Entertainment

ऑनस्क्रीन पिता आशुतोष राणा ने दिया ऐसा बयान जिसे सुनकर आहत हो सकती हैं जाह्नवी कपूर (This Statement of Ashutosh Rana Can Hurt Jhanvi Kapoor)

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की पहली फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है और यह फिल्म दर्शकों को पसंद भी आ रही है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की केमेस्ट्री की जमकर तारीफ़ हो रही है. हालांकि फिल्म रिलीज़ होने के पहले से ही जाह्नवी की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से की जाने लगी थी, लेकिन इस फिल्म में जाह्नवी के पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर आशुतोष राणा ने फिल्म देखने के बाद एक बड़ा बयान दिया है, जिससे जाह्नवी को बुरा लग सकता है.

ख़बरों की मानें तो जाह्नवी कपूर की इस डेब्यू फिल्म में उनके पिता और विलेन के किरदार में नज़र आनेवाले एक्टर आशुतोष राणा ने फिल्म देखने के बाद जाह्नवी को लेकर एक  बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ‘मेरे अनुभव के आधार पर कहूं तो एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि जाह्नवी श्रीदेवी की बेटी हैं. हालांकि उन्हें देखने के बाद पहले दिन से ऐसा लगने लगा था कि वो बहुत महान कलाकार बनने जा रही हैं, लेकिन उनके पास न तो श्रीदेवी वाला चार्म है और न ही कभी उन्होंने उसे पाने की कोशिश की है’.

आशुतोष राणा का यह कहना भी है कि उन्होंने जाह्नवी के साथ काम करने को एन्जॉय किया है. वो बहुत प्रोफेशनल हैं और काम को लेकर फोकस्ड भी हैं. उनकी समझदारी इस बात का सबूत है कि वो एक बोर्न एक्टर हैं, लेकिन श्रीदेवी में जो चार्म था वो उनकी बेटी जाह्नवी में नहीं है.

बता दें कि ईशान खट्टर और जाह्नवी की फिल्म ‘धड़क’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.71 करोड़ की कमाई करने में क़ामयाब रही है.  रिकॉर्ड्स की बात करें तो जाह्नवी की फिल्म ने आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ को फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का फर्स्ड डे कलेक्शन 8 करोड़ था.

ब्लॉक बस्टर मराठी फिल्म ‘सैराट’ के इस हिंदी रिमेक को डायरेक्टर शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. बात करें फिल्म के कुल लागत की तो सैराट का कुल बजट 4 करोड़ था जबकि धड़क का बजट 50 करोड़ रुपए है. इस फिल्म में डायरेक्टर ने कुछ बदलाव किए हैं जो दर्शकों पसंद आ रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि फिल्म की शुरुआत तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हुई है, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म सैराट के रिकॉर्ड को तोड़ने में क़ामयाब होती है या नहीं.

यह भी पढ़ें: Dhadak Movie Review: ‘धड़क’ में ईशान और जाह्नवी की केमेस्ट्री देख धड़का दर्शकों का दिल (Dhadak Movie Review)

 

 

 

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

काव्य- कुछ बूंदें (Poem- Kuch Bunaden)

मेरी पलकों पर कुछ बूंदें टिकी हैं क्या गुज़रे हुए लम्हों से गुज़र रहा हूंकहीं ऐसा तो…

May 20, 2023

लघुकथा- थीम  (Short Story- Theme)

"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…

May 20, 2023
© Merisaheli