एक वक़्त था जब अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो एक्ट्रेस रतन राजपूत टीवी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम थीं. कमाल की एक्ट्रेस तो वो थीं ही, साथ ही चुलबुली और स्मार्ट भी थीं. लेकिन कुछ शोज़ करने के बाद वो अचानक टीवी से ग़ायब हो गईं. बिग बॉस और स्वयंवर जैसे रिएलिटी शोज़ में भी वो नज़र आई थीं, लेकिन फिर दो दिखीं ही नहीं.
रतन ने इसके बाद ब्लॉगिंग के ज़रिए लोगों और फैन्स से कनेक्ट करना शुरू कर दिया और अपनी लाइफ के बारे में वो अपडेट्स देती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को वृंदावन में स्पॉट किया गया जहां वो परमानंद महाराज की शरण में पहुंचीं. इस मुलाक़ात का रतन का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में रतन अपने मन की शंका महाराज के सामने प्रकट करती हैं जिसका उनको जवाब भी मिलता है. महाराज के सामने भगवा साड़ी में बैठी रतन पूछती हैं- मैं पिछले पांच सालों से आध्यात्मिक यात्रा पर हूं और जब से आध्यात्मिक यात्रा पर हूं अभिनय में रुचि नहीं रही. मैं जानना चाहती हूं कि अध्यात्म और अभिनय में एक ही स्थिति कैसे रखूं?
जवाब में प्रेमानंद महाराज कहते हैं- देखो, जब हमको पता चल जाता है कि नोट नकली हैं तो उठाने में भी प्रियता नहीं रह जाती. आध्यात्म का मतलब है सत्य विषय, जब हम सत्य की ओर चलते हैं तो असत्य में फिर अभिनय करने में रुचि कैसे रह जाएगी? पर अब यहां एक बात देखने की है कि जब मुझे पता है कि यह मुझे सेवा करनी है, यह भगवान की सेवा है तो अब उस अभिनय में मुझे कोई परेशानी नहीं होगी. जैसे मुझे अभिनय करना पड़ता है गुरू का. ये एक नाटक मंच है. न कोई यहां गुरू है न कोई शिष्य. मुझे पता है एक ही परमात्मा सब रूपों में है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C6KhV3XPm8g/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इसके अलावा रतन ने हालिया इंटरव्यू में एक्टिंग छोड़नी की वजह का खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ऑटो इम्यून डिज़ीज़ हुई है जिसके चलते वो लाइट्स बर्दाश्त नहीं कर पातीं और उनको काला चश्मा लगाना पड़ता है. यहां तक कि वो नेचुरल लाइट्स भी टॉलरेट नहीं कर पातीं. इलाज जारी है और थोड़ा फ़र्क़ भी है पर ये बीमारी लाइलाज है, इसलिए पूरी तरह ठीक नहीं हो सकती. बता दें रतन ने इस बीच अपने पिता को भी खो दिया था जिससे वो काफ़ी डिस्टर्ब रहीं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…