वैसे तो छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस’ (Big Boss) ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ के ख़त्म होने के बाद ही शुरू होता है, लेकिन इस बार इस शो का बेसब्री से इंतज़ार करने वाले दर्शकों को ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि इस बार ‘बिग बॉस सीजन 12’ सितंबर महीने में शुरू हो सकता है और कहा जा रहा है कि सलमान खान ही इस सीज़न को होस्ट करेंगे. ख़बरों की मानें तो इस बार इस शो में कंटेस्टेंट्स जोड़ियों में नज़र आएंगे और इसके लिए टीवी की कई मशहूर जोड़ियों को शो का ऑफर भी दिया गया है. इस सीज़न में कुल 12 कंटेस्टेंट होंगे, जिनमें पति-पत्नी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, मां-बेटा, बाप-बेटी या भाई-बहन की जोड़ी हिस्सा ले सकती है. चलिए हम आपको बताते हैं बिग बॉस 12 में नज़र आनेवाली मशहूर संभावित जोड़ियों की पूरी लिस्ट…
1- दीपिका सिंह और रोहित राज गोयल
ख़बरों की मानें तो ‘दीया और बाती हम’ की संध्या बिंदणी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह और उनके पति रोहित राज गोयल को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है. बता दें कि पिछले साल बच्चे के जन्म के बाद से ही दीपिका छोटे पर्दे से ग़ायब हैं और वो अपने पति के साथ बिग बॉस 12 में हिस्सा ले सकती हैं.
2- सिद्धार्थ सागर और सुबुही जोशी
छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर अपनी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी के साथ बिग बॉस 12 में नज़र आ सकते हैं. सिद्धार्थ की मानें तो उन्हें और उनकी गर्लफ्रेंड को इस शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया गया है. बता दें कि कुछ महीने पहले सिद्धार्थ लापता हो गए थे.
3- रित्विक धनजानी और आशा नेगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ टीवी एक्टर रित्विक धनजानी और उनकी गर्लफ्रेंड आशा नेगी बिग बॉस सीज़न 12 में हिस्सा ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों को इस शो में हिस्सा लेने के लिए मोटी रकम ऑफर की गई है. बता दें कि यह कपल पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहा है.
4- मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर
कुछ समस पहले ही एक्टर व मॉडल मिलिंद सोमन ने ख़ुद से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से शादी की है, लेकिन ताज़ा ख़बरों की मानें तो बिग बॉस सीज़न 12 के लिए इस कपल को अप्रोच किया गया है और यह कपल इस शो का हिस्सा बन सकता है.
5- गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी
बिग बॉस सीजन 12 में टीवी के मशहूर राम गुरमीत चौधरी अपनी पत्नी देबिना बनर्जी के साथ शामिल हो सकते हैं. ख़बरों की मानें तो गुरमीत इन दिनों फिल्म ‘पलटन’ की शूटिंग में बिज़ी हैं और देबिना ने बिग बॉस12 में शामिल होने की ख़बरों का खंडन किया है.
6- सृष्टि रोडे और मनीष नागदेव
सीरियल ‘इश्कबाज़’ में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में हिस्सा ले सकती हैं. ख़बर है कि सृष्टि अपने मंगेतर मनीष नागदेव के साथ इस शो में एंट्री ले सकती हैं.
7- विभा छिब्बर और उनका बेटा पुरू
‘बिदाई’, ‘पुर्नविवाह’, ‘कसम तेरे प्यार की’ जैसे कई मशहूर सीरियल्स में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस विभा छिब्बर अपने बेटे पुरू के साथ बिग बॉस सीजन 12 में नज़र आ सकती हैं. बता दें कि टीवी शोज़ के अलावा विभा बॉलीवुड की चंद फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं.
8- शफ़क़ नाज़ और फलक़ नाज़
टीवी एक्ट्रेस शफ़क़ नाज़ अपनी बड़ी बहन फलक़ नाज़ के साथ बिग बॉस 12 का हिस्सा बन सकती हैं. शफ़क़ ‘चिड़िया घर’ में मयूरी और स्टार प्लस के ‘महाभारत’ में कुंती के किरदार में नज़र आ चुकी हैं. जबकि उनकी बड़ी बहन फलक़ नाज़ ‘ससुराल सिमर का’ में जाह्नवी अरोड़ा के किरदार में नज़र आ चुकी हैं.
9- निकेतन धीर और कृतिका सेंगर
ख़बरों की मानें तो एक्टर निकेतन धीर और उनकी पत्नी कृतिका सेंगर को भी इस शो का ऑफर मिला है. बता दें कि निकेतन का नाम हर साल बिग बॉस के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में आता है, लेकिन हर बार वो इस शो का हिस्सा बनने से इंकार कर देते हैं. अगर इस बार उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया, तो अपनी पत्नी के साथ बिग बॉस 12 में नज़र आ सकते हैं.
10- डैनी डी और माहिका शर्मा
पोर्न स्टार डैनी डी और टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा भी बिग बॉस के घर का हिस्सा बन सकते हैं. ख़बरों की मानें तो डैनी का कहना है कि वो बिग बॉस 12 के लिए तभी हामी भरेंगे, जब माहिका शर्मा उनसे वादा करेंगी कि वो घर के अंदर उनका ख़्याल रखेंगी और उनका मनोरंजन करेंगी.
ग़ौरतलब है कि ये संभावित जोड़ियां बिग बॉस 12 में नज़र आ सकती हैं. हालांकि इस पर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन यह शो नवंबर की बजाय सितंबर महीने में ही शुरू हो जाएगा और कहा जा रहा है कि यह शो पहले से ज़्यादा बोल्ड और इंटरटेनिंग होगा.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 7 सबसे महंगे तलाक, कंगाल होते-होते बचे ये सितारे (7 Most Expensive Divorces Of Bollywood)
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…
छोटे पर्दे पर 'शक्तिमान' बने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में दिए अपने…
- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…
पिछले दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan) को एक फैमिली…