Categories: TVEntertainment

पिंक बूट्स पहनकर तेजस्वी प्रकाश ने कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस बोले- ये तो क्यूट भी है और हॉट भी… (Too Hot To Handle! Tejasswi Prakash’s Bold Photoshoot Goes Viral, See Pictures)

बिग बॉस विनर या टीवी की क्यूट नागिन या करण कुंद्रा की प्यारी तेजा… आप तेजस्वी को कुछ भी कहें लेकिन उनके चार्म से कोई बच नहीं सकता. लेकिन ये क्यूट सी दिखने वाली अल्हड़ लड़की हॉटनेस का तड़का भी लगा सकती है ये साबित करती हैं तेजस्वी की लेटेस्ट पिक्चर्स, जिनमें उन्होंने नी हाई पिंक बूट्स और काफ़ी एक्सपेरिमेंटल टॉप के साथ एक बोल्ड फ़ोटो शूट कराया है.

उनके ब्राइट पिंक बूट्स जहां ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर रहे हैं वहीं उनका टॉप भी काफ़ी अलग है. बेज कलर के इस ओवर साइज़्ड टॉप में तेजा काफ़ी कूल लग रही हैं. ये टॉप दरअसल जैकेट का लुक दे रहा है और इसको बेल स्लीव इसको और भी यूनीक बना रही हैं.

इसके अलावा तेजा का हेयर स्टाइल भी काफ़ी अलग है, उन्होंने दो चोटियां बना रखी हैं जो काफ़ी फ़ैशनेबल लग रही हैं. तेजा के पोज़ भी कम हॉट नहीं हैं इसीलिए तो फैंस कह रहे हैं कि ये तो क्यूट भी है और हॉट भी….एक पिक में तेजा ने जीभ भी निकली है जो काफ़ी क्यूट लग रही है.

तेजस्वी जो भी करती हैं फैंस को पसंद आता है और यही वजह है कि क्यूट तेजा ने हॉटनेस को भी काफ़ी क्लासी और खूबसूरत तरीक़े से कैरी किया है… आप भी देखें तेजा का ये बोल्ड लुक.

Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli