Entertainment

सिर मुंडवाकर घूम रही हैं उर्फी जावेद, कपड़ों की बजाय इस बार हेयर स्टाइल से सुर्ख़ियां बटोर रही हैं एक्ट्रेस, वायरल हो रहा है उनका बाल्ड लुक… (Urfi Javed Goes Bald, Picture Goes Viral, Fans React)

उर्फी जावेद को सिर्फ़ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी अच्छी-ख़ासी पहचान मिल चुकी है. उनकी पॉपुलैरिटी की वजह है उनका अजीबोग़रीब फैशन सेंस. अपने अतरंगी कपड़ों से वो हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. करीना कपूर तक ने उनके कॉन्फिडेंस और बोल्डनेस की तारीफ़ की थी, वहीं यूज़र्स उनको ट्रोल करते रहते हैं.

आज उर्फी की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो गंजी दिखाई दे रही हैं. उनका बाल्ड लुक लगाई वायरल हो रहा है. लोग सोच में पड़ गए कि क्या वाक़ई उर्फी ने अपना सिर मुंडवा लिया है या ये कोई हैक है?

फैन्स कमेंट कर रहे हैं जिनमें से कइयों को ये पिक सच लग रही है तो कइयों ने कहा कि ये फ़िल्टर का कमाल है. कुछ लोग कह रहे हैं कि एडिटर ने अच्छा काम नहीं किया, उर्फी के लंबे बाल दिखाई दे रहे हैं. दरअसल ध्यान से जब फोटो को देखेंगे तो उनके लंबे बालों को देखा जा सकता है.

हालांकि उर्फी के फैन्स कह रहे हैं कि इस लुक में भी आप खूबसूरत लग रही हो. वैसे जो भी हो उर्फी को खबरों में बने रहना आता है और वो काफ़ी क्रिएटिव तरीक़ों से अपना लुक डिसाइड करती हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli