TV

शादी के बाद टीवी की ‘गोपी बहू’ की पहली ईद, देवोलीना भट्टाचार्जी को सासू मां से ईदी में मिला यह गिफ्ट (TV’s ‘Gopi Bahu’ Celebrates First Eid after Marriage, Devoleena Bhattacharjee Received This Gift From Her Mother-in-Law)

देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के सितारे इस जश्न में सराबोर नज़र आ रहे हैं. अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली टीवी की ‘गोपी बहू’ देवोलीना भट्टाचार्जी शादी के बाद पहली बार ईद मना रही हैं. शादी के बाद पति के साथ अपने पहले ईद सेलिब्रेशन को लेकर “साथ निभाना साथिया’ फेम देवोलीना भट्टाचार्जी काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस की मानें तो उनकी सास से उन्हें ईदी भी मिल चुकी है. देवोलीना ने ईद सेलिब्रेशन को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू में अपना प्लान शेयर किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पिछले साल ही देवोलीना ने अपने फिटनेस ट्रेनर शहनवाज शेख के साथ कोर्ट मैरिज की थी. हालांकि शादी के बंधन में बंधने से पहले उन्होंने कई साल तक शहनवाज को डेट किया था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, देवोलीना ने अपने ईद सेलिब्रेशन प्लान को शेयर करते हुए कहा कि शहनवाज उनके पति बनने से पहले कई सालों तक उनके दोस्त रहे हैं. यह भी पढ़ें: कम उम्र में ही टीवी की इन एक्ट्रेसेस को निभाने पड़े मां के किरदार, नाम जानकर हैरान हो जाएंगे आप (These TV Actresses Had to Play Mother’s Role at an Early Age, You will be Surprised to Know Their Names)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने कहा कि शादी से पहले भी उन्होंने रोजे के दौरान और ईद सेलिब्रेशन में शहनवाज का साथ दिया है, लेकिन अब शादी के बाद जब दोनों ऑफिशियली साथ हैं तो एक पत्नी के तौर पर वो अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं शादी के बाद अपने पहले ईद सेलिब्रेशन को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. मैं इस बात का भी ध्यान रख रही हूं कि उनके रोजा समाप्त होने के बाद मैं उन्हें उनका फेवरेट फूड परोस सकूं, जो उनकी हेल्थ के लिए भी फायदेमंद हो.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

देवोलीना का कहना है कि उनके पति शहनवाज शेख फिटनेस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए वो अपनी डायट का बहुत ध्यान रखते हैं. ऐसे में उनके लिए हेल्दी और उनकी पसंद का खाना बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रही हूं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि पति शहनवाज ने एक महीने पहले ही ईदी दे दी थी और उनकी सास ने भी ईदी के रूप में एक ड्रेस गिफ्ट की है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने अपने पति की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि मैं बार-बार कह सकती हूं कि मुझे शहनवाज से अच्छा और बेहतर कोई नहीं मिल सकता है. देवोलीना और शहनवाज की लव स्टोरी की बात करें तो फिटनेस ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थी. दोनों ने करीब दो साल से ज्यादा समय तक डेटिंग की और फिर शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: पलक से जुड़ी डेटिंग की खबरों को सुनकर मां श्वेता तिवारी जब हुईं हैरान, बेटी से किया था ऐसा सवाल (When Shweta Tiwari Was Surprised to Hear News of Dating, Asked This Question To Her Daughter Palak)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि देवोलीना और शहनवाज शेख ने गुपचुप तरीके से एक-दूसरे संग शादी रचाई थी. टीवी की गोपी बहू ने 14 दिसंबर 2022 को शहनवाज़ के साथ कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें उनके क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे. देवोलीना की मानें तो शहनवाज और उनकी फैमिली के लोग इसे ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने गुपचुप शादी करने का फैसला किया.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- चलो एक बार फिर से… (Short Story- Chalo Ek Baar Phir Se…)

लकी राजीव “मैंने घर में कह दिया था, वहां शादी नहीं होगी तो कहीं नहीं…

February 7, 2025

आकर्षक केसांसाठी (For Attractive Hairs)

काळेभोर, लांबसडक, घनदाट, मुलायम, चमकदार ही विशेषणं आपल्या केसांसाठीही वापरली जावीत, असं वाटत असेल, तर…

February 7, 2025

छावा सिनेमाच्या यशासाठी विकी कौशलने घेतले औरंगाबाद येथील घृष्णेश्वराचे दर्शन (Vicky Kaushal visits Ghrishneshwar Jyotirling, Seeks blessings of Mahadev, Pics go viral)

विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. चित्रपटाचा अधिकृत ट्रेलर प्रदर्शित झाल्यानंतर प्रेक्षकांमध्ये…

February 7, 2025

लाडक्या मामाच्या लग्नासाठी मालती सज्ज, प्रियांका चोप्रासोबत लेकीनेही काढली मेहंदी (Priyanka Chopra’s princess Malti applies mehendi on her hands,for Mama Siddharth Wedding)

प्रियांका चोप्राचा धाकटा भाऊ सिद्धार्थ चोप्रा लग्न करणार आहे. तो त्याची प्रेयसी नीलम उपाध्याय सोबत…

February 7, 2025

‘गाठ पे ध्‍यान’ अभियानातुन महिलांना स्‍तनाच्या कर्करोग तपासणीसाठी टाटा ट्रस्ट प्रेरित करणार (Tata Trusts to raise awareness about breast cancer among women By Gath Pe Dhyan )

भारतात दर चार मिनिटाला एका महिलेचे स्‍तनाचा कर्करोगासह निदान होत आहे, ज्‍यामुळे कर्करोगामध्‍ये घेतल्‍या जाणाऱ्या…

February 7, 2025

दोन घटस्फोट झाल्यानंतर आमिर खानच्या आयुष्यात नव्या महिलेची एन्ट्री; ५९ व्या वर्षी पुन्हा एकदा प्रेमात…  (What Is The Name Of Third Lady Love Of Aamir Khan After Two Divorce)

दोन घटस्फोट झाल्यानंतर आमिर खानच्या आयुष्यात नव्या महिलेची एन्ट्री झाली असल्याची मोठी माहिती समोर आली…

February 7, 2025
© Merisaheli