Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड की इन टॉप 10 एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में आने से ही पहले बदल लिए थे अपने नाम (Top10 Bollywood Actresses Who Changed Their Name For Fame Before Entering Bollywood)

वैसे तो कहते हैं नाम में क्या रखा है. लेकिन बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने सक्सेस पाने के लिए अपना रियल नाम बदल दिया. आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ ब्यूटीज़ के बारे में, जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदला और नाम, शोहरत और कामयाबी हासिल की.

कियारा आडवाणी

बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाने वाली कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है. बॉलीवुड में आने के बाद सलमान खान ने कियारा को नाम बदलने की सलाह दी थी. इसकी वजह ये थी कि जब कियारा डेब्यू करने की तैयारी में थीं, तब आलिया भट्ट इंडस्ट्री में काफी सक्सेसफुल हो चुकी थीं. एक ही नाम होने की वजह से सलमान की सलाह पर कियारा ने अपना नाम बदल लिया.

कटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने भी बॉलीवुड में आते ही अपना नाम बदल लिया था. कटरीना का असली नाम कैट टरकोटे था, लेकिन बॉलीवुड में एंट्री से पहले नाम बदलकर वो कैट टरकोटे से कटरीना कैफ हो गईं.

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस, यम्मी मम्मी शिल्पा शेट्टी ने भी बॉलीवुड में आने पहले अपना नाम बदला. शिल्पा का नाम पहले अश्विनी शेट्टी था. अपने स्कूल डेज में ही उन्होंने अपना नाम बदलकर शिल्पा कर लिया था. दरअसल न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर उनके पेरेंट्स ने ही उनका नाम अश्विनी शेट्टी से बदलकर शिल्पा शेट्टी किया था.

तब्बू

तब्बू का असली नाम तब्बू फातिमा हाशमी है, लेकिन वह बस तब्बू नाम का इस्तेमाल करती हैं. ये नाम उन्हें देव आनंद ने दिया था.

सनी लियोनी

पॉर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोनी का ये असली नाम नहीं है. सनी लियोनी का असली नाम करणजीत कौर वोहरा है. पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. सनी उनका पेट नेम था और उन्होंने अपने नाम के आगे लियोनी सरनेम लगा लिया.

प्रिटी जिंटा

बबली गर्ल प्रिटी जिंटा ने भी ग्लैमर इंडस्ट्री में एंट्री से पहले अपना नाम बदल लिया था. उनका असली नाम है प्रीतम सिंह जिंटा, लेकिन मॉडलिंग और बॉलीवुड में आने से पहले ही वो प्रीतम से प्रिटी बन गई थीं.

रेखा

लेजेंड एक्ट्रेस रेखा के नाम के साथ भी मिस्ट्री जुड़ी है. उनका पूरा नाम है भानुरेखा गणेशन, लेकिन जब वो एक्ट्रेस बनने मुंबई आईं, तो उन्होंने अपने लंबे नाम को शॉर्ट कर दिया और सिर्फ रेखा ने नाम से पहचानी जाने लगीं.

महिमा चौधरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदला. उनका असली नाम रितु चौधरी है. लेकिन फिल्म ‘परदेस’ में उन्हें साइन करने के बाद शो मैन सुभाष घई ने उनका नाम बदल दिया और वे महिमा चौधरी बन गईं.

श्रीदेवी


बॉलीवुड की लेजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी का असली नाम पहले श्री अम्मा यंगर अयप्पन था और फिल्मों में आने के बाद उनकी मां ने ही उनका नाम बदल दिया था.

मधुबाला


इंडियन सिनेमा की मर्लिन मुनरो कही जानेवाली मधुबाला का असली नाम मुमताज जेहान देहलवी रखा था. 1942 में जब मुमताज की पहली फिल्म ‘बसंत’ आई, तो उस समय की जानी-मानी अभिनेत्री देविका रानी ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी. देविका रानी ने ही उनको नया नाम मधुबाला दिया था.

Meri Saheli Team

Recent Posts

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मौनी रॉय, देखें तस्वीरें और वीडियो… (Bold And Beautiful Mouni Roy, See Beautiful Photos And Video)

अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ और आकर्षक स्टाइल के लिए मशहूर हैं मौनी रॉय. वेस्टर्न आउटफिट हो…

March 11, 2025

Experience the Magic: Pratik Gaba Entertainment Presents Renowned Street Artist & DJ Alec Monopoly Mumbai & Delhi Tour

Pratik Gaba bought the renowned street artist and dj Alec monopoly to India. For an…

March 11, 2025

दीपिका कक्कर तिचं पहिलं लग्न आणि घटस्फोट याबद्दल झाली व्यक्त (Dipika Kakar Reacts On Daughter From First Marriage)

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत असते. दीपिकाने ७ वर्षांपूर्वी अभिनेता…

March 11, 2025

रिश्तों में परफेक्शन नहीं, ढूंढ़ें कनेक्शन (Relationship Isn’t About Chasing Perfection, It’s About Finding Connetion)

हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना…

March 11, 2025

लघुकथा- दहलीज़ का बंधन… (Short Story- Dahleez Ka Bandhan…)

"जो लौट रहा है वो इस घर का बेटा है, भाई है. मेरा रिश्ता तो…

March 11, 2025
© Merisaheli