अभी पिछले दिनों ही खबर आई थी कि वरुण धवन और नताशा दलाल इसी साल शादी के अटूट बंधन में बंध सकते हैं. खबरें थीं कि कोरोना से राहत मिलते ही वरुण अपनी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड नताशा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार ये कपल इसी महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहा है और दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
खबरों के अनुसार वरुण और नताशा की शादी का वेन्यू भी डिसाइड हो गया है. कपल अलीबाग में शादी करने वाले हैं और दोनों ने हाल ही में होटल बुकिंग और शादी की दूसरी तैयारियों के लिए अलीबाग विजिट किया. रिपोर्ट के अनुसार वरुण-नताशा की शादी एक शानदार पंजाबी वेडिंग होगी और शादी के लिए फैमिली ने एक फाइव स्टार होटल बुक किया है. दोनों फैमिली ने गेस्ट लिस्ट भी फाइनल कर ली है और कोविड को देखते हुए शादी में महज 200 खास गेस्ट को ही इनवाइट किया गया है.
हालांकि वरुण ने शुरुआत में चाइल्डहुड फ्रेंड नताशा के साथ अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी ही बनाये रखी थी, लेकिन 2018 में उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था. इसके बाद से वरुण इंटरव्यू में खुलकर अपने रिश्ते और शादी के बारे में बोलते थे. एक इंटरव्यू में वरुण ने बताया था कि उनकी फैमिलीज़ ने दो साल पहले ही शादी की तैयारियां शुरू कर दी थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा था कि सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल या जितनी जल्दी हो सके, हम शादी कर लेंगे. पिछले साल ये भी खबर आई थी कि वरुण और नताशा इस साल थाईलैंड में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे, लेकिन कोरोना के कारण शादी के प्लान को टाल दिया गया था.
बता दें कि पिछले साल नवंबर में नताशा दलाल ने पहली बार करवा चौथ का व्रत रखकर सभी को चौंका दिया था. वे लाल जोड़े में सुनीता कपूर के घर होने वाले करवा चौथ सेलिब्रेशन में पहुंची थीं.
पिछले काफी समय से ऐसी भी खबरें थीं कि वरुण और नताशा ने सीक्रेटली सगाई भी कर ली है. करीना कपूर खान ने भी एक चैट के दौरान वरुण धवन की सगाई को लेकर खुलासा किया था. करीना ने नताशा दलाल को वरुण की ‘मंगेतर’ कहकर बुलाया था. इस चैट में वरुण ने यह भी खुलासा किया था कि वो और नताशा लिव-इन रिलेशनशिप में रहना पसंद करते हैं, लेकिन उनका परिवार उन्हें शादी करते देखना चाहता है.
“आमच्या घराण्यात महिलांचं साम्राज्य आहे. माझ्या सर्व बहिणींना कन्यारत्ने झाली आहेत. त्यामुळे मासिक पाळी अथवा…
श्वेता तिवारी की ख़ूबसूरती पर हर कोई फ़िदा है और अक्सर लोग उनके यंग लुक…
"… निष्ठा, यह हमारा स्कूल का आख़िरी साल है. ये दिन लौट कर नहीं आएंगे.…
आज की तारीख़ में हर जगह फ़िल्म एनिमल की ही चर्चा हो रही है. फ़िल्म…
अॅनिमल हा चित्रपट सध्या अनेक गोष्टींमुळे चर्चेत आहे. रणबीर कपूरपासून बॉबी देओलच्या अभिनयापर्यंत, तसेच तृप्ती…
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे रेड…