Entertainment

‘मैं पिछले पांच सालों से आध्यात्मिक यात्रा पर हूं, अब एक्टिंग में नहीं लगता मन…’ वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची एक्ट्रेस रतन राजपूत, कीं मन की शंकाएं दूर… (‘I Have Been On A Spiritual Journey For The Last 5 Years, Now I Lost Interest In Acting…’ Says Actress Ratan Rajput As She Meets Premanand Maharaj In Vrindavan)

एक वक़्त था जब अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो एक्ट्रेस रतन राजपूत टीवी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम थीं. कमाल की एक्ट्रेस तो वो थीं ही, साथ ही चुलबुली और स्मार्ट भी थीं. लेकिन कुछ शोज़ करने के बाद वो अचानक टीवी से ग़ायब हो गईं. बिग बॉस और स्वयंवर जैसे रिएलिटी शोज़ में भी वो नज़र आई थीं, लेकिन फिर दो दिखीं ही नहीं.

रतन ने इसके बाद ब्लॉगिंग के ज़रिए लोगों और फैन्स से कनेक्ट करना शुरू कर दिया और अपनी लाइफ के बारे में वो अपडेट्स देती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को वृंदावन में स्पॉट किया गया जहां वो परमानंद महाराज की शरण में पहुंचीं. इस मुलाक़ात का रतन का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में रतन अपने मन की शंका महाराज के सामने प्रकट करती हैं जिसका उनको जवाब भी मिलता है. महाराज के सामने भगवा साड़ी में बैठी रतन पूछती हैं- मैं पिछले पांच सालों से आध्यात्मिक यात्रा पर हूं और जब से आध्यात्मिक यात्रा पर हूं अभिनय में रुचि नहीं रही. मैं जानना चाहती हूं कि अध्यात्म और अभिनय में एक ही स्थिति कैसे रखूं?

जवाब में प्रेमानंद महाराज कहते हैं- देखो, जब हमको पता चल जाता है कि नोट नकली हैं तो उठाने में भी प्रियता नहीं रह जाती. आध्यात्म का मतलब है सत्य विषय, जब हम सत्य की ओर चलते हैं तो असत्य में फिर अभिनय करने में रुचि कैसे रह जाएगी? पर अब यहां एक बात देखने की है कि जब मुझे पता है कि यह मुझे सेवा करनी है, यह भगवान की सेवा है तो अब उस अभिनय में मुझे कोई परेशानी नहीं होगी. जैसे मुझे अभिनय करना पड़ता है गुरू का. ये एक नाटक मंच है. न कोई यहां गुरू है न कोई शिष्य. मुझे पता है एक ही परमात्मा सब रूपों में है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C6KhV3XPm8g/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इसके अलावा रतन ने हालिया इंटरव्यू में एक्टिंग छोड़नी की वजह का खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ऑटो इम्यून डिज़ीज़ हुई है जिसके चलते वो लाइट्स बर्दाश्त नहीं कर पातीं और उनको काला चश्मा लगाना पड़ता है. यहां तक कि वो नेचुरल लाइट्स भी टॉलरेट नहीं कर पातीं. इलाज जारी है और थोड़ा फ़र्क़ भी है पर ये बीमारी लाइलाज है, इसलिए पूरी तरह ठीक नहीं हो सकती. बता दें रतन ने इस बीच अपने पिता को भी खो दिया था जिससे वो काफ़ी डिस्टर्ब रहीं.

Geeta Sharma

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli