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) अपने हॉट पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) व अपने प्यारी बेटियों- लियाना व दिविशा (daughters) संग गोवा (goa vacation) घूमने निकल पड़ी हैं. एक्ट्रेस लगातार वहां से पिक्चर्स पोस्ट कर रही हैं जिनमें वो काफ़ी मौज मस्ती करती दिख रही हैं. गुरुवार को देबिना ने अपने प्लस साइज़ फ़िगर को समंदर किनारे यलो बिकिनी में फ़्लॉन्ट किया तो पूरा इंटरनेट हिल गया, क्योंकि डिलीवरी के बाद वो बढ़े वज़न के साथ भी काफ़ी हॉट लग रही थीं.

देबिना काफ़ी कॉन्फ़िडेंट नज़र आई और फैंस को उनका ये अंदाज़ बेहद पसंद भी आया. इसी गोवा ट्रिप के दौरान ही कपल ने अपनी दूसरी बेटी का नाम भी रिवील किया. उन्होंने बेटी का नाम दिविशा रखा है जिसका अर्थ है मां दुर्गा.

इसी बीच एक्ट्रेस ने वेकेशन की एक रील भी पोस्ट की है जो काफ़ी दिलचस्प है. इसमें सभी मोमेंट्स को कैच किया गया है, चाहे वो फ़ूड हो, लियाना को खाना खिलाना जो, ग़रमीत का स्वैग हो या फिर दोनों का रोमांस.

इसके अलावा इस रील में देबिना अपनी नन्ही लियाना संग स्विमिंग पूल में चिल करती भी दिखीं. लियाना भी स्माइल के साथ एंजॉय करती नज़र आ रही हैं. दोनों मम्मी-बेटी ने ब्लू कलर का स्विमवेयर पहना है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CnEMEFnBcAo/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

देबिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं और ये भी बताया है कि और भी खूबसूरत तस्वीरें जल्द ही वो शेयर करेंगी. देबिना की पूरी फ़ैमिली वाइट आउटफ़िट्स में हैं जिसमें दोनों बेटियां भी हैं. एक्ट्रेस ने इस ट्रिप को मैजिकल और ड्रीमी बताया.

Share this article