Entertainment

टीवी की पॉप्युलर नागिन अदा ख़ान ने शिमला में मनाया हॉलिडे (TV Actress Adaa Khan’s awesome holiday in Shimla!)

नागिन 2 सीरियल में अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर की चहेती बन चुकी अदा ख़ान ने अपने बर्थडे के ख़ास मौके पर ख़ुद को चार दिन का ट्रैवल गिफ्ट किया. बता दें कि अदा ख़ान का बर्थडे 12 मई को था. अपनी इन छुट्टियों में अदा घूमने गईं और वहां उन्होंने अपनी छुट्टियों का जमकर लुत्फ़ उठाया.

अदा ख़ान पहली बार शिमला घूमने गईं और उन्हें अपनी ये ट्रिप बहुत पसंद आई. अदा ने कहा, “बर्थडे पार्टी पर ढेर सारे पैसे ख़र्च करने की बजाय मैंने घूमने जाने का फैसला किया. शिमला बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है और समर में शिमला घूमने जाने का मज़ा ही कुछ और है. समर में बहुत सारे टूरिस्ट शिमला घूमने जाते हैं इसलिए इस समय शिमला की रौनक और भी बढ़ जाती है.”

अदा ख़ान को घूमना बहुत पसंद है. वो कहती हैं, “जब भी मैं प्रकृति के करीब होती हूं, तो बहुत फ्रेश महसूस करती हूं.”

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

जेठालाल बनकर दिलीप जोशी ने खूब नाम कमाया, लेकिन आज भी उन्हें खलती है इस चीज़ की कमी (Dilip Joshi Earned Lot of Fame by Becoming Jethalal, But Even Today He Misses This Thing)

टीवी के हिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाकर…

May 27, 2023
© Merisaheli