Entertainment

आधी रात को अपने आप ऑन हो गया टीवी, ऐसा लगा जैसे बेड पर कोई आकर बैठ गया, जब रश्मि देसाई के साथ हुआ ये खौफनाक हादसा (TV Automatically Turned on at Midnight, It Felt That Someone Came and Sat on Bed, When This Scary Incident Happened With Rashami Desai)

छोटे पर्दे की पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपने अब तक के करियर में कई पॉपुलर शोज में काम किया है और अपनी दमदार भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस को कई भोजपुरी फिल्मों में भी देखा जा चुका है. अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रहने वाली रश्मि देसाई खुद से जुड़ी बातों को भी बेबाकी से फैन्स के सामने रखती हैं. हाल ही में रश्मि ने अपने साथ घटी दो खौफनाक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार आधी रात उनके कमरे में अपने आप टीवी ऑन हो गया और ऐसा लगा जैसे कि कोई उनके बेड पर आकर बैठा है. आइए जानते हैं…

बेशक, छोटे पर्दे से लेकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तक, अपनी पहचान बनाने के लिए रश्मि ने काफी मेहनत की है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कई मुश्किलों का सामना भी किया है. हाल ही में ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं रश्मि ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अपने साथ हुए दो डरावने किस्से शेयर किए. यह भी पढ़ें: करोड़ों के कर्ज में डूबने के बाद जब रश्मि देसाई की हालत हो गई थी बद से बदतर, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- ‘इससे अच्छा तो मैं मर जाती…’  (When Rashami Desai’s Condition Went From Bad to Worse After Being in Debt of Crores, Actress Expressed Her Pain, Said – ‘It Would Be Better If I Had Died…’)

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में रश्मि देसाई ने बताया कि पिछले साल हरियाणा में एक फाइव स्टार होटल में उनके साथ डरावनी घटना घटी थी. एक्ट्रेस ने कहा कि वो रोजाना रात 10-11 बजे तक सो जाती हैं. उनकी मैनेजर जिन्हें वो दीदी कहती हैं, वो अक्सर सुनिश्चित करती हैं कि एक्ट्रेस समय पर सो जाएं. रात के समय उनके अलावा एक्ट्रेस के कमरे में कोई नहीं आ सकता.

हरियणा में घटी उस घटना को याद करते हुए रश्मि ने बताया कि होटल के उस कमरे में रात को करीब पौने तीन बजे अपने आप टीवी ऑन हो गया, फिर उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि कोई उनके बेड पर आकर बैठा है. इस स्थिति में एक्ट्रेस का डर के मारे बुरा हाल हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने फौरन अपने फोन में बजरंग बाण लगा दिया. इसी दौरान उनके बाथरूम का फ्लश चालू हो गया, जिससे घबरा कर वो अपने मैनेजर के कमरे में भाग कर गईं और वहीं पर रात गुजारी.

इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने साथ घटी एक और घटना का जिक्र किया और बताया कि मुंबई का एक स्टूडियो हॉन्टेड है, जहां पर वो एक बार शूटिंग कर रही थीं. शूटिंग के दौरान सेट पर उनकी मां भी आई थीं. एक्ट्रेस की मानें तो जब शूट पूरा हुआ तो उन्हें उनकी मां नजर नहीं आईं. ऐसे में उन्होंने किसी से पूछा तो उसने कहा कि उनकी मां उधर गई हैं. यह भी पढ़ें: …और जितने भी बेराज़गार लोग हैं, उनसे कहना चाहती हूं, मेरे मां-बाप बनने की कोशिश मत करो, ये मेरी ज़िंदगी है, जियो और जीने दो’, रश्मि देसाई ने वीडियो जारी कर हंस-हंसकर ट्रोल्स की लगाई क्लास (‘And All The Jobless People, Please Live & Let Live’ Rashami Desai Hits Back To Trolls, Watch Video)

शख्स ने जिस जगह की तरफ इशारा किया वो एकदम सुनसान था, जैसे ही अपनी मां को ढूंढते हुए वो वहां पर पहुंची, किसी ने ऊपर से उनके ऊपर काला कपड़ा फेंक दिया. जब एक्ट्रेस ने कपड़ा हटाया तो देखा कि वहां पर कोई नहीं है. रश्मि ने बताया कि अगले दिन उनके शरीर का आधा राइट हिस्सा सूज गया था और उन्हें खुजली हो रही थी. इसके बाद वो अस्पताल गईं और अपना इलाज कराया. एक्ट्रेस की मानें तो वो इन घटनाओं से बुरी तरह से डर गई थीं, जिसके बाद से वो अपने पास नींबू रखने लगीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

नेस्ले इंडियाने आणले किटकॅट प्रोफेशनल स्प्रेड (Nestle India launches KitKat Professional Spread)

पाककृतींच्या निर्मितीला मिळाली एका अभिनव चवीची जोड यापूर्वी बाजारात आणलेल्या आपल्या आऊट-ऑफ-होम प्रकारातील अभिनव उत्पादनांची…

March 12, 2025

अमिताभ बच्चन यांच्यानंतर ‘कौन बनेगा करोडपती’च्या सूत्रसंचालनाची जबाबदारी कोण सांभाळणार? शाहरुख खान की ऐश्वर्या राय बच्चन…? (Will Amitabh Bachchan Quit Kaun Banega Crorepati Will Aishwarya Rai Bachchan Replaced Him Ms Dhoni Shah Rukh Khan Chances)

बॉलीवूडचे महानायक अमिताभ बच्चन यांनी चित्रपटांतून तर प्रेक्षकांच्या मनावर राज्य केलेच आहे. पण, त्याबरोबरच अमिताभ…

March 12, 2025

डायबेटिक रेटिनोपॅथी – लवकरात लवकर निदान होण्याची व जागरुकतेची वाढती गरज (Diabetic Retinopathy – The Growing Need for Early Diagnosis and Awareness)

आजघडीला भारतात १०.१ कोटी लोक डायबेटिस अर्थात मधुमेहाने प्रभावित आहेत. वर्ष २०४५ पर्यंत हा आकडा…

March 12, 2025

Be Healthy All 365 Days

Whatever your age, it’s possible to maintain optimum health by adopting a sensible lifestyle, a…

March 12, 2025
© Merisaheli