Entertainment

बॉलीवुड स्टाइल में शादी करना चाहते हैं वरुण और नताशा दलाल? (Varun Dhawan And Natasha Dalal Will Have A Complete Bollywood Style Wedding? Destinations Revealed)

चाहे वे इस बात को स्वीकार करने से भले ही इंकार करते रहें, लेकिन बॉलीवुड के लव बर्ड्स वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी (Wedding) की खबरें खूब सुनने में आ रही है. यह कोई इस बारे में बात कर रहा है. ताजा मिली खबरों के अनुसार, वरुण और नताशा के परिवारवालों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं और जल्द ही वे वेन्यू और डेट की घोषणा कर देंगे. वरुण और नताशा बॉलीवुड स्टाइल में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने एक-दो लोकेशन्स भी पसंद किए हैं.

कपल से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, वरुण धवन रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की तरह ही किसी फॉरेन लोकेशन में बिग फैट डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं. वरुण और नताशा की सहमति के साथ परिवार वालों ने दो डेस्टिनेशन्स- बाली और फुकेत का चुनाव किया है. यह कपल शाही स्टाइल में बीच वेडिंग करने का मन बना रहा है. एक बार लोकेशन फाइनलाइज होने के बाद परिवारवाले शादी की तैयारियों में जुट जाएंगे.  दीपिका और रणवीर सिंह की तरह वरुण व नताशा भी अपनी शादी में गिने-चुने लोगों को इंवाइट करेंगे और उसके बाद मुंबई में  इंडस्ट्री फ्रेंड्स व अन्य रिश्तेदारों के लिए  रिसेप्शन रखेंगे.

काम की बात करें तो वरुण धवन कूली नंबर 1 के रीमेक की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका डायरेक्शन उनके पिता डेविड धवन कर रहे हैं. इस फिल्म में सारा अली खान भी हैं, जिन्होंने हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू की है. आपको बता दें कि हाल की वरुण धवन ने कुछ दिनों पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था.

ये भी पढ़ेंः कार्तिक ने अपनी ‘प्रिंसेज़’ सारा के लिए कैटरीना को कहा ना, जानिए पूरा मामला (Kartik Aaryan AVOIDS Appearance With Katrina Kaif For Rumoured Girlfriend Sara Ali Khan?)

 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli