कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच शक्तिशाली तूफान तौकते ने देश के कई हिस्सों में तबाही मचाई है. इस तूफान का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और गुजरात में देखने को मिला है. तौकते तूफान की तबाही का आलम तो यह है कि इससे न सिर्फ मूसलाधार बारिश हुई है, बल्कि तेज़ हवाओं की चपेट में आकर न जाने कितने ही पेड़ टूटकर गिर गए हैं, सड़कें लबालब हो गईं और कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा. इस बीच टीवी की मशहूर एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें दीपिका सिंह तौकते तूफान में गिरे पेड़ों के बीच जमकर डांस करती दिख रही हैं. टूटे हुए पेड़ों के बीच बारिश में भीगकर डांस करती दीपिका की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देख कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया है.
‘दीया और बाती हम’ से घर-घर में शोहरत हासिल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘आप तूफान को शांत नहीं कर सकते हैं, इसलिए कोशिश करना बंद कर दीजिए. आप खुद को शांत करने की कोशिश करें. प्रकृति से प्यार करें और उसके मूड को सहने की कोशिश करें, क्योंकि तूफान एक दिन गुजर जाएगा.’
आगे दीपिका ने लिखा है- ‘ये पेड़ मेरे घर के बाहर गिरा है और इसने किसी को चोट नहीं पहुंचाई है. मैं इसे अपने दरवाज़े से एकदम दूर नहीं कर सकती, लेकिन मैंने और रोहित ने इस पेड़ के साथ कुछ फोटोज़ लेने की कोशिश ज़रूर की है, जिससे हम तौकते तूफान को याद कर सकें.’
तौकते तूफान के बीच बारिश में भीगकर डांस करती दीपिका सिंह की सिर्फ तस्वीरें ही वायरल नहीं हो रही हैं, बल्कि उनका एक वीडियो भी सामने आया है. अपने डांस का वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन लिखा है- ‘बोला था ना कि ज़िंदगी का मतलब ये नहीं है कि आप तूफान के चले जाने का इंतज़ार करें. बारिश में डांस करना सीखें.’
तौकते तूफान से गिरे पेड़ के बीच डांस करती दीपिका की तस्वीरों और वीडियो को देख यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर कहा- अरे उड़ जाएगी इस तूफान में, जबकि एक यूजर ने कहा है कि लोग मर रहे हैं और आप जैसे लोग मस्ती कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स ने दीपिका को ट्रोल करते हुए कहा कि आपको इस तरह के वीडियो को प्रमोट नहीं करना चाहिए.
गौरतलब है कि दीपिका सिंह को सीरियल ‘दीया और बाती हम’ से घर-घर में शोहरत मिली थी. इस सीरियल में उन्होंने संध्या बिंदणी का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. दीपिका की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फालोइंग है. वो अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. दीपिका को डांस का बेहद शौक है, इसलिए वो अपने डांस के वीडियो अक्सर अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. हालांकि तौकते तूफान के बीच बारिश में डांस करती दीपिका की तस्वीरों को जहां कई लोगों ने पसंद किया है तो कई लोगों ने उन्हें ऐसा करने पर जमकर ट्रोल भी किया है.
Embark on this mother-of-all anti-ageing, fitness programmes and watch the fat melt away magically. This…
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…
अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…
एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्या संघात निवड झाली. तो फारच…
लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…