टीवी के फेमस कपल करण वीर मेहरा और निधि सेठ अलग हो गए हैं. दोनों की शादी साल 2021 में हुई थी और शादी के सिर्फ़ दो साल बाद ही दोनों का तलाक़ भी हो गया.
दोनों की लव मैरिज थी, लेकिन शादी के चंद महीनों बाद ही दोनों में अनबन होने लगी थी, इसलिए दोनों ने अलग होने का फ़ैसला किया.
निधि ने ईटाइम्स से बातचीत में ख़बर की पुष्टि की है. निधि ने बताया कि उनका तलाक़ तीन महीने पहले ही हो गया था और दोनों एक साल से अलग रह रहे हैं. निधि ने कहा कि किसी भी रिश्ते में रोज़-रोज़ लड़ाई-झगड़े होना सहा नहीं जा सकता. ऐसे में एक साथ रहना संभव नहीं. किसी भी शादी में मानसिक शांति और एक-दूसरे के प्रति रिस्पेक्ट, ईमानदारी और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी ज़रूरी है.
बता दें कि करण की ये दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त देविका से साल 2009 में हुई थी और 2018 में इनका तलाक हो गया था.
वहीं निधि और करण की मुलाक़ात एक ऐड शूट के दौरान साल 2008 में हुई थी. फिर तीन साल बाद ये किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए साथ आए. दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. दोनों ने शादी भी कर ली और अलग भी हो गए.
निधि का कहना है कि किसी भी रिलेशनशिप में आने से पहले बहुत सी चीज़ों के बारे में अच्छी तरह व गहराई से सोचना चाहिए. फ़िलहाल निधि बेंगलुरू में अपने पैरेंट्स के साथ हैं और करण अपने शो बातें कुछ अनकही सी की शूटिंग में व्यस्त हैं. निधि का कहना है कि वो मुंबई को मिस करेंगी और एक्टिंग का बेहतर ऑफर मिला तो वापस मुंबई ज़रूर आएंगी, पर फ़िलहाल वो ब्रेक पर हैं और ये टाइम एंजॉय कर रही हैं. वो इस वक़्त अपने इंटीरियर डिजाइनिंग के करियर पर फोकस कर रही हैं.
निधि ने श्रीमद भागवत महापुराण, क़िस्मत का खेल और मेरे डैड की दुल्हन में काम किया है.
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) बीते 33 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में…
अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मदहोश करने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़…
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' की भाभी नंबर 2 यानी तृप्ति डिमरी नई नेशनल क्रश…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में कीर्ति का रोल निभाकर…
"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और उनके पति फहद (Fahad Ahmad) ने पिछले साल एक बेबी…