Entertainment

‘आपने जो टॉयलेट बनाया था, वो खराब हो गया है…’ वोट डालकर बाहर आए अक्षय कुमार को बजुर्ग ने घेरा, एक्टर से की शिकायत (‘Toilet You Had Built Has Got Spoiled…’ Elderly Man Surrounded Akshay Kumar Who Came Out After Casting His Vote, Complained to Actor)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक माने जाते हैं, जिनकी साल भर में कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती हैं. अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डाला. हालांकि वोट डालने के बाद जैसे ही अक्षय कुमार बाहर आए, वैसे ही उन्हें एक बुजुर्ग शख्स ने घेर लिया और उनसे टॉयलेट (Toilet) खराब हो जाने को लेकर शिकायत करने लगा. बुजुर्ग के साथ अक्षय कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खिलाड़ी कुमार अपना वोट डालकर जैसे ही बाहर निकलते हैं, उनके साथ एक मजेदार वाकया हो जाता है. दरअसल, वोट डालने के बाद बाहर आकर अक्षय मीडिया से बातचीत करने लगे, वैसे ही एक बुजुर्ग व्यक्ति उनके पास पहुंचता है और शिकायत करते हुए कहने लगता है कि सर जो आपने जो टॉयलेट बनाया है वो खराब हो गया है. यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने उठाई अयोध्या में भगवान राम के वानरों को रोज़ाना खाना खिलाने की जिम्मेदारी, किया 1 करोड़ रुपए का दान (Akshay Kumar Takes Responsibility For Feeding Lord Ram’s Monkeys In Ayodhya Daily, Also Donates Rs.1 Crore)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अक्षय कुमार पोलिंग बूथ से बाहर आते हैं तब एक बुजुर्ग शख्स उनके पास पहुंचता है और शिकायत करने लगता है. बुजुर्ग शख्स एक्टर से कहता है- ‘सर आपने जो टॉयलेट बनवाया था, वो सड़ गया है, तो हमें नया दे दीजिए, मैं मेंटेन कर रहा हूं 3-4 साल से.’ शख्स की बात सुनने के बाद अक्षय स्माइल के साथ कहते हैं आप कर रहे हैं तो ठीक है, मैं बीएमसी से बात कर लेता हूं और उस पर काम कर लेते हैं.

अक्षय की बात सुनकर बुजुर्ग शख्स एक्टर से कहता है कि वो लोहे का है और रोज सड़ जाता है, उसमें पैसा लगाना पड़ता है. यह सुनकर एक्टर कहते हैं कि वो बीएमसी से बात कर लेते हैं, उन्हें उस पर ध्यान देना होगा. इसके बाद तुरंत ही शख्स बोल पड़ता है कि डिब्बा तो आपको देना होगा, मैं लगा देता हूं. यह सुनकर अक्षय कहते हैं कि डिब्बा तो मैं दे चुका हूं और बीएमसी ध्यान रखेगी.

एक्टर की बात सुनकर फिर से बुजुर्ग शख्स बोल पड़ता है और कहता है कि बीएमसी कुछ नहीं करती. उनकी बात सुनकर एक्टर के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. बता दें कि अक्षय कुमार ने मुंबई के जुहू बीच पर पब्लिक बायो टॉयलेट बनवाए थे, लेकिन अब उनकी हालत खस्ता हो गई है. अक्षय से शिकायत करते बुजुर्ग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा-सुष्मिता सेन से लेकर अजय देवगन-अक्षय कुमार तक, इन 8 स्टार्स ने अपनी बॉडी पर करवाया है अपने बच्चों के नाम का टैटू (From Priyanka Chopra- Sushmita Sen To Ajay Devgn-Akshay Kumar- 9 Bollywood Celebs Who Inked Their Kids name as Tattoo)

गौरतलब है कि अक्षय और बुजुर्ग के इस वीडियो को देखकर लोगों के चेहरे पर न सिर्फ मुस्कान आ रही है, बल्कि लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- ‘अब पकड़ में आए’, वहीं दूसरे ने लिखा है- ‘जब टॉयलेट 2 मूवी आएगी, तब ठीक हो जाएगा’, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- ‘कोई और हीरो होता तो अंकल की प्रॉब्लम भी नहीं सुनता.’

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024
© Merisaheli