Entertainment

अंबानी के ग्रैंड प्री वेडिंग पार्टी से टेंशन में हैं ट्विंकल खन्ना, अपने बच्चों की शादी को लेकर डरी, बोली-  मेरे बच्चे घर से भागकर कर लें शादी (Twinkle Khanna Is In Stress After Ambani’s Pre-Wedding Bash, Wants Her Children To Elope And Get Married)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वाइफ ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) एक्ट्रेस होने के साथ-साथ लेखिका भी हैं और बेहद फनी अंदाज में अपनी बात कहने के लिए मशहूर हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और खुलकर अपने मन की बात लिखती हैं. अब चूंकि पिछले कई दिनों से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant pre wedding bash) के तीन दिनों तक चले प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर छाई हैं, ऐसे में अब ट्विंकल खन्ना ने अपने फनी अंदाज में इस पर रिएक्शन (Twinkle Khanna’s funny reaction on Ambani’s pre wedding bash) दिया है. उनका कहना है कि अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन देखकर वो टेंशन में आ गई हैं.

हाल ही में अपने कॉलम में ट्विंकल ने अनंत-राधिका के 3 दिन तक चले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पर अपनी बहन रिंकी खन्ना से चर्चा की. उन्होंने लिखा कि अंबानी के फंक्शन ने काफी हाई बार सेट कर दिया है. अब कोई भी प्री-वेडिंग पार्टी उसके सामने फीकी ही लगने वाली है. अक्षय कुमार तो देर रात तक जाग भी नहीं सकते और न वो खुद नीता अंबानी (Neeta Ambani) की तरह डांस कर सकती हैं, तो अपने बच्चों का प्री वेडिंग बैश तो वो करेंगी ही नहीं. उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके बच्चे घर से भागकर शादी करें. 

ट्विंकल ने लिखा- “मैं नीता भाभी की तरह डांस नहीं कर सकती. मैंने लास्ट डांस पेंडेमिक के दौरान ‘तम्मा तम्मा लोगे’ पर करने की कोशिश की थी. मुझे लगता है कि भगवान भी मेरा अनकोऑर्डिनेटेड फुटवर्क नहीं देखना चाहते, क्योंकि डांस शुरू करते ही मैं गिर गई थी और मेरे पैर में फ्रैक्चर हो गया था.  मेरे पति तो मुश्किल से ही रात को 10 बजे के बाद जागे रह सकते हैं और 20 लोगों से ज्यादा के लिए डिनर पार्टी होस्ट करने पर ही मैं और मेरे पति बैचेन हो जाते हैं.”

ट्विंकल ने आगे लिखा, “मुझे शादियों में होने वाले ये ताम-झाम बिल्कुल पसंद नहीं हैं. अगर मेरे बच्चे वाकई में मुझे खुश देखना चाहते हैं तो वो एक काम कर सकते हैं और वो ये कि वो घर से भाग सकते हैं. मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं होगी कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी कर ली और मैं पार्टी का आयोजन नहीं कर पाई.”

ट्विंकल खन्ना एक्ट्रेस और लेखिका होने के साथ-साथ दो बच्चों की मां भी हैं. अपनी बेटी नितारा (Nitara) को लेकर ट्विंकल बेहद पजेसिव हैं. उन्होंने अपने कॉलम के आगे लिखा, ‘मैं हमेशा सोचती हूं कि क्या मेरी बेटी शादी के बाद अपना सरनेम बदल लेगी. मैं चाहती हूं कि वह सेफ रहे और खुश रहे. मैं अक्सर समझाती हूं कि बिना डरे अपने अधिकारों के लिए हमेशा आवाज उठाना चाहिए.”

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कविता- अतीत (Poetry- Ateet)

अतीत की ओरकिवाड़मज़बूती से भेड़और विस्मृति की चादर ओढ़मैं तो लगभग सो ही चुकी थीओ…

November 26, 2024

कहानी- इलाज (Short Story- Ilaj)

"विनय, क्या हुआ है मनीषा को? तुमसे लड़ाई हुई है क्या?.. रस्में तो सब हो‌…

November 26, 2024

8 स्किन प्रॉब्लम्स, 25+ होम रेमेडीज़ (8 Skin Problems, 25+ Home Remedies)

बदलती लाइफस्टाइल, बदलते मौसम और हार्मोन्स में बदलाव के चलते अगर आपकी स्किन भी मुंहासे,…

November 26, 2024

अभिनेत्री अनुषा दांडेकरने वाढदिवसाच्या शुभेच्छा देत भूषणवरील प्रेमाची दिली कबुली… (Anusha Dandekar Shared Romantic Video With Bhushan Pradhan On His Birthday)

अभिनेता भूषण प्रधानने नुकताच त्याचा ३८ वा वाढदिवस साजरा केला. यावेळी त्याची जवळची मैत्रिण अनुषा…

November 26, 2024

अभिनेता अक्षय आठरेचा सोशल मीडिया स्टार ते अभिनेता हा प्रवास आहे खास, युवकांसाठी तो ठरतोय आयडॉल (Actor Akshay Aathre journey from social media star to actor is special, he is becoming an idol for the youth)

पुस्तकी ज्ञान घेऊन नोकरी करणे म्हणजेच करिअर असते. याला अपवाद ठरतोय सिडकोत राहणारा मेकॅनिकल इंजिनिअरचे…

November 26, 2024
© Merisaheli