TV

आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है रामानंद सागर की ‘रामायण’ का यह रिकॉर्ड, जानिए इस सीरियल से जुड़ी दिलचस्प बातें (Till Date No One Has Been Able to Break This Record of Ramanand Sagar’s ‘Ramayana’, Know Interesting Things about This Serial)

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का जमकर विरोध किया जा रहा है. यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है, ऐसे में एक बार फिर से रामानंद सागर की ‘रामायण’ की चर्चा ज़ोरों पर है, इसके साथ ही यह पौराणिक सीरियल एक बार फिर से टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है. ‘आदिपुरुष’ देखने के बाद हर कोई बस यही कह रहा है कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ दोबारा नहीं बन सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की ‘रामायण’ का एक रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. आइए जानते हैं इस पौराणिक सीरियल से जुड़ी दिलचस्प बातें…

रामानंद सागर द्वारा डायरेक्ट की गई ‘रामायण’ को 36 साल पहले दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था. इस पौराणकि सीरियल का पहला एपिसोड 25 जनवरी 1987 को टेलीकास्ट हुआ था और घर-घर में इसे खूब पसंद किया गया था. इस सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल, सीता के किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया के अलावा तमाम कलाकारों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. यह भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ विवाद के बीच फिर से प्रसारित होगी रामानंद सागर की ‘रामायण’, दर्शक हुए खुश, बोले- ‘आदिपुरुष’ का वायरस खत्म करने के लिए ज़रूरी था (Amid ‘Adipurush’ controversy, Ramanand Sagar’s ‘Ramayan’ returns to TV, People are super excited, Say- Ramayan was neccessory to kill the virus of Adipurush)

आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘रामायण’ का एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. अब तक का यह इकलौता ऐसा सीरियल है, जिसका प्रसारण 45 मिनट तक होता था, जबकि अन्य सीरियलों के प्रसारण का समय 30 मिनट ही है. रिपोर्ट्स की मानें तो 80 के दशक में इस सीरियल से दूरदर्शन ने काफी तगड़ी कमाई की थी. कहा जाता है कि दूरदर्शन ने कथित तौर पर हर एपिसोड पर 40 लाख रुपए कमाए थे, जबकि एपिसोड को बनाने का खर्च 9 लाख रुपए आया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘रामायण’ के पहले एपिसोड़ की शूटिंग तकरीबन 15 दिन तक चली थी. शूटिंग के दौरान सीरियल के सभी क्रू मेंबर्स सेट पर ही मौजूद रहते थे. इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि रामानंद सागर के ‘रामायण’ की शूटिंग उमरगांव में की गई थी. इस सीरियल की शूटिंग के लिए उमरगांव में शूटिंग के लिए जगह किराए पर ली गई थी.

बताया जाता है कि ‘रामायण’ की शूटिंग 550 दिनों तक चली थी. शूटिंग के दौरान इस सीरियल के कई कलाकारों को उमरगांव में ही रुकना पड़ा था. इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि जब किसी किरदार के लिए कोई कलाकार नहीं मिलता था तो शो के मेकर्स गांव वालों से ही उस किरदार को करवाते थे. यह भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ देखकर रामायण के सुनील लहरी हुए बुरी तरह निराश, वीडियो शेयर कर व्यक्त की अपनी भावनाएं, बोले- डायलॉग्स बेकार हैं, बहुत उम्मीद थी पर! (Ramayan’s Sunil Lahri Expresses Disappointment Over Adipurush, Dialogues Bekaar Hai, Bohot Ummeed Thi Par)

गौरतलब है कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ को घर-घर में इतना ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी कि आज भी इसके कालाकारों को लोग याद करते हैं. ‘रामायण’ के नाम एक और उपलब्धि शामिल है. आपको बता दें कि जून 2003 में इस शो को पौराणिक सीरियल के रूप में ‘लिम्का बुक रिकॉर्ड’ में दर्ज किया गया था. इसके अलावा एक सर्वे में खुलासा हुआ था कि जब इस सीरियल को टेलीकास्ट किया गया था, तब इसे तकरीबन 650 मिलियन लोगों ने देखा था.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli