Categories: FILMEntertainment

कोरोना टाइम में मदद न करने को लेकर ट्रोलर ने अक्षय कुमार-ट्विंकल पर साधा निशाना तो ट्विंकल ने ऐसे लगाई क्लास (Twinkle Khanna’s Bombshell Reply to Troll Who accused Akshay And Twinkle Are Not Helping People Enough)

कोरोना पैंडेमिक के दौरान हालांकि बॉलीवुड और टीवी वर्ल्ड के कई स्टार्स लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और हर तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं. इसके बावजूद इस पैंडेमिक के दौरान लोगों की मदद न करने को लेकर अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक को सोशल मीडिया यूज़र्स अक्सर ही निशाने पर लेते रहते हैं. इस बार एक यूज़र ने अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना पर निशाना साधा तो ट्विंकल ने अपने अंदाज़ में उस यूज़र की बोलती बंद कर दी.

दरअसल एक रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर ने ट्वीट करके अक्षय कुमार पर कुछ मदद न करने और मदद का केवल दिखाना करने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा, “ट्विंकल जी, आपके पतिदेव देश के सबसे अमीर कलाकारों में से हैं. चंदा जुटाकर मदद करने का ड्रामा करने की जगह बेहतर होता कि आपका परिवार थोड़ा और दिल बड़ा कर लेता. ये मदद मांगने का नहीं, मदद करने का वक्त है.” जैसे ही उस ऑफिसर ने ये ट्वीट किया, वैसे ही ये वायरल हो गया. लोग उस ऑफिसर के सपोर्ट में कमेंट्स करने लगे और अक्षय कुमार पर जमकर भड़ास निकालने लगे. आखिरकार ट्विंकल खन्ना अक्षय को सपोर्ट करने के लिए आगे आईं और ट्रोलर्स को ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई.

ट्विंकल ने ट्रोलर्स को रिप्लाई करते हुए लिखा, ”हमने महामारी के दौरान 100 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स डोनेट किया है. साथ साथ और भी कई तरीके से लोगों मदद कर रहे हैं. मैं पहले भी कह चुकी हूँ. ज़िम्मेदारी सिर्फ मेरी या आपकी नहीं है, बल्कि सभी की है कि हम मिलकर उन लोगों की किस तरह मदद कर सकते हैं, जिन्हें वाकई में मदद की ज़रूरत है. लेकिन अफसोस कि ऐसे बुरे दौर में भी एक दूसरे का साथ देने की बजाय हम केवल एक दूसरे को नीचा ही दिखाने की कोशिशों में जुटे हैं.” इसके साथ ही ट्विंकल ने सभी से सुरक्षित रहने की अपील भी की.

बता दें कि अक्षय कुमार ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाल ही में गौतम गंभीर की संस्था को एक करोड़ रुपए दिए हैं, जिसके लिए हर किसी ने अक्षय की तारीफ की थी और दूसरे स्टार्स को भी अक्षय से सीखने की सीख दी थी. इसके अलावा पिछले साल भी अक्षय ने कोरोना के लिए बहुत मदद की थी. पिछले साल लॉकडाउन घोषित होने के बाद उन्होंने 25 करोड़ रुपए पीएम केअर फंड में डाले थे. इसके अलावा भी वो लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं.








Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पाय हलवणे हा अपशकुन नाही, हे या आजाराचे लक्षण आहे (Leg Shaking: More Than Just A Habit?)

काही लोकांना पाय हलवण्याची सवय असते हे तुम्ही अनेकदा लक्षात घेतले असेल. कोणाशी तरी बोलत…

April 26, 2024

‘डर्टी पिक्चर’नंतर विद्या बालनला लागले होते धूम्रपानाचे व्यसन; अभिनेत्रीने स्वतः केला खुलासा (Vidya Balan Got Addicted To Smoking After The Dirty Picture)

विद्या बालन ही बॉलिवूडमधील सर्वात प्रतिभावान अभिनेत्रींपैकी एक आहे. विद्याने आपल्या दमदार अभिनयाने नेहमीच प्रेक्षकांचे…

April 26, 2024

पसंती (Short Story: Pasanti)

सुधीर सेवेकरत्याने अभ्यासपूर्वक जाणीवपूर्वक पोलंड देशाची, त्याच्या निवासासाठी, कामासाठी निवड केलीय. त्याला आता काही वर्षे…

April 26, 2024
© Merisaheli