Entertainment

‘मैं पिछले पांच सालों से आध्यात्मिक यात्रा पर हूं, अब एक्टिंग में नहीं लगता मन…’ वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची एक्ट्रेस रतन राजपूत, कीं मन की शंकाएं दूर… (‘I Have Been On A Spiritual Journey For The Last 5 Years, Now I Lost Interest In Acting…’ Says Actress Ratan Rajput As She Meets Premanand Maharaj In Vrindavan)

एक वक़्त था जब अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो एक्ट्रेस रतन राजपूत टीवी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम थीं. कमाल की एक्ट्रेस तो वो थीं ही, साथ ही चुलबुली और स्मार्ट भी थीं. लेकिन कुछ शोज़ करने के बाद वो अचानक टीवी से ग़ायब हो गईं. बिग बॉस और स्वयंवर जैसे रिएलिटी शोज़ में भी वो नज़र आई थीं, लेकिन फिर दो दिखीं ही नहीं.

रतन ने इसके बाद ब्लॉगिंग के ज़रिए लोगों और फैन्स से कनेक्ट करना शुरू कर दिया और अपनी लाइफ के बारे में वो अपडेट्स देती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को वृंदावन में स्पॉट किया गया जहां वो परमानंद महाराज की शरण में पहुंचीं. इस मुलाक़ात का रतन का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में रतन अपने मन की शंका महाराज के सामने प्रकट करती हैं जिसका उनको जवाब भी मिलता है. महाराज के सामने भगवा साड़ी में बैठी रतन पूछती हैं- मैं पिछले पांच सालों से आध्यात्मिक यात्रा पर हूं और जब से आध्यात्मिक यात्रा पर हूं अभिनय में रुचि नहीं रही. मैं जानना चाहती हूं कि अध्यात्म और अभिनय में एक ही स्थिति कैसे रखूं?

जवाब में प्रेमानंद महाराज कहते हैं- देखो, जब हमको पता चल जाता है कि नोट नकली हैं तो उठाने में भी प्रियता नहीं रह जाती. आध्यात्म का मतलब है सत्य विषय, जब हम सत्य की ओर चलते हैं तो असत्य में फिर अभिनय करने में रुचि कैसे रह जाएगी? पर अब यहां एक बात देखने की है कि जब मुझे पता है कि यह मुझे सेवा करनी है, यह भगवान की सेवा है तो अब उस अभिनय में मुझे कोई परेशानी नहीं होगी. जैसे मुझे अभिनय करना पड़ता है गुरू का. ये एक नाटक मंच है. न कोई यहां गुरू है न कोई शिष्य. मुझे पता है एक ही परमात्मा सब रूपों में है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C6KhV3XPm8g/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इसके अलावा रतन ने हालिया इंटरव्यू में एक्टिंग छोड़नी की वजह का खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ऑटो इम्यून डिज़ीज़ हुई है जिसके चलते वो लाइट्स बर्दाश्त नहीं कर पातीं और उनको काला चश्मा लगाना पड़ता है. यहां तक कि वो नेचुरल लाइट्स भी टॉलरेट नहीं कर पातीं. इलाज जारी है और थोड़ा फ़र्क़ भी है पर ये बीमारी लाइलाज है, इसलिए पूरी तरह ठीक नहीं हो सकती. बता दें रतन ने इस बीच अपने पिता को भी खो दिया था जिससे वो काफ़ी डिस्टर्ब रहीं.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli