बाकी पब्लिक की तरह टीवी एक्टर सुनील लहरी को बड़ी बेसब्री से फिल्म आदिपुरुष की रिलीज़ का इंतज़ार था. रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने जब प्रभाष की 'आदिपुरुष; देखी तो उन्हें बहुत निराशा हाथ लगी. फिल्म देखकर आहत हुए एक्टर ने सोशल मीडिया पर निराशाजनक भावनाओं को व्यक्त किया है. यहां तक कि उन्होंने फिल्म के डायलॉग्स को बेकार कहा है.
मोस्ट पॉपुलर माइथोलोजिकल टीवी सीरियल रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी का दिल बुरी तरह से टूट गया है. एक्टर ने बड़े मन से फिल्म आदिपुरुष को देखने गए थे लेकिन फिल्म देखने के बाद सुनील लहरी बहुत अधिक निराश हुए.
ओम राउत की आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनोन, सैफ अली खान, सनी सिंह, देवदत्त लागे में किरदार में हैं. लहरी ने फिल्म देखने बड़े कड़े शब्दों में फिल्म की आलोचना की है. और कहा है कि उन्हें ये फिल्म पसंद नहीं आई है. सोशल मीडिया पर एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में सुनील कहते हुए दिखाई दे रहे हैं- बहुत उम्मीद थी कि कुछ अलग हट के, कुछ डिफरेंट रामायण का वर्शन देखने को मिलेगा। पर बहुत निराशा हाथ लगी. कुछ अलग करने के नाम पर कोई भी 'संस्कृति' या संस्कृति के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है.
वीडियो में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुनील लहरी ने ये भी कहा कि फिल्म के डायलॉग्स की भी कड़ी आलोचना की और उन्हें 'बेकार' बताया. वीडियो की शेयर करते हुए सुनील ने कैप्शन में लिखा- फिल्म आदिपुरुष को देखने के बाद ये मेरा पर्सनल व्यू है. जो कि रामायण पर बेस्ड है.