Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड की इन टॉप 10 एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में आने से ही पहले बदल लिए थे अपने नाम (Top10 Bollywood Actresses Who Changed Their Name For Fame Before Entering Bollywood)

वैसे तो कहते हैं नाम में क्या रखा है. लेकिन बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने सक्सेस पाने के लिए अपना रियल नाम बदल दिया. आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ ब्यूटीज़ के बारे में, जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदला और नाम, शोहरत और कामयाबी हासिल की.

कियारा आडवाणी

बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाने वाली कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है. बॉलीवुड में आने के बाद सलमान खान ने कियारा को नाम बदलने की सलाह दी थी. इसकी वजह ये थी कि जब कियारा डेब्यू करने की तैयारी में थीं, तब आलिया भट्ट इंडस्ट्री में काफी सक्सेसफुल हो चुकी थीं. एक ही नाम होने की वजह से सलमान की सलाह पर कियारा ने अपना नाम बदल लिया.

कटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने भी बॉलीवुड में आते ही अपना नाम बदल लिया था. कटरीना का असली नाम कैट टरकोटे था, लेकिन बॉलीवुड में एंट्री से पहले नाम बदलकर वो कैट टरकोटे से कटरीना कैफ हो गईं.

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस, यम्मी मम्मी शिल्पा शेट्टी ने भी बॉलीवुड में आने पहले अपना नाम बदला. शिल्पा का नाम पहले अश्विनी शेट्टी था. अपने स्कूल डेज में ही उन्होंने अपना नाम बदलकर शिल्पा कर लिया था. दरअसल न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर उनके पेरेंट्स ने ही उनका नाम अश्विनी शेट्टी से बदलकर शिल्पा शेट्टी किया था.

तब्बू

तब्बू का असली नाम तब्बू फातिमा हाशमी है, लेकिन वह बस तब्बू नाम का इस्तेमाल करती हैं. ये नाम उन्हें देव आनंद ने दिया था.

सनी लियोनी

पॉर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोनी का ये असली नाम नहीं है. सनी लियोनी का असली नाम करणजीत कौर वोहरा है. पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. सनी उनका पेट नेम था और उन्होंने अपने नाम के आगे लियोनी सरनेम लगा लिया.

प्रिटी जिंटा

बबली गर्ल प्रिटी जिंटा ने भी ग्लैमर इंडस्ट्री में एंट्री से पहले अपना नाम बदल लिया था. उनका असली नाम है प्रीतम सिंह जिंटा, लेकिन मॉडलिंग और बॉलीवुड में आने से पहले ही वो प्रीतम से प्रिटी बन गई थीं.

रेखा

लेजेंड एक्ट्रेस रेखा के नाम के साथ भी मिस्ट्री जुड़ी है. उनका पूरा नाम है भानुरेखा गणेशन, लेकिन जब वो एक्ट्रेस बनने मुंबई आईं, तो उन्होंने अपने लंबे नाम को शॉर्ट कर दिया और सिर्फ रेखा ने नाम से पहचानी जाने लगीं.

महिमा चौधरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदला. उनका असली नाम रितु चौधरी है. लेकिन फिल्म ‘परदेस’ में उन्हें साइन करने के बाद शो मैन सुभाष घई ने उनका नाम बदल दिया और वे महिमा चौधरी बन गईं.

श्रीदेवी


बॉलीवुड की लेजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी का असली नाम पहले श्री अम्मा यंगर अयप्पन था और फिल्मों में आने के बाद उनकी मां ने ही उनका नाम बदल दिया था.

मधुबाला


इंडियन सिनेमा की मर्लिन मुनरो कही जानेवाली मधुबाला का असली नाम मुमताज जेहान देहलवी रखा था. 1942 में जब मुमताज की पहली फिल्म ‘बसंत’ आई, तो उस समय की जानी-मानी अभिनेत्री देविका रानी ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी. देविका रानी ने ही उनको नया नाम मधुबाला दिया था.

Meri Saheli Team

Recent Posts

म्हणून टीव्ही क्विन एकता कपूर अजूनही अविवाहित…(Ekta Kapoor Started Dreaming About Marriage at The Age of 15, Then Why She is Still Single)

टीव्ही क्वीन एकता कपूर तिच्या कामासाठी इंडस्ट्रीमध्ये लोकप्रिय आहे. पण ती तिच्या वैयक्तिक आयुष्यासाठीही सतत…

June 9, 2023

या विवाहीत अभिनेत्याला तब्बूने १० वर्ष केलं डेट, त्याच्या मुलासोबतही आहे खास कनेक्शन (Bollywood Atress Tabu Share Special Bond With Ex Boyfriend Nagarjuna Son Naga Chaitanya)

बॉलिवूडमधील काही सेलिब्रिटी त्यांच्या खासगी आयुष्यामुळे तुफान चर्चेत असतात. सध्या अभिनेत्री तब्बूच्या खासगी आयुष्याच्या चर्चांना…

June 9, 2023
© Merisaheli