Entertainment

‘इंग्लिश फिल्म देखते समय इन लोगों की संवेदनशीलता ट्रिगर क्यों नहीं होती’ ‘बवाल’ की आलोचना पर वरुण धवन ने फाइनली तोड़ी चुप्पी, ‘ओपेनहाइमर’ में ‘भगवद गीता’ वाले सीन पर साधा निशाना(Varun Dhawan breaks silence on Bawaal controversy, Takes Dig at Bhagavad Gita Mention In Oppenheimer Sex Scene, Says- Where Does The Criticism Go Then)

वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की की रोमांटिक ड्रामा ‘बवाल’ (Bawaal)ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्टर इस फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. वहीं ‘ बवाल’ में दिखाए गए कुछ सीन को लेकर दर्शकों ने बवाल (Bawaal controversy) भी मचा रखा है, जिस पर अब तक वरुण धवन ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब पहली बार इन आलोचनाओं पर वरुण धवन ने चुप्पी तोडी (Varun Dhawan breaks silence on Bawaal controversy) है और कहा है कि ‘इंग्लिश फिल्म देखते समय आलोचना करनेवाले लोगों की संवेदनशीलता ट्रिगर क्यों नहीं होती.

वरुण धवन ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की, साथ ही ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer Sex Scene) में ‘भगवद गीता’ वाले सीन पर भी निशाना साधा. वरुण ने कहा, “मेरी समझ में नहीं आता कि लोगों की संवेदनशीलता तब कहा चली जाती है जब लोग कोई इंग्लिश फिल्म देखते हैं. वहां सब कुछ करने की इजाजत है. वहां दिखाए गए सीन्स आपको सही लगते हैं. मुझे पता है कि कैसे हाल में ही रिलीज हुई एक शानदार फिल्म में एक ऐसा सीन था, जिसे देखने के बाद दर्शकों का नाराज होना बनता है. इसमें हमारे देश के कल्चर के हिसाब से ये बहुत ही जरूरी चीज थी लेकिन अभी आपको ठीक लगा. उस समय आपकी आलोचनाएं कहां चली जाती हैं.”

वरुण धवन का इशारा इनडायरेक्टली क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के उस सीन की तरफ था जिसमें ओपेनहाइमर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स करने के दौरान कहता है कि अब मैं मृत्यु बन चुका हूं, संसार का विनाशक. वरुण ने कहा, “उन्हें वहां पर सब कुछ करने की इजाजत है, उन्हें लीप्स दिखाना अलाउड है और कई चीजों को बहुत अलग ढंग से दिखाना अलाउड है. ऐसे मामलों में लोगों का क्रिटिसिज्म कहां चला जाता है.”

बता दें कि फिल्म ‘बवाल’ के एक सीन पर लोग बवाल मचा रहे हैं, जिसमें जाह्नवी कपूर कहती हैं कि हर रिश्ता अपनी तरह ऑशविच से गुजरता है. वहीं दूसरे डायलॉग में वह कहती हैं- हम सभी में कहीं न कहीं थोड़ा बहुत हिटलर है, नहीं है क्या? लोगों को हिटलर और ऑशविच के साथ यह कंपैरिजन अच्छा नहीं लगा. इसी सीन को लेकर लोग फिल्म की आलोचना कर रहे हैं.


Pratibha Tiwari

Recent Posts

नाती टिकविण्यासाठी वेळ कसा काढाल? (How Do You Find Time To Maintain A Relationship?)

आजकालच्या जोडप्यांना एकमेकांसाठी वेळ नाही-फुरसत नाही. घर-ऑफिस, पोरंबाळं, त्यांचं संगोपन आणि घरातील रामरगाडा यांच्या कचाट्यात…

April 12, 2024

अभिनेते सयाजी शिंदे यांच्यावर अँजिओप्लास्टी, आता प्रकृती स्थिर (Sayaji Shine Hospitalied, Actor Goes Angioplasty In Satara)

आपल्या खणखणीत अभिनयाने मराठीसह हिंदी चित्रपटसृष्टी गाजवणारे अभिनेते सयाजी शिंदे यांच्यावर अँजिओप्लास्टी करण्यात आली आहे.…

April 12, 2024

घरी आलेल्या पाहुण्यांच्याबाबतीत प्रकर्षाने पाळला जातो हा नियम, खान ब्रदर्सनी सांगितलं सत्य (No One go hungry from Salman Khan’s house, father Salim Khan has made these rules for the kitchen)

सलमान खान आणि त्याचे वडील सलीम खान यांच्या दातृत्वाचे अनेक किस्से बरेचदा ऐकायला मिळतात. भाईजान…

April 12, 2024

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024
© Merisaheli