Entertainment

टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही को हुआ कैंसर, बाल्ड लुक शेयर कर दिखाया जीत का जज़्बा, इमोशनल नोट शेयर कर लिखा- आप पर निर्भर करता है आप क्या चुनते हैं, सफर का शिकार (कैंसर) या सफर से बचना (Tv Actress Dolly Sohi Diagnosed With Cervical Cancer, Shares Bald Pic With Emotional Note)

टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबको चौंका दिया. उन्होंने इस पोस्ट के ज़रिए अपने कैंसर से जूझने की जानकारी दी है.

डॉली ने बाल्ड लुक में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफ़ी कॉन्फ़िडेंट लग रही हैं. साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट शेयर किया है.

डॉली ने लिखा है- अपना प्यार और प्रेयर्स भेजने के लिए आप सभी को धन्यवाद. जीवन हाल ही में एक रोलर कोस्टर की तरह रहा है, लेकिन अगर आपके पास इससे लड़ने की ताकत है तो आपकी यात्रा आसान हो जाती है. यह आप पर निर्भर करता है कि आप यात्रा का शिकार (कैंसर) होना चाहते हैं या यात्रा से बचे रहना चाहते हैं.

डॉली ने टाइम्स ग्रुप को दिए इंटरव्यू में अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया- मुझे 6-7 महीने पहले कुछ लक्षण दिखे थे लेकिन मुझे इसके बारे में पता नहीं था और मैंने उन्हें नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब दर्द असहनीय हो गया, तो मैं अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास गई और कुछ परीक्षण करवाए. पहले मुझे बताया गया कि मुझे अपना गर्भाशय निकलवाना होगा, हालांकि आगे के परीक्षणों से पता चला कि मुझे सर्वाइकल कैंसर है, लक्षण थे और फिर कुछ और परीक्षणों के बाद इलाज की पूरी प्रक्रिया शुरू हुई.

डॉली ने हाल ही में टीवी शो परिणीति से कमबैक किया है. एक्ट्रेस ने बताया- मैं अपने अपकमिंग शो झनक की शूटिंग कोलकाता और कश्मीर में पूरी कर चुकी थी. इसके बाद जब मुंबई आईं तो ‘परिणीति’ के लिए ऑफर मिला. मैं ‘झनक’ और ‘परिणीति’ को एक साथ मैनेज कर सकती थी, इसीलिए इसके लिए तैयार हो गई.

डॉली ने कई पॉप्युलर शोज़ किए हैं- भाभी, देवों के देव महादेव, कुमकुम भाग्य, हिटलर दीदी, मेरी आशिक़ी तुमसे ही, कलश, कुसुम, एक था राजा एक थी रानी आदि.

एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके सेलेब फ़्रेंड्स, कलीग्स और फैन्स कमेंट करके उनको हौसला दे रहे हैं. उनके कई दोस्त हैरान हैं कि ये कब कैसे हुआ? लोग कह रहे हैं कि आप बहुत स्ट्रॉन्ग हो और आप निश्चित तौर पर यह जंग जीतोगी.

Geeta Sharma

Recent Posts

10 Money Errors to Escape

In our bid to build our savings, we often end up making foolish mistakes. Raghvendra…

February 13, 2025

कहानी- इंद्रधनुष… (Short Story- Indradhanush…)

सुरभि को सहसा अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ. क्या दुनिया में ऐसा सुलझा हुआ…

February 12, 2025

सुबोध भावे आणि मानसी नाईक यांच्या ‘सकाळ तर होऊ द्या’ चित्रपटाची घोषणा! मध्यप्रदेशात शूटिंगला सुरुवात ( Subodh Bhave And Mansi Naik Starar Sakal Tar Hou De New Film Announcement )

मराठी चित्रपटसृष्टीचा विस्तार दिवसेंदिवस वाढत आहे. विषय, मांडणी आणि शीर्षक यामुळे मराठी चित्रपट जगभरातील प्रेक्षकांना…

February 12, 2025
© Merisaheli