कृष्णा श्रॉफ़ (Krishna Shroff) भले ही अपने पिता जैकी श्रॉफ़ और भाई टाइगर श्रॉफ़ की तरह बॉलीवुड में न हों लेकिन वो किसी सेलिब्रिटी से कम भी नहीं. सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं वो और उनकी ग्लैमरस पिक्चर्स की वजह से हमेशा छाई रहती हैं. उनकी अच्छी-ख़ासी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी है.
कृष्णा इन दिनों कश्मीर में छुट्टियों का मज़ा के रही हैं और उन्होंने वहां की बर्फीली खूबसूरत वादियों की तस्वीरें और वीडीयो भी शेयर किए हैं, पर लोगों का ध्यान सबसे ज़्यादा उनके कपड़ों पर गया.
कृष्णा ने वाइट लूज़ जॉगर्स और क्रॉप टॉप पहना है, जिसमें से उनका फ़्लैट टमी और पतली कमर नज़र आ रही है. इसे ही देख यूज़र्स उनको ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या आपको ठंड नहीं लगती?
हालाँकि उनकी इस पोस्ट को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और लोग उनकी फिटनेस और हॉटनेस पर फ़िदा हैं. कृष्णा वैसे भी फिटनेस फ़्रीक़ है काफ़ी और फैंस उनको देख कह रहे हैं कि बर्फ़ में आग लगा दी.
कृष्णा अकेले नहीं हैं वहां, उनके साथ उनके दोस्त अब्दुल आजिम भी हैं, जिन्हें देख लोग पूछ रहे हैं कि क्या आप दोनों डेट कर रहे हो.
कृष्णा ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन दिया है- चिलिंग! कृष्णा ने ब्लैक जैकेट और सिर भी वुलन कैप भी पहना है और वो क्यूट लग रही हैं. दिशा पाटनी ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…