बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को लाइमलाइट में रहने का बहुत शौक है. इसलिए हमेशा कुछ अलग हटकर करती है. हाल ही में उर्वशी रौतेला ने कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में शिरकत की. पिंक कलर के गाउन में उवर्शी बेहद खूबसूरत लग रही थी. लेकिन ऑडियंस का ध्यान सबसे ज़्यादा खींचा उनके गोल्डन कलर के क्रोकोडाइल नेकपीस ने. इस यूनीक स्टाइल वाले नेकपीस को देखकर नेटिज़ेंस ने उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
ऑडियंस का अटेंशन पाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा यूनीक आउटफिट का सेलेशन करती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपने फर्स्ट अपीयरेंस की लेटेस्ट फोटोज़ और वीडियोज शेयर किये हैं. कान फेस्टिवल में एक्ट्रेस पिंक कलर का बड़ा-सा गाउन पहने हुए नज़र आई.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्वशी के ओवर द टॉप आउटफिट की जमकर तारीफ़ की. किसी नेटिज़ेंस ने कमेंट बॉक्स में ब्यूटीफुल, फेबुलस, नाइस, परफेक्ट लिखा, तो दूसरे ने फायर वाले इमोजी बनाकर पोस्ट किए.
वहीं दूसरी तरफ़ कुछ नेटीजेंस को उनकी एक्सेसरीज बिलकुल भी पसंद नहीं आई. कैन फेस्टिवल में एक्ट्रेस ने पिंक गाउन के साथ गोल्डन कलर का क्रोकोडाइल नेकपीस और मैचिंग के इयरिंग्स पहने हुए नज़र आई.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…