Entertainment

अयोध्या की यात्रा से लेकर सेट पर जश्न मनाने तक टीवी कलाकारों ने अपने ऑनस्क्रीन परिवारों के साथ उमंग-उत्साह के साथ दिवाली मनाई… (TV Actors Celebrated Diwali With Great Enthusiasm With Their Onscreen Families…)

रोशनी का त्योहार दिवाली एकता, ख़ुशी और जश्न का त्योहार है. इस साल टीवी के कलाकार न केवल अपने शो के ज़रिए, बल्कि सेट पर भी त्योहार की ख़ुशियां फैला रहे हैं. अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल को देखते हुए ये कलाकार अपने सह-कलाकारों और क्रू के साथ दिवाली का आनंद ले रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि त्योहार की भावना सभी को महसूस हो.

‘बादल पे पांव है’ सोनी सब की धारावाहिक में रजत खन्ना की भूमिका निभा रहे आकाश आहूजा का कहना है- दिवाली एक बहुत ही ख़ास समय है. अभिनेता होने के नाते हमें अक्सर अपने एपिसोड को समय पर दिखाने के लिए त्योहारों के दौरान भी काम करना पड़ता है. टीम हमारे शेड्यूल को मैनेज करने का एक अद्भुत काम करती है. हम अपने सह-कलाकारों के साथ बिताए गए समय का अधिकतम लाभ उठाते हैं. सेट पर ही त्योहारों का आनंद लेना सुनिश्चित करते हैं. चूंकि हम शूटिंग में इतना समय बिताते हैं, इसलिए हम एक परिवार की तरह बन गए हैं. हमने सेट पर दीपावली का जश्न मनाया. चाहे मैं कहीं भी रहूं, चाहे मैं शूटिंग कर रहा हूं या घर पर, मैं हमेशा त्योहार का पूरा लुत्फ़ उठाता हूं.

‘श्रीमद् रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली प्राची बंसल कहती हैं- मैंने हमेशा अपने परिवार के साथ दिवाली मनाई है, लेकिन यह पहली बार जब उनके साथ त्योहार मनाने का मौक़ा नहीं मिला. हालांकि मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं कि इस साल मैं अपने सह-कलाकारों सुजय रेऊ, जो श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं और बसंत भट्ट, जो लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं, के साथ अयोध्या में त्योहार मनाया. अयोध्या में एक भव्य उत्सव का हिस्सा बनना हमारे लिए सम्मान की बात रही. भले ही मैं इस साल अपने परिवार से दूर हूं, लेकिन हमारे बीच एकजुटता की भावना मज़बूत है.

यह भी पढ़ें: दर्शन के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचीं नुसरत भरूचा, तस्वीरें देख फैन्स बोले- ‘जब वो बुलाते हैं जाना ही पड़ता है…’ (Nushrratt Bharuccha Reached Kedarnath and Badrinath for Darshan, Fans Said After Seeing The Pictures – ‘When They Call, You Have to Go…’)

‘श्रीमद् रामायण’ में लक्ष्मण का क़िरदार निभा रहे बसंत भट्ट ने कहा, “दिवाली का मतलब है मेलजोल और सेट पर होने पर मुझे भी यही महसूस होता है. अपने सह-कलाकारों और क्रू के साथ काम करते हुए हम एक परिवार की तरह बन गए हैं. चाहे हंसी-मज़ाक हो या कोई चुनौतीपूर्ण दृश्य, हर दिन ख़ास लगता है. भले ही मैं घर से दूर उमरगांव में शूटिंग कर रहा हूं, लेकिन इतनी क़रीबी टीम का हिस्सा होने की ख़ुशी से ऐसा लगता है कि हम हर दिन एक साथ दिवाली मना रहे हैं.”

‘श्रीमद् रामायण’ में श्रीराम की भूमिका निभा रहे सुजय रेऊ कहते हैं, “अभिनेता होने के नाते हम अक्सर अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने से चूक जाते हैं, ख़ासकर आउटडोर शूटिंग के दौरान. लेकिन सेट एक दूसरे परिवार की तरह बन जाता है और हम सब मिलकर जश्न मनाते हैं. यह दिवाली मेरे लिए बहुत ख़ास है, क्योंकि मैं श्रीराम का क़िरदार निभा रहा हूं और अयोध्या भी गया.

जब मैं घर से दूर होता हूं, तो मेरे ऑन सेट परिवार की गर्मजोशी और ख़ुशी इस अनुभव को अविस्मरणीय बना देती है. इस साल हमने अयोध्या में भक्तों के साथ दिवाली मनाई. हर साल वे दिवाली पर एक भव्य समारोह करते हैं और इस समारोह में उपस्थित होना हमारे लिए सम्मान की बात है. यह एक ऐसा अनुभव है, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.”

‘बादल पे पांव है’ में बानी का किरदार निभाने वाली अमनदीप सिद्धू का अंदाज़ अलग है. उनका कहना है- मुझे अपने सह-कलाकारों के साथ सेट पर त्योहार मनाना, क्रू के साथ छोटे-छोटे उपहार, चॉकलेट और मिठाइयां बांटना बहुत पसंद है, ख़ासकर उन लोगों के साथ जो अपने परिवारों से दूर हैं. मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई घर जैसा महसूस करे और उत्सव का हिस्सा बने, ख़ासकर दिवाली के आसपास, चाहे वे कहीं भी हों.


यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित को हॉरर फिल्मों से लगता है डर, फिर भी ‘भूल भुलैया 3’ करने के लिए हुईं राजी, एक्ट्रेस ने बताई इसकी दिलचस्प वजह (Madhuri Dixit is Afraid of Horror Films, Yet She Agreed to Do ‘Bhool Bhulaiyaa 3’, Actress Told Interesting Reason for This)

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024

सोनाली सेगलने पाळीव कुत्र्यासोबत केले मेटरनिटी शूट, पाहा फोटो (Sonnalli Seygall Did a Maternity Photoshoot While Flaunting Her Baby Bump in a White Monokini)

'प्यार का पंचनामा' फेम अभिनेत्री सोनाली सेगल सध्या तिच्या गरोदरपणाच्या शेवटच्या टप्प्याचा आनंद घेत आहे.…

November 25, 2024
© Merisaheli