अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी शादी को तो भरपूर एंजॉय किया ही, पर शादी के बाद अपने जन्मदिन से लेकर अपने ससुराल में गृह…
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी शादी को तो भरपूर एंजॉय किया ही, पर शादी के बाद अपने जन्मदिन से लेकर अपने ससुराल में गृह प्रवेश तक के हर लम्हों को उन्होंने भरपूर जिया और ख़ूब लुत्फ़ उठाया. अलग तरह की धमाल-मस्ती से भरी रही थी अंकिता की शादी.
जिसमें उन्होंने अपने हर रस्म-रिवाज़, हर पल को जी भर कर ख़ूब एंजॉय किया. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने रस्मों से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर कीं और अपने जज़्बातों को भी साझा किया.
अब शादी के बाद ससुराल में गृह प्रवेश का वीडियो शेयर किया, तो वहीं ख़ूबसूरत साड़ी में पति विकी जैन के साथ प्यारभरे अंदाज़ में भी नज़र आईं. उन्होंने सभी का अपने जन्मदिन की बधाई देने के लिए शुक्रिया अदा किया. नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने के लिए सभी का धन्यवाद किया.
अंकिता लोखंडे जितनी वेस्टर्न आउटफिट में बिजली गिराती हैं, तो वहीं ट्रेडिशनल ड्रेस में भी ग़जब ढाती हैं. इसी का नज़ारा उन्होंने अपनी ख़ूबसूरत लाजवाब साड़ी में दिलकश अदाओं को पेश करते हुए जताया. साथ ही साड़ी की महिमा भी की कि साड़ी एक ऐसा पहनावा है, जो आपके बारे में बहुत कुछ कह देता है. तभी तो उनका कहना था कि साड़ी एक बेहतरीन विकल्प है, जो बयां करता है कि वह कौन है..
आइए साड़ी में अंकिता लोखंडे के दिलकश मदमस्त अदाओं को देखते हैं…
Photo Courtesy: Instagram
कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर जल्दी ही पापा बननेवाले हैं. उनके घर जल्द ही…
महज़ 21 साल की उम्र में कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज की मौत हो गई और…
‘डांस दीवाने 3’(Dance Deewane 3) के जज और बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर तुषार कालिया…
विवाह के बाद पहला अवसर था, जब सुनील ने मुझसे ऐसा व्यवहार किया था. करवट…
टीवी की क्वीन एकता कपूर का लोकप्रिय शो 'नागिन 6' इन दिनों दर्शकों का भरपूर…
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर…