बिग बॉस विनर या टीवी की क्यूट नागिन या करण कुंद्रा की प्यारी तेजा… आप तेजस्वी को कुछ भी कहें लेकिन उनके चार्म से कोई बच नहीं सकता. लेकिन ये क्यूट सी दिखने वाली अल्हड़ लड़की हॉटनेस का तड़का भी लगा सकती है ये साबित करती हैं तेजस्वी की लेटेस्ट पिक्चर्स, जिनमें उन्होंने नी हाई पिंक बूट्स और काफ़ी एक्सपेरिमेंटल टॉप के साथ एक बोल्ड फ़ोटो शूट कराया है.
उनके ब्राइट पिंक बूट्स जहां ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर रहे हैं वहीं उनका टॉप भी काफ़ी अलग है. बेज कलर के इस ओवर साइज़्ड टॉप में तेजा काफ़ी कूल लग रही हैं. ये टॉप दरअसल जैकेट का लुक दे रहा है और इसको बेल स्लीव इसको और भी यूनीक बना रही हैं.
इसके अलावा तेजा का हेयर स्टाइल भी काफ़ी अलग है, उन्होंने दो चोटियां बना रखी हैं जो काफ़ी फ़ैशनेबल लग रही हैं. तेजा के पोज़ भी कम हॉट नहीं हैं इसीलिए तो फैंस कह रहे हैं कि ये तो क्यूट भी है और हॉट भी….एक पिक में तेजा ने जीभ भी निकली है जो काफ़ी क्यूट लग रही है.
तेजस्वी जो भी करती हैं फैंस को पसंद आता है और यही वजह है कि क्यूट तेजा ने हॉटनेस को भी काफ़ी क्लासी और खूबसूरत तरीक़े से कैरी किया है… आप भी देखें तेजा का ये बोल्ड लुक.
बॉलिवूड अभिनेता कार्तिक आर्यन सध्या दिवाळीच्या मुहूर्तावर प्रदर्शित झालेल्या त्याच्या 'भूल भुलैया 3' या चित्रपटासाठी…
दिवाळीच्या मंगलमय वातावरणात, मराठी चित्रपटसृष्टीतील एका अत्यंत महत्त्वाकांक्षी चित्रपटाने विलक्षण कुतूहल निर्माण केले आहे. समीर…
टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रुपाली गांगुली…
पूरी दुनिया में ही नहीं, इंडिया में भी पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Punjabi…
बॉलीवूड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टीने तिची दोन मुले विवान आणि समिषासोबत भाई दूजचा सण पूर्ण विधींनी…
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa…