Entertainment

बेबाकी से सिगरेट का कश लगाते हुए ज़ीनत अमान ने दूसरों को दे डाली स्मोकिंग न करने की सलाह… थ्रोबैक फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने की डिंपल कपाड़िया की खूब तारीफ़… (Throwback Photo: Zeenat Aman Praises Dimple Kapadia, Actress Shares Smoking Picture With Disclaimer)

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल ज़ीनत अमान जब से सोशल मीडिया से जुड़ी हैं वो काफ़ी बेबाक़ी से अपनी राय रखती हैं. कुछ रोज़ पहले ही लिव इन रिलेशनशिप की वकालत करके उन्होंने एक बहस छेड़ दी थी जिसके बाद कई लोगों ने ज़ीनत का समर्थन भी किया तो कइयों ने विरोध. अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पेज पर एक पुरानी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है जो काफ़ी बोल्ड है.

बोल्ड इस मायने में कि उसमें ज़ीनत बड़े मज़े से सिगरेट पीती नज़र आ रही हैं. उनके साथ जॉय मुखर्जी और डिम्पल कपाड़िया भी बैठे दिख रहे हैं. ज़ीनत ने इस पिक के साथ लंबा सा नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने दूसरों को सिगरेट न पीने की सलाह दी है और साथ ही इस तस्वीर की डिटेल्स के अलावा डिम्पल की तारीफ़ की है कि किस तरह से डिम्पल उन चंद लोगों में से हैं जिन्होंने ज़ीनत के बुरे दौर में उनका साथ नहीं छोड़ा.

एक्ट्रेस लिखती हैं- मुझे याद नहीं आ रहा कि यह तस्वीर कहां ली गई थी, लेकिन निश्चित रूप से इसका फिल्म छैला बाबू से कुछ लेना-देना था. शायद यह सेट से बीटीएस शॉट है. मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि मैं कॉस्ट्यूम नहीं बल्कि अपने कपड़ों में हूं. मेरे साथ फिल्म के निर्देशक जॉय मुखर्जी और डिंपल कपाड़िया हैं, जो लीड एक्टर (राजेश खन्ना) से शादी होने के कारण सेट पर आती रहती थीं.

राज कपूर का शुक्रिया जिन्होंने हम दोनों को ही बड़ा ब्रेक दिया. डिम्पल को बॉबी में और मुझे सत्यम शिवम् सुंदरम् में जिससे मेरी वेस्टर्न छवि को मुझे तोड़ने में मदद मिली.

यह डिंपल की प्रतिभा के बारे में कोई पोस्ट नहीं है, हालांकि वो काफ़ी प्रतिभावान हैं, यह उनके चरित्र के बारे में, मैंने जो कुछ देखा है, उसके बारे में है. मेरे जीवन के एक बेहद कठिन दौर के दौरान वह उन चंद लोगों में से एक थीं, जो सार्वजनिक रूप से मेरे साथ खड़े थे. उस कठिन समय में उन्होंने मुझे चरित्र की एक ताकत बताई जिसकी मैं आज भी प्रशंसा करती हूं. मुझे नहीं लगता कि वह इंस्टाग्राम पर हैं, लेकिन शायद ट्विंकल खन्ना मेरा प्यार उन तक पहुंचा देगी. सचमुच, कुछ दिन पहले जब मुझे यह तस्वीर मिली तो मैं उनकी सराहना करने से ख़ुद को नहीं रोक पाई.

ज़ीनत ने अपने फैन्स को स्मोकिंग ना करने की सलाह भी दी है. आगे उन्होंने लिखा है- कृपया इस तस्वीर में मेरे स्मोक करने से प्रभावित न हों. मैं मानती हूं कि मैं अपनी किशोरावस्था के अंत और 30 की शुरुआत के बीच एक दिन में कुछ सिगरेट पीती थी, लेकिन अपनी पहली प्रेगनेंसी शुरू होते ही वो सब छूट गया.

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी: विवाह- एक यज्ञ (Short Story- Vivah Ek Yagy)

उषा वधवा “रिश्ते इतनी आसानी से नहीं तोड़े जाते. विवाह तो वैसे भी दो अलग-अलग…

June 22, 2025

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025
© Merisaheli