बिग बॉस विनर या टीवी की क्यूट नागिन या करण कुंद्रा की प्यारी तेजा… आप तेजस्वी को कुछ भी कहें लेकिन उनके चार्म से कोई बच नहीं सकता. लेकिन ये क्यूट सी दिखने वाली अल्हड़ लड़की हॉटनेस का तड़का भी लगा सकती है ये साबित करती हैं तेजस्वी की लेटेस्ट पिक्चर्स, जिनमें उन्होंने नी हाई पिंक बूट्स और काफ़ी एक्सपेरिमेंटल टॉप के साथ एक बोल्ड फ़ोटो शूट कराया है.
उनके ब्राइट पिंक बूट्स जहां ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर रहे हैं वहीं उनका टॉप भी काफ़ी अलग है. बेज कलर के इस ओवर साइज़्ड टॉप में तेजा काफ़ी कूल लग रही हैं. ये टॉप दरअसल जैकेट का लुक दे रहा है और इसको बेल स्लीव इसको और भी यूनीक बना रही हैं.
इसके अलावा तेजा का हेयर स्टाइल भी काफ़ी अलग है, उन्होंने दो चोटियां बना रखी हैं जो काफ़ी फ़ैशनेबल लग रही हैं. तेजा के पोज़ भी कम हॉट नहीं हैं इसीलिए तो फैंस कह रहे हैं कि ये तो क्यूट भी है और हॉट भी….एक पिक में तेजा ने जीभ भी निकली है जो काफ़ी क्यूट लग रही है.
तेजस्वी जो भी करती हैं फैंस को पसंद आता है और यही वजह है कि क्यूट तेजा ने हॉटनेस को भी काफ़ी क्लासी और खूबसूरत तरीक़े से कैरी किया है… आप भी देखें तेजा का ये बोल्ड लुक.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…