Categories: FILMEntertainment

तारा सुतारिया में छुपा है यह खास टैलेंट, फिल्मों में भी दिखा चुकी हैं इसकी झलक (This special Talent is Hidden in Tara Sutaria, Has Shown Glimpses of it in Films Too)

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस तारा सुतारिया इंडस्ट्री की उन कलाकारों में शुमार हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. साल 2019 से बड़े पर्दे पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली तारा सुतारिया ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है और आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि तारा सुतारिया एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन एक्टिंग के साथ-साथ उनके भीतर एक खास टैलेंट भी छुपा हुआ है, जिसकी झलक वो फिल्मों में भी दिखा चुकी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मुंबई के पारसी फैमिली में जन्मीं तारा सुतारिया के बारे में इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. उन्होंने साल 2010 में डिज्नी चैनल के ‘बिग बड़ा बूम’ में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2012 में उन्होंने कॉमेडी शो ‘द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर’ और साल 2013 में ‘ओए जेसिका’ में एक्टिंग किया था. यह भी पढ़ें: स्वयंवर करके अपना घर बसाना चाहती हैं अनन्या पांडे, दूल्हों की लिस्ट में शामिल हैं इन एक्टर्स के नाम (Ananya Pandey wants to Do Swayamvar, Names of These Actors are Included in the List of Grooms)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इन दोनों शोज़ में तारा सुतारिया की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. टीवी पर अपने एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद उन्होंने साल 2019 में करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद से अब तक उन्हें कई फिल्मों देखा जा चुका है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

तारा सुतारिया एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो सात साल की उम्र से ही गाना गा रही है. उन्हें संगीत का भी इतना अच्छा ज्ञान है कि उन्होंने बतौर सिंगर रितिक रोशन की फिल्म ‘गुज़ारिश’, आमिर की फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ और ‘डेविड’ में अपनी सुरीली आवाज़ में गाने गाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने देश सहित विदेशों में कई म्यूज़िक रिकॉर्डिंग की है. एक्ट्रेस मुंबई के अलावा लंदन और टोक्यो में भी अपना सिंगिंग परफॉर्मेंस दे चुकी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके अलावा तारा सुतारिया एक बेहतरीन डांसर भी हैं. उन्होंने बेले, मॉडर्न डांस, शास्त्रीय डांस और लैटिन अमेरिकी डांस की ट्रेनिंग ली है. आपको बता दें कि तारा सुतारिया रॉयल एकेडमी ऑफ डांस और इंपीरियल सोसाइटी फॉर टीचर्स ऑफ डांसिंग से ट्रेनिंग ले चुकी हैं. यह भी पढ़ें: सनी लियोनी को इंटीमेट सीन नहीं बल्कि इस चीज़ से है सबसे बड़ी दिक्कत, जानकर हैरान हो जाएंगे आप (Sunny Leone’s Biggest Problem is Not Intimate Scenes But This Thing, You Will be Surprised to Know)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, तारा के एक्टिंग करियर की बात करें तो ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली तारा सुतारिया को ‘मरजावां’, ‘तड़प’, ‘एक विलेन रिटर्न’ और ‘हीरोपंती 2’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो तारा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अपूर्वा’ में नज़र आएंगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने, मेघा धाडेने पत्रातून मानले टीव्हीचे आभार (Megha Dhade Write Letter for World Televsion Day)

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…

November 19, 2024
© Merisaheli