कृष्णा श्रॉफ़ (Krishna Shroff) भले ही अपने पिता जैकी श्रॉफ़ और भाई टाइगर श्रॉफ़ की तरह बॉलीवुड में न हों लेकिन वो किसी सेलिब्रिटी से कम भी नहीं. सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं वो और उनकी ग्लैमरस पिक्चर्स की वजह से हमेशा छाई रहती हैं. उनकी अच्छी-ख़ासी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी है.
कृष्णा इन दिनों कश्मीर में छुट्टियों का मज़ा के रही हैं और उन्होंने वहां की बर्फीली खूबसूरत वादियों की तस्वीरें और वीडीयो भी शेयर किए हैं, पर लोगों का ध्यान सबसे ज़्यादा उनके कपड़ों पर गया.
कृष्णा ने वाइट लूज़ जॉगर्स और क्रॉप टॉप पहना है, जिसमें से उनका फ़्लैट टमी और पतली कमर नज़र आ रही है. इसे ही देख यूज़र्स उनको ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या आपको ठंड नहीं लगती?
हालाँकि उनकी इस पोस्ट को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और लोग उनकी फिटनेस और हॉटनेस पर फ़िदा हैं. कृष्णा वैसे भी फिटनेस फ़्रीक़ है काफ़ी और फैंस उनको देख कह रहे हैं कि बर्फ़ में आग लगा दी.
कृष्णा अकेले नहीं हैं वहां, उनके साथ उनके दोस्त अब्दुल आजिम भी हैं, जिन्हें देख लोग पूछ रहे हैं कि क्या आप दोनों डेट कर रहे हो.
कृष्णा ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन दिया है- चिलिंग! कृष्णा ने ब्लैक जैकेट और सिर भी वुलन कैप भी पहना है और वो क्यूट लग रही हैं. दिशा पाटनी ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…