बिग बॉस विनर या टीवी की क्यूट नागिन या करण कुंद्रा की प्यारी तेजा… आप तेजस्वी को कुछ भी कहें लेकिन उनके चार्म से कोई…
बिग बॉस विनर या टीवी की क्यूट नागिन या करण कुंद्रा की प्यारी तेजा… आप तेजस्वी को कुछ भी कहें लेकिन उनके चार्म से कोई बच नहीं सकता. लेकिन ये क्यूट सी दिखने वाली अल्हड़ लड़की हॉटनेस का तड़का भी लगा सकती है ये साबित करती हैं तेजस्वी की लेटेस्ट पिक्चर्स, जिनमें उन्होंने नी हाई पिंक बूट्स और काफ़ी एक्सपेरिमेंटल टॉप के साथ एक बोल्ड फ़ोटो शूट कराया है.
उनके ब्राइट पिंक बूट्स जहां ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर रहे हैं वहीं उनका टॉप भी काफ़ी अलग है. बेज कलर के इस ओवर साइज़्ड टॉप में तेजा काफ़ी कूल लग रही हैं. ये टॉप दरअसल जैकेट का लुक दे रहा है और इसको बेल स्लीव इसको और भी यूनीक बना रही हैं.
इसके अलावा तेजा का हेयर स्टाइल भी काफ़ी अलग है, उन्होंने दो चोटियां बना रखी हैं जो काफ़ी फ़ैशनेबल लग रही हैं. तेजा के पोज़ भी कम हॉट नहीं हैं इसीलिए तो फैंस कह रहे हैं कि ये तो क्यूट भी है और हॉट भी….एक पिक में तेजा ने जीभ भी निकली है जो काफ़ी क्यूट लग रही है.
तेजस्वी जो भी करती हैं फैंस को पसंद आता है और यही वजह है कि क्यूट तेजा ने हॉटनेस को भी काफ़ी क्लासी और खूबसूरत तरीक़े से कैरी किया है… आप भी देखें तेजा का ये बोल्ड लुक.
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) कई दिनों से सोशल…
हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के मशहूर एक्टर और एक्ट्रेसेस के बीच लव स्टोरीज़…
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…