बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर्स में शुमार करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्मों के अलावा रियलिटी शोज़ को लेकर लाइमलाइट में रहने वाले करण जौहर 51 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी तक वो सिंगल हैं. हालांकि साल 2017 में वो सरोगेसी की मदद से जुड़वा बच्चों के पिता बन चुके हैं, जिनके नाम यश और रूही है. करण जौहर इंडस्ट्री के एक ऐसे शख्स हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात करने से परहेज नहीं करते हैं. इसी तरह उन्होंने एक बार डेटिंग ऐप पर बार-बार रिजेक्ट होने पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि उन्हें इससे बहुत बुरा लगा.
एक इंटरव्यू में करण जौहर ने अपनी लाइफ से जुड़े इस किस्से का खुलासा करते हुए बताया था कि डेटिंग ऐप पर वो कई बार रिजेक्ट हो गए हैं, जिसे लेकर वो काफी दुखी हुए. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार वो मेंबरशिप लेकर डेटिंग ऐप से जुड़े थे और वहां उन्होंने कई लोगों को टिक किया, लेकिन उन्हें किसी ने रिस्पॉन्स नहीं दिया. यह भी पढ़ें: जब करण जौहर के शो में इन सितारों ने जमकर उड़ाया फिल्म मेकर का मज़ाक, नाम जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप (When These Stars Made fun of Film Maker in Karan Johar’s Show, You will be Surprised to Know The Names)
डेटिंग ऐप पर बार-बार रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने वो इस कदर दुखी हो गए कि उन्होंने उस डेटिंग ऐप को छोड़ना ही बेहतर समझा. करण ने कहा कि हर बार मैंने किसी को टिक किया, लेकिन उन्होंने मुझे टिक बैक नहीं किया और न ही कोई जवाब दिया. फिल्म मेकर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मुझे कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा.
करण ने आगे कहा कि मुझे काफी इंफीरियर महसूस हुआ और मैं काफी उदार भी था, इसलिए बार-बार लोगों को टिक कर रहा था, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. शायद लोगों को लगा होगा कि यह एक फेक अकाउंट है, इसलिए जब बार-बार रिजेक्शन मिलने लगा तो मैंने ऐप को छोड़ना ही बेहतर समझा. यह भी पढ़ें: पहली मुलाकात में जब करण जौहर ने शाहरुख से कहा था ‘अपनी शर्ट का बटन खोलो’, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन (When Karan Johar told Shahrukh Khan, ‘Open the Button of Your Shirt’, This was Actor’s Reaction)
आपको बता दें कि करण जौहर अपने शो कॉफी विद करण के 8वें सीज़न के साथ एक बार फिर से दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार हैं. यह शो 26 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है, नए सीज़न के पहले एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नज़र आ रहे हैं. करण जौहर के इस शो को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दर्शक देख सकेंगे.
‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.…
'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…
सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…
पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…
बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…