Categories: FILMEntertainment

कश्मीर में छुट्टियां मनाती दिखीं जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ, कोई उनकी हॉटनेस पर फ़िदा हुआ, तो कुछ ने कपड़ों को लेकर पूछ डाला- अरे ठंड नहीं लग रही क्या? (Tiger Shroff’s Sister Krishna Shroff Holidaying In Kashmir, People Ask- Thand Nahi Lagti Kya?)

कृष्णा श्रॉफ़ (Krishna Shroff) भले ही अपने पिता जैकी श्रॉफ़ और भाई टाइगर श्रॉफ़ की तरह बॉलीवुड में न हों लेकिन वो किसी सेलिब्रिटी से कम भी नहीं. सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं वो और उनकी ग्लैमरस पिक्चर्स की वजह से हमेशा छाई रहती हैं. उनकी अच्छी-ख़ासी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी है.

कृष्णा इन दिनों कश्मीर में छुट्टियों का मज़ा के रही हैं और उन्होंने वहां की बर्फीली खूबसूरत वादियों की तस्वीरें और वीडीयो भी शेयर किए हैं, पर लोगों का ध्यान सबसे ज़्यादा उनके कपड़ों पर गया.

कृष्णा ने वाइट लूज़ जॉगर्स और क्रॉप टॉप पहना है, जिसमें से उनका फ़्लैट टमी और पतली कमर नज़र आ रही है. इसे ही देख यूज़र्स उनको ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या आपको ठंड नहीं लगती?

हालाँकि उनकी इस पोस्ट को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और लोग उनकी फिटनेस और हॉटनेस पर फ़िदा हैं. कृष्णा वैसे भी फिटनेस फ़्रीक़ है काफ़ी और फैंस उनको देख कह रहे हैं कि बर्फ़ में आग लगा दी.

कृष्णा अकेले नहीं हैं वहां, उनके साथ उनके दोस्त अब्दुल आजिम भी हैं, जिन्हें देख लोग पूछ रहे हैं कि क्या आप दोनों डेट कर रहे हो.

कृष्णा ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन दिया है- चिलिंग! कृष्णा ने ब्लैक जैकेट और सिर भी वुलन कैप भी पहना है और वो क्यूट लग रही हैं. दिशा पाटनी ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है.

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024

कहानी- मुलम्मा (Short Story- Mulamma)

कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…

September 23, 2024

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024

निखिल पटेलच्या कथित गर्लफ्रेंडने दलजित कौरला दिली धमकी, म्हणाली- आमच्या बद्दल लिहिणं बंद कर नाहीतर… (Nikhil Patel’s alleged fiancee threatened Daljjiet Kaur, Safina Nazar messaged )

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…

September 23, 2024
© Merisaheli