टीवी के फेमस कपल करण वीर मेहरा और निधि सेठ अलग हो गए हैं. दोनों की शादी साल 2021 में हुई थी और शादी के सिर्फ़ दो साल बाद ही दोनों का तलाक़ भी हो गया.
दोनों की लव मैरिज थी, लेकिन शादी के चंद महीनों बाद ही दोनों में अनबन होने लगी थी, इसलिए दोनों ने अलग होने का फ़ैसला किया.
निधि ने ईटाइम्स से बातचीत में ख़बर की पुष्टि की है. निधि ने बताया कि उनका तलाक़ तीन महीने पहले ही हो गया था और दोनों एक साल से अलग रह रहे हैं. निधि ने कहा कि किसी भी रिश्ते में रोज़-रोज़ लड़ाई-झगड़े होना सहा नहीं जा सकता. ऐसे में एक साथ रहना संभव नहीं. किसी भी शादी में मानसिक शांति और एक-दूसरे के प्रति रिस्पेक्ट, ईमानदारी और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी ज़रूरी है.
बता दें कि करण की ये दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त देविका से साल 2009 में हुई थी और 2018 में इनका तलाक हो गया था.
वहीं निधि और करण की मुलाक़ात एक ऐड शूट के दौरान साल 2008 में हुई थी. फिर तीन साल बाद ये किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए साथ आए. दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. दोनों ने शादी भी कर ली और अलग भी हो गए.
निधि का कहना है कि किसी भी रिलेशनशिप में आने से पहले बहुत सी चीज़ों के बारे में अच्छी तरह व गहराई से सोचना चाहिए. फ़िलहाल निधि बेंगलुरू में अपने पैरेंट्स के साथ हैं और करण अपने शो बातें कुछ अनकही सी की शूटिंग में व्यस्त हैं. निधि का कहना है कि वो मुंबई को मिस करेंगी और एक्टिंग का बेहतर ऑफर मिला तो वापस मुंबई ज़रूर आएंगी, पर फ़िलहाल वो ब्रेक पर हैं और ये टाइम एंजॉय कर रही हैं. वो इस वक़्त अपने इंटीरियर डिजाइनिंग के करियर पर फोकस कर रही हैं.
निधि ने श्रीमद भागवत महापुराण, क़िस्मत का खेल और मेरे डैड की दुल्हन में काम किया है.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…